IND vs NZ 2022 : बारिश के कारण रद्द हुआ वेलिंगटन टी20, टॉस तक नहीं हो पाया

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 18 Nov 2022-1:47 pm,

IND vs NZ 1st T20 Live Updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच वेलिंगटन में खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो पाया. इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं जबकि न्यूजीलैंड की कप्तानी केन विलियमसन के ही पास है.

India vs New Zealand 2022 1st T20 Live Score-Updates: वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाना था. हालांकि लगातार बारिश और खराब मौसम के कारण इसे रद्द करना पड़ा. काफी देर तक मैच अधिकारियों ने इंतजार किया और आखिरकार इसे रद्द करने का फैसला लिया. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप-2022 के सेमीफाइनल में हार के बाद दोनों टीमें आमने-सामने हैं. भारत को तब इंग्लैंड ने जबकि न्यूजीलैंड को पाकिस्तान ने हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था. दोनों टीमों के बीच तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली जानी है. टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं जबकि वनडे फॉर्मेट में यह जिम्मेदारी शिखर धवन निभाएंगे. 

नवीनतम अद्यतन

  • अब बे-ओवल के लिए रवाना होंगी टीमें

    दोनों टीमें अब माउंट माउंगानुई के लिए रवाना होंगी जहां 20 नवंबर को सीरीज का दूसरा टी20 मैच बे-ओवल मैदान पर खेला जाएगा. यहां क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर

  • बारिश के कारण मैच रद्द

    वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के पहले मैच को आखिरकार रद्द करना पड़ा है. लगातार बारिश और खराब मौसम के कारण मैच अधिकारियों ने इसे रद्द करने का फैसला किया. 

  • ऐसे Enjoy कर रहे हैं भारतीय क्रिकेटर

    टीम इंडिया बारिश के बीच वेलिंगटन में कुछ यूं इंजॉय कर रही है.

     

  • फैंस से मिले खिलाड़ी

    बारिश के कारण टॉस अभी तक नहीं हो पाया है. इस बीच खिलाड़ियों को अपने फैंस से मुलाकात का वक्त मिल गया है.

  • अभी तक नहीं हुआ टॉस

    वेलिंगटन में खराब मौसम और बारिश के कारण अभी तक टॉस नहीं हो सका है. फिलहाल पिच को कवर किया हुआ है. बता दें कि न्यूजीलैंड के पास अत्याधुनिक सुविधाएं हैं, जिसके जरिए पिच बहुत जल्दी सुखाई जा सकती है.

  • बारिश फिर शुरू, टॉस अभी तक नहीं हुआ

    Wellington Weather Update: वेलिंगटन में फिर से बारिश शुरू हो गई है. इसी के चलते अभी तक टॉस नहीं हो सका है. 

     

  • वेलिंगटन में बारिश रुकी

    वेलिंगटन से क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर- फिलहाल बारिश रुक गई है. दर्शक और खिलाड़ी भी मैदान पर लौट रहे हैं. टॉस कुछ ही देर में हो सकता है. 

     

  • Blackcaps ने दिया अपडेट

    न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बारिश को लेकर अपडेट दिया है. इसके मुताबिक, वेलिंगटन में बारिश के कारण टॉस में देरी होगी.

     

  • वेलिंगटन में बारिश

    UPDATE: फिलहाल वेलिंगटन में बारिश हो रही है. इसी के चलते टॉस में देरी. 

  • हार्दिक के पास कप्तानी

    इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है. न्यूजीलैंड की कमान केन विलियमसन के ही पास है.

  • वेलिंगटन में भिड़ंत

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच वेलिंगटन में खेला जाना है. दोनों ही टीमें टी20 वर्ल्ड कप-2022 के सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई थीं. उस वैश्विक टूर्नामेंट के बाद भारत और न्यूजीलैंड पहली बार आमने-सामने हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link