ODI World Cup जीतने के लिए इस दिग्गज ने टीम इंडिया को दी तगड़ी सलाह, करना होगा ये काम
Indian Cricket Team: भारतीय टीम ने साल 2013 से एक भी ICC ट्रॉफी नहीं जीती है. अब श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगाकारा ने टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप जीतने के लिए तगड़ी सलाह दी है.
Kumar Sangakkara On Indian Cricket Team: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारतीय टीम कर रही है. टीम इंडिया ने अब तक दो बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है, लेकिन पिछले 8 साल से टीम इंडिया कोई ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. अब इस पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा ने भारतीय प्लेयर्स को तगड़ी सलाह दी है और उन्हें ज्यादा ODI क्रिकेट खेलने को कहा है. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
'बदल गया है क्रिकेट'
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का मानना है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे विदेशी देशों ने उपमहाद्वीप की टीमों की तुलना में स्पिन को बेहतर तरीके से खेलना सीखा है, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में क्रिकेट में काफी बदलाव आया है. संगकारा ने स्टार स्पोर्ट्स शो में कहा, 'मुझे लगता है कि 2011 के बाद से क्रिकेट काफी बदल गया है, उन दिनों में मैं कहूंगा कि एशियाई परिस्थितियों में, यह उपमहाद्वीप के खिलाड़ियों की बात होती थी. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में मुझे लगता है कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड ने स्पिन को खेलने की तुलना में बहुत बेहतर सीखा है.'
IPL में की मदद
कुमार संगाकारा ने आगे कहा, 'आप बहुत सारे रिवर्स स्वीप, पैडल शॉट और स्वीप देखते हैं, ये सभी नए स्ट्रोक अपने पैरों का उपयोग करके खेला जाता है. मुझे लगता है कि उपमहाद्वीप में क्रिकेट को देखने के हमारे तरीके में क्रांति आई है. आईपीएल ने एक्सपोजर के इस मामले में भी बहुत मदद की है.'
भारतीय टीम को दी ये सलाह
कुमार संगकारा ने कहा, 'यह वनडे वर्ल्ड कप का साल है. आपके खिलाड़ियों का प्रमुख ध्यान इस पर होना चाहिए और उन्हें काफी वनडे क्रिकेट खेलनी चाहिए. बाकी स्क्वाड में खिलाड़ियों को रोटेट करने में परेशानी नहीं है.' अभी टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 10 जनवरी से वनडे सीरीज खेलनी है.
(इनपुट: आईएएनएस)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं