CSK vs PBKS: पंजाब को IPL 2024 में मिली चौथी जीत, चेन्नई की पांचवीं हार, हरप्रीत और राहुल चाहर का कमाल
Chennai Super Kings vs Punjab Kings: आईपीएल 2024 के 49वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को पंजाब किंग्स ने 7 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया.
IPL 2024 CSK vs PBKS : आईपीएल 2024 के 49वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को हार मिली है. उसे पंजाब किंग्स ने 7 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. चेन्नई का सीजन में यह 10वां मैच था. उसे पांचवीं हार का सामना करना पड़ा. अब उसके 10 मैचों में 10 पॉइंट्स हैं. चेन्नई को पांच जीत मिली है. इस हार के बावजूद वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर बरकरार है. हालांकि, चेन्नई के नेट रनरेट में गिरावट आई है. यह घटकर अब +0.63 हो गया है. दूसरी ओर, जीत के बाद पंजाब किंग्स के खाते में अब कुल 8 पॉइंट्स हैं. 10 मैचों में उसे चौथी जीत मिली है. टीम को 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गया है. उसका नेट रनरेट भी पहले से सुधरा है और उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा हैं.
पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम ने 17.5 ओवर में 3 विकेट पर 163 रन बनाकर मैच को जीत लिया. उसके लिए जॉनी बेयरस्टो 46 और राइली रूसो ने 43 रन बनाए. सैम करन 26 और शशांक सिंह 25 रन बनाकर नॉटआउट रहे. प्रभसिमरन सिंह ने 13 रन बनाए. इससे पहले चेन्नई के लिए उसके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 62 और अजिंक्य रहाणे ने 29 रन की पारी खेली. पंजाब के लिए उसके स्पिन गेंदबाजों ने कमाल कर दिया. हरप्रीत बराड़ ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं, राहुल चाहर ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इनदोनों गेंदबाजों ने ही टीम की जीत की नींव रखी.
नवीनतम अद्यतन
CSK vs PBKS: पंजाब की शानदार जीत
पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल 2024 में चौथी जीत हासिल की है. उसने 163 रन के टारगेट को 17.5 ओवर में हासिल कर लिया. कप्तान सैम करन और शशांक सिंह ने मिलकर मैच को समाप्त कर दिया. चेन्नई को पांचवीं हार मिली है. दोनों टीमें अब 5 मई को धर्शशाला में आमने-सामने होंगी.
CSK vs PBKS Live Score Updates: पंजाब को 5 ओवर में चाहिए 28 रन
पंजाब किंग्स ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 135 रन बना लिए हैं. कप्तान सैम करन के दम पर शशांक सिंह क्रीज पर हैं. करन ने 8 गेंद पर 16 और शशांक 20 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद हैं. उसे जीत के लिए 5 ओवर में 28 रन चाहिए.
TATA IPL 2024 Live: शार्दुल ठाकुर को मिला विकेट
शार्दुल ठाकुर ने चेन्नई सुपरकिंग्स को तीसरी सफलता दिलाई. उन्होंने 12वें ओवर में राइली रूसो को फुलटॉस पर क्लीन बोल्ड कर दिया. रूसो ने 23 गेंद पर 43 रन बनाए. पंजाब ने 12 ओवर में 3 विकेट पर 113 रन बना लिए हैं. शशांक सिंह और कप्तान सैम करन क्रीज पर हैं.
CSK vs PBKS Live Score Updates: पंजाब को लगा दूसरा झटका
पंजाब किंग्स को दूसरा झटका जॉनी बेयरस्टो के रूप में लगा. 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें शिवम दुबे ने आउट कर दिया. महेंद्र सिंह धोनी ने विकेट के पीछे उनका कैच कैच लिया. बेयरस्टो ने 30 गेंद पर 46 रन बनाए. पंजाब ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 96 रन बना लिए हैं. राइली रूसो 19 गेंद पर 35 और शशांक सिंह 1 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद हैं.
CSK vs PBKS Live Score: पंजाब का स्कोर 5 ओवर में 39/1
पंजाब किंग्स की पारी के 5 ओवर समाप्त हो गए हैं. उसने 1 विकेट पर 39 रन बना लिए हैं. राइली रूसो 8 गेंद पर 17 और जॉनी बेयरस्टो 12 गेंद पर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को पहला झटका प्रभसिमरन सिंह के रूप में लगा. वह 10 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हुए. रिचर्ड ग्लीसन की गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ ने उनका कैच लिया. ग्लीसन ने अपने आईपीएल करियर में पहला विकेट लिया.
TATA IPL 2024 Live: चेन्नई ने बनाए 162 रन
चेन्नई सुपरकिंग्स ने पंजाब किंग्स को 163 रन का टारगेट दिया है. उसने 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए. उसके लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 48 गेंद पर 62 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे ने 24 गेंद पर 29 रन की पारी खेली. समीर रिजवी ने 23 गेंद पर 21 और मोईन अली ने 9 गेंद पर 15 रन की पारी खेली. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 11 गेंद पर 14 रन बनाए. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. शिवम दुबे खाता नहीं खोल सके और रवींद्र जडेजा ने 2 रन बनाए. पंजाब के लिए हरप्रीत बराड़ और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट लिए. कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह को 1-1 सफलता मिली.
CSK vs PBKS Live Score: समीर रिजवी हुए फेल
समीर रिजवी का बल्ला इस मैच में नहीं चला. उन्हें बहुत जल्दी मौका मिल गया. वह इसका फायदा नहीं उठा पाए. समीर स्पिन गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए. उन्होंने 23 गेंद पर 21 रन बनाए. समीर को कगिसो रबाडा ने हर्षल पटेल के हाथों कैच कराया. चेन्नई ने 16 ओवर में 4 विकेट पर 111 रन बना लिए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 45 और मोईन अली 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
CSK vs PBKS Live Score Updates: चेन्नई के गिरे तीन विकेट
चेन्नई सुपरकिंग्स को नौवें ओवर में दोहरा झटका लगा. हरप्रीत बराड़ ने लगातार दो विकेट लिए. उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर अजिंक्य रहाणे को राइली रूसो के हाथों कैच कराया. रहाणे ने 24 गेंद पर 29 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके लगाए. तीसरी गेंद पर बराड़ ने शिवम दुबे को एलबीडब्ल्यू कर दिया. दुबे खाता नहीं खोल पाए. टीम को तीसरा झटका रवींद्र जडेजा के रूप में लगा. वह 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए. उन्हें राहुल चाहर ने एलबीडब्ल्यू कर दिया. जडेजा ने 4 गेंद पर 2 रन बनाए. चेन्नई ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 71 रन बनाए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 33 और समीर रिजवी 1 रन बनाकर नाबाद हैं.
CSK vs PBKS Live: चेन्नई का स्कोर 60/0
चेन्नई सुपरकिंग्स ने धीमी शुरुआत के बाद रफ्तार पकड़ ली है. उसने 7 ओवर में बिना किसी नुकसान के 60 रन बना लिए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 23 गेंद पर 28 और अजिंक्य रहाणे 19 गेंद पर 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. पंजाब को मैच में पहले विकेट की तलाश है.
CSK vs PBKS Live: चेन्नई की पारी शुरू
चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी पंजाब किंग्स के खिलाफ शुरू हो गई है. टीम ने 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 11 और अजिंक्य रहाणे 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं. पंजाब के लिए पहला ओवर कगिसो रबाडा और दूसरा ओवर अर्शदीप सिंह ने किया.
IPL 2024 CSK vs PBKS Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, सम करन (कप्तान), राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
चेन्नई सुपरकिंग्स: अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरेल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रिचर्ड ग्लीसन, मुस्तफिजुर रहमान.
TATA IPL 2024 Live: पंजाब ने जीता टॉस
पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ टॉस जीत लिया है. पंजाब के कप्तान सैम करन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. उन्होंने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं, चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया कि तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे और मथीशा पथिराना इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. शार्दुल ठाकुर और रिचर्ड ग्लीसन को मौका मिला है. ग्लीसन चेन्नई के लिए डेब्यू कर रहे हैं.