U19 World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया बना विश्वविजेता, U-19 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की शर्मनाक हार

U19 World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत लिया है. रविवार को बेनोनी में खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रनों से शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 254 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन टीम इंडिया 174 रनों पर ही सिमट गई. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 47 रन आदर्श सिंह और 41 रन मुरुगन ने बनाए. यह पहली बार है जब अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने शिकस्त दी. इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया दो बार (2012 और 2018) भिड़ चुके हैं और दोनों ही बार टीम इंडिया को जीत मिली थी.

India vs Australia, U19 World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत लिया है. रविवार को बेनोनी में खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रनों से शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 254 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन टीम इंडिया 174 रनों पर ही सिमट गई. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 47 रन आदर्श सिंह और 41 रन मुरुगन ने बनाए. यह पहली बार है जब अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने शिकस्त दी. इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया दो बार (2012 और 2018) भिड़ चुके हैं और दोनों ही बार टीम इंडिया को जीत मिली थी. 


भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के तत्कालीन हेड कोच थे. भारतीय टीम ने पहले सेमीफाइनल में मेजबान साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया है. 


प्लेइंग XI


ऑस्ट्रेलिया U19: हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, चार्ली एंडरसन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर.


भारत U19: आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे.

नवीनतम अद्यतन

  • टीम इंडिया की शर्मनाक हार

    अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से शिकस्त देकर विश्व कप अपने नाम कर लिया है.

  • भारत के 9 विकेट गिरे

    टीम इंडिया के अब तक 9 विकेट गिर चुके हैं. शानदार बैटिंग कर रहे मुरुगन 41 रन बनाकर आउट हुए.

  • टीम इंडिया के गिरे 8 विकेट

    अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया का सपना टूटता नजर आ रहा है. अब तक भारत के 8 विकेट गिर चुके हैं. फिलहाल मुरुगन और तिवारी क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 167 रन बना लिए हैं.

  • टीम इंडिया का छठा विकेट गिरा

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ UC-19 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया का हालत खस्ता नजर आ रही है. उसके 6 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके हैं और स्कोर बोर्ड पर महज 95 रन हैं.

  • टीम इंडिया को लगा पांचवां झटका

    भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने की राह मुश्किल होती जा रही है. भारत का पांचवां विकेट गिर चुका है.प्रियांशु मौलिया 9 रन बनाकर आउट हुए 

  • भारत को लगा चौथा झटका

    टीम इंडिया बैकफुट पर आ गई है. महज 68 रन पर उसके 4 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके हैं. कप्तान उदय शरण के बाद अब सचिन दास भी आउट हो गए.

     

  • भारत को लगा दूसरा झटका

    UC-19 वर्ल्ड कप जीतने की राह पर टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिर गया है. टीम इंडिया 15 ओवर में 52 रन बना चुकी है. लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत बेहद धीमी रही.

  • भारत को लगा पहला झटका

    अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की शुरुआत धीमी रही है. महज 3 रन पर उसका पहला विकेट गिर गया. अर्शिन कुलकर्णी 3 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए

  • ऑस्ट्रेलिया की पारी सिमटी

    ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 253 रन बनाए. यानी टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के लिए 254 रन बनाने होंगे. 

  • ऑस्ट्रेलिया ने खोया छठा विकेट

    ऑस्ट्रेलिया अब मैच में बैकफुट पर आ गया है. उसके 187 रन पर 6 विकेट गिर चुके हैं. 

  • ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट गिरे

    U-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने 5वां विकेट गंवा दिया. 55 रन बनाने वाले हरजस सिंह को सौमी कुमार पांडे ने LBW आउट किया. अब ऑस्ट्रेलिया ने 38 ओवर तक 182 बन बना लिए हैं.

  • ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका

    अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम का चौथा विकेट गिर चुका है. रयान हिक्स 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं. मैच पर टीम इंडिया की अच्छी पकड़ बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 165 रन है.

  • 27 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 130 रन बना लिए हैं.क्रीज पर हरजस सिंह और रयान हिक्स डटे हुए हैं.

  • 21 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 94/2

    21 ओवर का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट गंवाकर 94 रन बनाए हैं. हैरी डिक्सन (39 रन) और हरजस सिंह (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए राज लिम्बानी और नमन तिवारी ने 1-1 विकेट हासिल किए हैं.

  • 18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 74/1

    18 ओवर का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट गंवाकर 74 रन बनाए हैं. हैरी डिक्सन (30 रन) और ह्यू वेबगेन (37 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए राज लिम्बानी ने 1 विकेट हासिल किया है.

  • 17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 72/1

    17 ओवर का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट गंवाकर 72 रन बनाए हैं. हैरी डिक्सन (29 रन) और ह्यू वेबगेन (36 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए राज लिम्बानी ने 1 विकेट हासिल किया है.

  • 9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 42/1

    9 ओवर का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट गंवाकर 42 रन बनाए हैं. हैरी डिक्सन (21 रन) और ह्यू वेबगेन (15 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए राज लिम्बानी ने 1 विकेट हासिल किया है.

  • 3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19/1

    3 ओवर का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट गंवाकर 19 रन बनाए हैं. हैरी डिक्सन (15 रन) और ह्यू वेबगेन (3 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए राज लिम्बानी ने 1 विकेट हासिल किया है.

  • प्लेइंग XI

    ऑस्ट्रेलिया U19: हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, चार्ली एंडरसन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर.

    भारत U19: आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे.

  • ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

    ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और टीम इंडिया को गेंदबाजी सौंपी है. 

     

  • भारत के पास बदला लेने का मौका 

    पिछले साल 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली सीनियर टीम को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में रूला दिया था, जिससे उदय सहारन की अगुवाई वाली टीम ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम को हराकर खिताब जीतते हुए बदला लेना चाहेगी. कप्तान सहारन ने हाल में कहा था, ‘फाइनल में सामने ऑस्ट्रेलिया हो या पाकिस्तान, फर्क नहीं पड़ता. हम विरोधी टीम पर फोकस नहीं कर रहे और अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं. हमने मैच दर मैच रणनीति बनाई है और हर मैच को संजीदगी से ले रहे हैं.’

  • टीमें इस प्रकार हैं:

    भारत: उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धास, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरावली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौम्य कुमार पांडे (उप कप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी.

    ऑस्ट्रेलिया: ह्यू वेबगेन (कप्तान), लाचलान ऐटकेन, चार्ली एंडरसन, हरकीरत बाजवा, महली बियर्डमैन, टॉम कैम्पबेल, हैरी डिक्सन, रेयान हिक्स (विकेटकीपर), सैम कोनस्टास, राफेल मैकमिलन, ऐडन ओकोनोर, हरजस सिंह, टॉम स्ट्रेकर, कैलम विडलर और ओली पीक.  

  • ऑस्ट्रेलिया पर भारत का पलड़ा भारी

    ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर भारत का पलड़ा भारी है. भारतीय टीम के पास कप्तान उदय सहारन, मुशीर खान, सचिन धास और सौम्य पांडेय जैसे धाकड़ क्रिकेटर्स हैं. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर भारतीय कप्तान उदय सहारन का नाम काबिज है. उदय सहारन ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के 6  मैचों में 64.83 की औसत से 389 रन बनाए हैं. मुशीर खान अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज है. मुशीर खान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के 6  मैचों में 67.60 की बेहतरीन औसत से 338 रन बनाए हैं. मुशीर खान का स्ट्राइक रेट इस दौरान 101.20 का रहा है. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में मुशीर खान 29 चौके और 8 छक्के जड़ चुके हैं. 18 साल के मुशीर खान अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा दो शतक जड़ चुके हैं. 

  • ऑस्ट्रेलिया को दो बार फाइनल में हरा चुका है भारत 

    भारत और ऑस्ट्रेलिया का सबसे पहले आमना-सामना ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2012 के फाइनल में हुआ था. उन्मुक्त चंद की कप्तानी में उस खिताबी मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2012 के फाइनल मैच में तत्कालीन अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद ने नाबाद 111 रनों की पारी खेली थी और 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड अपने नाम किया था. इसके बाद  2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम ने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था.

  • फाइनल में देखने को मिलेगी कड़ी टक्कर

    भारतीय टीम ने पहले सेमीफाइनल में मेजबान साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया है. अब फैंस को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया दो बार भिड़ चुके हैं और दोनों ही बार टीम इंडिया को जीत मिली है. ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत कभी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं हारा है.

  • IND vs AUS, U19 World Cup Final Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला कुछ ही देर में बेनोनी में खेला जाएगा. 6 साल बाद एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ेंगी. आखिरी बार 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था. 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम ने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में कंगारुओं को 8 विकेट से धूल चटाई थी और खिताब अपने नाम किया था. भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के तत्कालीन हेड कोच थे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link