IND vs ENG: दूसरे टी20 में टीम इंडिया की बेहतरीन जीत, सीरीज पर भी किया कब्जा
नवीनतम अद्यतन
भारतीय गेंदबाजों का कमाल
इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की. टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. वहीं जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा 1-1 विकेट हर्षल पटेल और हार्दिक पांड्या ने लिया.
भारतीय टीम ने जीती सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 में 49 रनों से मात दी. इसी के साथ भारत ने 2-0 से इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बोर्ड पर लगाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 121 रनों पर सिमट गई.
टीम इंडिया की बेहतरीन गेंदबाजी
भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार गेंदबाजी के साथ इंग्लैंड को पहले ही 6 ओवरों में 3 झटके दे दिए हैं. भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के जोस बटलर और जेसन रॉय को वापस भेजा. वहीं जसप्रीत बुमराह ने लियाम लिविंगस्टोन को बोल्ड किया.
टीम इंडिया ने बनाए 170 रन
लगातार विकेट गंवाने के बाद भी टीम इंडिया ने दूसरे टी20 में 20 ओवरों में 170 रन बना लिए हैं. इस मैच में रवींद्र जडेजा ने 29 गेंदो पर नाबाद 46 रन की बेहतरीन पारी खेली. वहीं 31 रन कप्तान रोहित और ऋषभ पंत ने 26 रन बनाए. इसके अलावा 15 रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए. इंग्लैंड की ओर से रिचर्ड ग्लीसन और क्रिस जोर्डन ने 3-3 विकेट झटके.
कोहली-पंत भी लौटे वापस
रोहित शर्मा के आउट होने के टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर फेल हो गए हैं. कोहली इस मैच में सिर्फ 1 रन बनाकर वापस लौट गए. इतना ही नहीं इसके बाद अच्छा खेल रहे ऋषभ पंत (26) भी चलते बने. 9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 73 रन पर 3 विकेट.
टीम इंडिया को पहला झटका
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को पहला झटका लग गया है. भारतीय टीम के हिटमैन ओपनर रोहित शर्मा टीम को शानदार शुरुआत देकर आउट हो गए. रोहित ने 20 गेंदों पर 31 रन बनाए. 5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 49 रन पर एक विकेट.
इंग्लैंड की प्लेइंग 11:
जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मालन, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रिचर्ड ग्लीसन, मैथ्यू पार्किंसन
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी
इस सीरीज के दूसरे टी20 में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता है. बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में होंगे बदलाव
भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11 में आज कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह इस मैच में वापस लौट रहे हैं.
सीरीज जीत पर टीम इंडिया की नजरें
भारतीय टीम आज इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भिड़ रही है. इस सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने 49 रनों से जीता था. भारतीय टीम आज सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेना चाहेगी.