Team India Head Coach : क्या गौतम गंभीर के हेड कोच बनने पर लग चुकी है मुहर? अटकलों के बीच दिग्गज ने तोड़ी चुप्पी
Advertisement
trendingNow12275243

Team India Head Coach : क्या गौतम गंभीर के हेड कोच बनने पर लग चुकी है मुहर? अटकलों के बीच दिग्गज ने तोड़ी चुप्पी

टीम इंडिया के नए हेड कोच बनने को लेकर गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे है. रिपोर्ट्स की मानें तो गंभीर ही राहुल द्रविड़ के  बाद टीम इंडिया के अगले हेड कोच बनने वाले हैं. इन अटकलों के बीच इस दिग्गज ने बड़ा बयान दिया है.

Team India Head Coach : क्या गौतम गंभीर के हेड कोच बनने पर लग चुकी है मुहर? अटकलों के बीच दिग्गज ने तोड़ी चुप्पी

Gautam Gambhir Statement : टीम इंडिया के नए हेड कोच बनने को लेकर गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे है. रिपोर्ट्स की मानें तो गंभीर ही राहुल द्रविड़ के  बाद टीम इंडिया के अगले हेड कोच बनने वाले हैं. इन अटकलों के बीच इस दिग्गज ने बड़ा बयान दिया है. गौतम गंभीर ने कहा कि वह नेशनल टीम को कोचिंग देना पसंद करेंगे. गंभीर ने हाल में कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरा इंडियन प्रीमियर लीग खिताब दिलाया और उन्हें राहुल द्रविड़ के बाद नए हेड कोच के रूप में देखा जा रहा है. द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो रहा है. 

BCCI ने मंगाए थे आवेदन

भारतीय टीम के हेड कोच के पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 मई थी. लेकिन अभी तक स्पष्ट नहीं है कि गंभीर ने इसके लिए आवेदन भरा है या नहीं. अबुधाबी में एक कार्यक्रम के दौरान गंभीर ने कहा, 'मैं भारतीय टीम को कोचिंग देना पसंद करूंगा. अपनी नेशनल टीम को कोचिंग देने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है. आप 140 करोड़ भारतीयों और दुनिया भर के लोगों का प्रतिनिधित्व करोगे.' 

गंभीर ने कही ये बड़ी बात 

इस हफ्ते के शुरु में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने हेड कोच की भूमिका के लिए गंभीर का समर्थन करते हुए कहा था कि वह अच्छे उम्मीदवार हैं. गंभीर अबुधाबी के मेडोर अस्पताल में छात्रों को संबोधित कर रहे थे. तभी एक ने उनसे भारतीय क्रिकेट टीम को कोचिंग देने और अपने अनुभव से वर्ल्ड कप जीतने में मदद करने के बारे में पूछा तो गंभीर ने जवाब दिया, 'मैंने अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं दिया है. हालांकि, बहुत लोगों ने मुझसे इसके बारे पूछा है. लेकिन अब मुझे आपको जवाब देना होगा.' इस दिग्गज ने कहा, 'भारत को वर्ल्ड कप जीतने में 140 करोड़ भारतीय मदद करेंगे. अगर हर कोई हमारे लिए दुआ करना शुरू कर दे तथा हम उनका प्रतिनिधित्व करना और खेलना शुरू कर दें तो भारत वर्ल्ड कप जीत जायेगा. सबसे महत्वपूर्ण बात निर्भिक होना है.' 

KKR के चैंपियन बनने को लेकर भी बोले

गौतम गंभीर संयुक्त अरब अमीरात की निजी यात्रा पर थे और उन्होंने मेडोर अस्पताल में खेल चिकित्सा विभाग का दौरा किया. इसमें 2007 वर्ल्ड टी20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के प्रमुख सदस्य रहे गंभीर की कोलकाता नाइट राइडर्स को हाल में सफलता दिलाने के लिए तारीफ की गई. गंभीर ने कहा, 'एक खुशगवार ड्रेसिंग रूम ही सुरक्षित ड्रेसिंग रूम होता है. एक खुशगवार ड्रेसिंग रूम ट्राफी जीतने वाले ड्रेसिंग रूम में बदल जाता है. केकेआर में मैंने सिर्फ इसी मंत्र का पालन किया. भगवान की कृपा से यह वास्तव में कारगर रहा.'

Trending news