Asian Games Day 14 Live Updates: शतरंज में पुरुष-महिला टीमों की हुई चांदी, भारत के कुल मेडल हुए 107

शिवम उपाध्याय Sat, 07 Oct 2023-4:20 pm,

Asian Games Hangzhou Day 14 LIVE Updates: भारत ने एशियन गेम्स 2023 में 105 मेडल जीत लिए हैं. यह मुकाम भारत ने इस टूर्नामेंट के 14वें दिन पूरा किया. विमेंस कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को फाइनल में हराकर भारत को 100वां मेडल दिलाया. टीम इंडिया को अब तक 28 गोल्ड, 36 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मिल चुके हैं.

Asian Games Hangzhou Day 14 LIVE Updates: भारत ने एशियन गेम्स 2023 में 105 मेडल जीत लिए हैं. यह मुकाम भारत ने इस टूर्नामेंट के 14वें दिन पूरा किया. विमेंस कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को फाइनल में हराकर भारत को 100वां मेडल दिलाया. टीम इंडिया को अब तक 28 गोल्ड, 36 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मिल चुके हैं.

नवीनतम अद्यतन

  • पुरुष-महिला शतरंज टीमों ने जीता सिल्वर मेडल  

    लगातार सोना जीतने के बाद अब भारत को दो सिल्वर मेडल मिले हैं. शतरंज में भारत की पुरुष और महिला टीमों ने मेडल जीते हैं. पहले महिला टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इसके बाद पुरुष टीम ने भी सिल्वर जीता. इसके साथ ही एशियन गेम्स 2023 में भारत के अब तक 107 मेडल जीत चुके हैं.

  • दीपक पूनिया ने जीता सिल्वर 

    एशियन गेम्स के 14वें दिन भारत के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. रेसलिंग में दीपक पूनिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही भारत के कुल 105 मेडल हो चुके हैं.

  • इस बार 100 पर, भारत के मेडल पहुंचे 104

    टीम इंडिया को भारतीय समयानुसार दोपहर को बैक टू बैक तीन गोल्ड मेडल मिले हैं. पहले बैडमिंटन में, इसके बाद पुरुष क्रिकेट टीम ने गोल्ड जीता और फिर पुरुष कब्बडी टीम ने गोल जीत इतिहास रचा. टीम के अब तक कुल मेडल 104 हो चुके हैं.

  • पुरुष क्रिकेट में भारत ने जीता सोना 

    अफगानिस्तान और भारत के बीच चल रहे गोल्ड मेडल मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर ली है. बारिश के चलते मुकाबला रोक दिया गया था. इसके बाद भारत की इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतर रैंकिंग के चलते इस गेम में टीम को विजेता घोषित किया गया.

  • भारत के खाते में एक और गोल्ड

    भारत ने एक और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. चिराग-सात्विक की जोड़ी ने बैडमिंटन में यह मेडल जीता है. उन्होंने साऊथ कोरिया की जोड़ी को दो सीधे सेटों में मात दी.

  • बारिश की वजह से रुका मुकाबला

    बारिश की वजह से भारत और अगानिस्तान के बीच चल रहा गोल्ड मेडल मैच फिलहाल रोक दिया गया है. अफगानिस्तान ने 18.2 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 112 रन बनाए हैं.

  • पुरुष कब्बडी गोल्ड मेडल मैच में भारत ने बनाई बढ़त

    भारत की पुरुष कबड्डी टीम फाइनल मैच खेल रही है. इस गोल्ड मेडल मैच में टीम इंडिया ने फर्स्ट हाफ के बाद 17-13 की बढ़त बना ली है.

  • 15 ओवर के बाद अफगान टीम का स्कोर

    अफगानिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. 14 ओवर के बाद टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 80 रन है. क्रीज पर शाहिदुल्लाह कमाल(36) और गुलबदीन नायब(9) मौजूद हैं.

  • 5 ओवर के बाद अफगान टीम का स्कोर

    अफगानिस्तान ने 5 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए हैं. वाशिंगटन सुंदर ने एक ओवर में 3 रन दिए हैं. साई किशोर ने भी एक ओवर में 3 रन दिए हैं. अर्शदीप सिंह, शिवम् दुबे को 1-1 विकेट मिला है.

  • दोनों टीमों की प्लेइंग-11 

    अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): जुबैद अकबरी, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, शाहिदुल्लाह कमाल, अफसर जजई, करीम जनत, गुलबदीन नायब (कप्तान), शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, फरीद अहमद मलिक, जहीर खान.

    भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अर्शदीप सिंह.

  • IND-AFG टॉस अपडेट

    भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. अफगान टीम इस खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.

  • भारत का एक और मेडल पक्का 

    रेसलर दीपक पूनिया ने रेसलिंग में दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली. इसके साथ ही भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है. पूनिया ने उज्बेकिस्तान के रेसलर को सेमीफाइनल में 4-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है.

  • दीपक पूनिया की सेमीफाइनल में एंट्री

    भारतीय रेसलर दीपक पूनिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने जापान के रेसलर पर 7-3 से जीत दर्ज की. यश ने भी अपनी केटेगरी जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link