IND vs AUS 3rd Test: बारिश के चलते आखिरी दिन का खेल रद्द, ड्रॉ हुआ ब्रिस्बेन टेस्ट, 1-1 से बराबरी पर सीरीज
India vs Australia LIVE Score: चौथे दिन जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की शानदार पार्टनरशिप ने भारत को फॉलोऑन खेलने से बचाया, जिसके बाद पांचवें दिन टीम इंडिया की पारी 260 रन पर सिमटी. ऑस्ट्रेलिया के पास 185 रन की बढ़त है.
India vs Australia LIVE Score, 3rd Test, Day 5: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरे टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा में हो रहा है. इसके पांचवें व आखिरी दिन का खेल जारी है. ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों का जवाब में भारत की पहली पारी 260 रन पर सिमट गई. दिन की शुरुआत में ही भारत को आकाशदीप के रूप में आखिरी झटका लगा. इससे पहले चौथे दिन जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की जोड़ी ने शानदार साझेदारी करते हुए भारत को फॉलोऑन खेलने के से बचाया. ऑस्ट्रेलिया के पास 185 रनों की बड़ी बढ़त है.
नवीनतम अद्यतन
IND vs AUS Day 5 Live Score: बारिश के चलते रुका खेल
खराब रोशनी और बारिश के फिर मुकाबले डाला है, जिसके चलते खेल को रोकना पड़ा है. इसके चलते ही टी ब्रेक भी समय से पहले हो गया है. खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में लौट चुके हैं. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने भारत को अब तक कोई नुकसान नहीं होने दिया. भारत का स्कोर 8/0 है. जीत के लिए 267 रनों की जरूरत है. मैच के आखिरी सेशन में फैंस और खिलाड़ियों को अच्छे क्रिकेट की उम्मीद होगी. अगर बारिश ने कोई खलल नहीं डाला तो सेशन और भी मजेदार होने वाला है.
IND vs AUS Day 5 Live Score: ऑस्ट्रेलिया की पारी घोषित, भारत को 275 रन का टारगेट
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी लड़खड़ाई दूसरी पारी 89 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाकर घोषित कर दी, जिससे भारत को जीत के लिए 275 रन का टारगेट मिला है. जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन, जबकि आकाशदीप और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट लिए. कप्तान पैट कमिंस (22 रन) पारी में टीम के टॉप स्कोरर रहे. वहीं, एलेक्स कैरी 20 रन पर नाबाद रहे.
IND vs AUS Day 5 Live Score: बुमराह ने कप्तान को किया आउट
जसप्रीत बुमराह ने पारी में अपने दूसरे स्पेल की शुरुआत करते ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (22) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका, जबकि बुमराह का पारी में तीसरा विकेट है.18 ओवर के बाद स्कोर 89/7 है. एलेक्स कैरी (20 रन) और मिचेल स्टार्क (2 रन) क्रीज पर हैं.
IND vs AUS Day 5 Live Score: ट्रैविस हेड आउट, ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब
इस पारी में ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग पूरी तरह से लड़खड़ा गई है. जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप के बाद मोहम्मद सिराज ने भी अपना दूसरा विकेट लेते हुए खतरनाक ट्रेविस हेड को चलता किया. हेड के रूप में ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका लगा है. 15 ओवर के बाद स्कोर 60/6 है. कप्तान पैट कमिंस (0) और एलेक्स कैरी (15 रन) क्रीज पर हैं.
IND vs AUS Day 5 Live Score: ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम आउट
जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की कमाल बॉलिंग के बाद मोहम्मद सिराज ने भी विकेट का खाता खोला और स्टीव स्मिथ को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया. ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 50 रन के अंदर ही पवेलियन में बैठी है. 12 ओवर के बाद स्कोर 39/5 है. ट्रेविस हेड (13) और एलेक्स कैरी (0) क्रीज पर हैं.
IND vs AUS Day 5 Live Score: ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका
जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप इस समय आग उगल रहे हैं. इस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 28 रन के स्कोर पर चौथा झटका दे दिया है. आकाशदीप ने मिचेल मार्श को आउट कर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिराया. मार्श 2 रन बनाकर आउट हुए. 10 ओवर के बाद मेजबान टीम का स्कोर 28/4 है. ट्रेविस हेड (9 रन) का साथ देने स्टीव स्मिथ आए हैं.
IND vs AUS Day 5 Live Score: 50 रन के अंदर ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका
जसप्रीत बुमराह के शुरुआती झटकों से ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लड़खड़ा गई है. मेजबान टीम ने 50 रन के अंदर तीन बल्लेबाज खो दिए हैं. टॉप-3 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छुए बिना ही पवेलियन लौट गए. उस्मान ख्वाजा-मार्नस लाबुशेन को बुमराह ने और नाथन मैकस्वीनी को आकाशदीप ने चलता किया. 8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16/3 है.
IND vs AUS Day 5 Live Score: जल्द शुरू होगा खेल
गाबा में मौसम साफ हो गया और धूप भी खिल गई है. आस-पास कुछ बादल हैं, लेकिन वे मैदान से काफी दूर हैं. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 8.10 बजे (12.40 PM लोकल टाइम) शुरू होगा. भारतीय खिलाड़ी पहले से ही वार्मअप कर रहे हैं. बुमराह, आकाश दीप और सिराज बॉलिंग करने से पहले वार्मअप करते नजर आए.
IND vs AUS Day 5 Live Score: लंच का फैसला
बारिश के चलते ही गाबा में लंच जल्दी लेने का फैसला हुआ है. हालांकि, बारिश रुक गई है और दर्शक अब स्टैंड्स में वापस आ गए हैं, लेकिन खेल कब शुरू होगा, इसे लेकर अंपायर निरीक्षण करेंगे.
IND vs AUS Day 5 Live Score: मौसम को लेकर आया अलर्ट
ब्रिसबेन से फैंस के लिए फिलहाल कोई अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि अभी भी बारिश हो रही है. ग्राउंड स्टाफ ने अब फैंस को ओपन एरिया से दूर रहने के लिए कहा है, क्योंकि किसी भी समय मौसम और बिगड़ सकता है.
IND vs AUS Day 5 Live Score: बारिश थमने की नहीं संभावना
गाबा से बुरी खबर सामने आ रही है. बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही. आसमान जल्दी साफ होने के कोई संकेत नहीं दे रहा है. हमें लंबे समय तक रुकना पड़ सकता है, क्योंकि दिन में मौसम और भी खराब होने का अनुमान है. अगर ऐसा ही रहा तो जल्द ही मैच ऑफिशियल खेल रद्द करने का ऐलान कर सकते हैं.
IND vs AUS Day 5 Live Score: बारिश के चलते रुका खेल
बारिश के चलते ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू नहीं हो सकी है. पिच और आस-पास के ग्राउंड को कवर्स से ढक दिया गया है. मौसम पर नजर डालें तो फिलहाल बारिश थमने की संभावना कम दिख रही है.
IND vs AUS Day 5 Live Score: 260 रन पर ऑलआउट भारत
भारतीय टीम पहली पारी में 260 रन पर ढेर हो गई. दिन के खेल की शुरुआत में ही आकाशदीप के रूप में टीम को आखिरी झटका लगा. वह महत्वपूर्ण 31 रन बनाकर ट्रेविस हेड की गेंद पर आउट हुए. जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 47 रन जोड़े. इससे पहले चौथे दिन इस जोड़ी ने भारत को फॉलोऑन खेलने से बचाया था. इस पारी में केएल राहुल (84 रन) और रविंद्र जडेजा (77 रन) ही भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे, जिन्होंने अर्धशतक बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 4 और मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट चटकाए. जोश हेजलवुड, नाथन लियोन और ट्रेविस हेड को एक-एक विकेट मिला.