IND vs AUS: राहुल की पारी ऑस्ट्रेलिया पर पड़ी भारी, टीम इंडिया का वनडे सीरीज में जीत से आगाज
India vs Australia 1st ODI Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच आज (17 मार्च) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम की कप्तानी की.
India vs Australia 1st ODI Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Vankhede Stadium) में खेला गया. इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम की कप्तानी कर रहे थे. वनडे फॉर्मेट में ये पहला मौका था, जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कप्तानी करते हुए दिखाई दिए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की जगह धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) कंगारू टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
नवीनतम अद्यतन
टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीता मैच
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.4 ओवर में ही 188 रनों पर ढेर हो गई थी. टीम इंडिया ने 189 रनों के टारगेट को 5 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया. केएल राहुल (KL Rahul) के बल्ले से इस मैच में एक मैच विनिंग पारी देखने को मिली. उन्होंने 91 गेंदों का सामना करते हुए 75 रन बनाए.
38 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर
टीम इंडिया ने 38 ओवर के खेल के बाद 176 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं. रवींद्र जडेजा और केएल राहुल इस समय क्रीज पर हैं.
22 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर
टीम इंडिया ने 22 ओवर के खेल के बाद 88 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं. रवींद्र जडेजा और केएल राहुल इस समय क्रीज पर हैं.
188 रनों पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.4 ओवर में ही 188 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट झटके, वहीं रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट और हार्दिक पांड्या-कुलदीप यादव के नाम 1-1 विकेट रहा.
35 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 35 ओवर के खेल के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए हैं. मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा क्रीज पर हैं.
16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 94/2
16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 94 रन है. मार्नस लाबुशेन (8 रन) और मिशेल मार्श (49 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 59/1
10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 59 रन है. स्टीव स्मिथ (16 रन) और मिशेल मार्श (31 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 33/1
6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 33 रन है. स्टीव स्मिथ (9 रन) और मिशेल मार्श (13 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29/1
5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 29 रन है. स्टीव स्मिथ (5 रन) और मिशेल मार्श (13 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को दिया पहला झटका
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया है. मोहमद सिराज ने ट्रेविस हेड को 5 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया.
प्लेइंग इलेवन
भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, शॉन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा.
टीम इंडिया ने जीता टॉस
टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और ऑस्ट्रेलिया की टीम को बल्लेबाजी सौंपी है. इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. वनडे फॉर्मेट में ये पहला मौका है, जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कप्तानी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की जगह धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) कंगारू टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज संभालेंगे भार
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी का भार संभालेंगे. उनके साथ युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और कप्तान हार्दिक चयनकर्ताओं को तेज गेंदबाजी विभाग को आंकने का एक और मौका देंगे. बल्लेबाजी विभाग में लोकेश राहुल को वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह पुख्ता करने का एक और मौका मिलेगा.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम:
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच 17 मार्च मुंबई
दूसरा वनडे मैच 19 मार्च विशाखापत्तनम
तीसरा वनडे मैच 22 मार्च चेन्नई