IND vs SA 2nd Test Live: साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में गंवाए 3 विकेट, भारत के पास अभी 36 रन की बढ़त

IND vs SA 1st Test, Day 1 Live: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी 23.2 ओवर में केवल 55 रन पर समेट दी. भारतीय टीम भी 153 रन पर ऑलआउट हो गई. पहले दिन स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर 62 रन बनाए.

IND vs SA 1st Test, Day 1 Live Cricket Score: केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (NCG) में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि ये फैसला उनकी टीम पर भारी पड़ गया और भारत ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी 23.2 ओवर में केवल 55 रन पर समेट दी. इसके बाद भारतीय टीम अपनी शुरुआती पारी में 153 रन पर ऑलआउट हो गई. पहले दिन स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका ने अपने 3 विकेट खो दिए और 62 रन बनाए. भारत के पास अभी 36 रन की बढ़त है.


मोहम्मद सिराज ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट झटके. उनके अलावा पेसर जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 विकेट मिले. इसके बाद साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने धमाल मचाया और भारतीय टीम 153 रन पर ऑलआउट हो गई. विराट कोहली 46 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 59 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा. उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा (39) और शुभमन गिल (36) ही दहाई के आंकड़े को छू पाए. साउथ अफ्रीका के लिए कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नान्द्रे बर्गर ने 3-3 विकेट लिए.


भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को जीतकर ये सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी. फिलहाल साउथ अफ्रीका इस सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में पिछले छह में से चार मैच भारत गंवा चुका है. केपटाउन की पिच के मिजाज का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन ने सबसे ज्यादा 74 टेस्ट विकेट लिए हैं. कैगिसो रबाडा ने यहां 42 विकेट लिए हैं.


 

नवीनतम अद्यतन

  • STUMPS: साउथ अफ्रीका अभी 36 रन से पीछे

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल समाप्त. पहले दिन स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर 62 रन बनाए. भारत के पास अभी 36 रन की बढ़त है. स्टंप्स के समय ऐडन मार्कराम 36 और डेविड बेडिंघम 7 रन बनाकर क्रीज पर थे.

  • WICKET : जसप्रीत बुमराह को पहली सफलता

    पेसर जसप्रीत बुमराह ने पारी के 16वें ओवर में झटका विकेट. उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स (1) को विकेट के पीछे कैच कराया. साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट 45 रन के स्कोर पर गिरा. डेविड बेडिंघम बल्लेबाजी को उतरे.

  • WICKET: साउथ अफ्रीका को लगा दूसरा झटका

    मुकेश कुमार का जलवा, पारी के 13वें ओवर की पहली गेंद पर टोनी डी जोरजी (1) को शिकार बनाया. साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट 41 रन के स्कोर पर गिरा. ट्रिस्टन स्टब्स बल्लेबाजी को उतरे.

  • IND vs SA 2nd Test : 58.1 ओवर में गिरे 20 विकेट, सवालों के घेरे में न्यूलैंड्स की पिच

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के दूसरे व आखिरी टेस्ट मैच में महज 58.1 ओवर में दोनों टीमों के 20 विकेट गिर गए. इसके बाद न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (NCG) की पिच सवालों के घेरे में आ गई. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

  • Dean Elgar Farewell test : एल्गर ने फेयरवेल टेस्ट मैच में बनाए 12 रन

    IND vs SA 2nd Test : पेसर मुकेश कुमार ने साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में दिया पहला झटका. डीन एल्गर ने अपने आखिरी टेस्ट मैच की अंतिम पारी में 12 रन बनाए. उन्होंने 28 गेंदों का सामना किया और 2 चौके जड़े. वह दर्शकों का अभिवादन करते हुए इस फॉर्मेट को अलविदा कह गए. उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया था कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद वह संन्यास ले लेंगे.

  • W,0,W,0,W,0,0,W,0,W,W.. टीम इंडिया का ऐसा बुरा हाल, 7 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में सीरीज के दूसरे व अंतिम टेस्ट मैच में भारत की बल्लेबाजी फिर से फ्लॉप साबित हुई. मेहमान टीम की पहली पारी 153 रन पर सिमट गई. हैरानी की बात तो ये रही कि टीम इंडिया के 7 बल्लेबाज खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए.  यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

  • IND vs SA : भारत की पूरी टीम 153 रन पर सिमटी

    भारतीय टीम की पारी 153 रन पर सिमट गई. ये स्कोर भारत के लिए दुस्वप्न साबित हुआ. 153 पर भारत को 5वां झटका लगा और देखते ही देखते पूरी टीम इसी स्कोर पर ऑलआउट हो गई. प्रसिद्ध कृष्णा को कागिसो रबाडा ने मार्कराम के हाथों कैच कराकर टीम का पुलिंदा बांध दिया.

  • WICKET : विराट कोहली को रबाडा ने बनाया शिकार

    पेसर कागिसो रबाडा ने पारी के 35वें ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली (46) को ऐडन मार्कराम के हाथों कैच कराया. विराट ने 59 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा.

  • IND vs SA 2nd Test : एनगिडी के ओवर में 3 विकेट

    पेसर लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) के ओवर में तीसरा विकेट. जसप्रीत बुमराह (0) भी 2 गेंद खेलकर पवेलियन लौटे. इस ओवर की पहली गेंद पर एनगिडी ने केएल राहुल, तीसरी गेंद पर रवींद्र जडेजा और 5वीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह को आउट किया. भारत का स्कोर 34 ओवर के बाद 7 विकेट पर 153 रन हो गया है. विराट कोहली एक छोर पर डटे हैं.

  • WICKET : रवींद्र जडेजा 2 गेंद खेलकर लौटे

    भारतीय टीम का छठा विकेट गिरा, रवींद्र जडेजा (0) को पेसर लुंगी एनगिडी ने मार्का यानसेन के हाथों कैच कराया. वह महज 2 गेंद खेल पाए. भारत को छठा झटका 153 के स्कोर पर लगा. जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी को उतरे.

  • IND vs SA 2nd Test : भारत की आधी टीम 153 के स्कोर पर लौटी पवेलियन

    केएल राहुल को पेसर लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) ने विकेट के पीछे काइल वेरेन के हाथों कैच कराया. राहुल ने 33 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 8 रन बनाए. भारत की आधी टीम 153 के स्कोर तक पवेलियन लौटी. रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी को उतरे.

  • 32 ओवर बाद भारत का स्कोर 148/4

    केपटाउन टेस्ट में भारतीय टीम ने अपनी शुरुआती पारी में 32 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 148 रन बना लिए हैं. फिलहाल विराट कोहली 57 गेंदों पर 46 जबकि केएल राहुल 26 गेंदों पर 3 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं. 

  • Virat Kohli vs Kagiso Rabada: विराट ने रबाडा को बनाया निशाना

    पारी के 27वें ओवर में विराट कोहली ने साउथ अफ्रीकी पेसर कागिसो रबाडा को निशाना बनाया. विराट ने ओवर की दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़ा. फिर अंतिम गेंद पर चौका लगाया.

  • IND vs SA 2nd Test Live : 30 ओवर बाद भारत का स्कोर 138/4

    भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 30 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 138 रन बना लिए हैं. फिलहाल विराट कोहली 49 गेंदों पर 43 जबकि केएल राहुल 22 गेंदों पर 1 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं.

  • सूर्यकुमार यादव को मिलेगा 2023 में दमदार खेल का इनाम! बन सकते हैं साल के बेस्ट टी20 क्रिकेटर.. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

  • IND vs SA Score Update: 26 ओवर बाद भारत का स्कोर 119/4

    भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 26 ओवर में 4 विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं. फिलहाल विराट कोहली 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं जबकि केएल राहुल का खाता नहीं खुला है.

  • Tea Break: भारत ने बनाए 111 रन

    टी ब्रेक तक भारत ने अपनी पहली पारी में 24 ओवर की बल्लेबाजी के बाद 4 विकेट खोकर 111 रन बना लिए हैं. ब्रेक के वक्त विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल क्रीज पर जमे थे. विराट ने 27 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 20 रन बनाए हैं जबकि राहुल का खाता नहीं खुला है.

  • IND vs SA 2nd Test : भारत ने 110 रन तक गंवाए 4 विकेट

    भारतीय टीम को तीसरा झटका शुभमन गिल (36) के रूप में लगा, जिन्हें नान्द्रे बर्गर ने मार्का यानसेन के हाथों कैच कराया. गिल ने 55 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके जड़े. इसके बाद पारी के 23वें ओवर की दूसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर (0) को भी बर्गर ने काइल वेरेन के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखा दी. भारत को चौथा झटका 110 रन के टीम स्कोर पर लगा.

  • WICKET: रोहित शर्मा 39 रन बनाकर आउट

    भारतीय कप्तान 39 रन बनाकर आउट हो गए. नान्द्रे बर्गर ने उन्हें मार्को यानसेन के हाथों कैच कराया. रोहित ने 50 गेंदों का सामना किया और 7 चौके जड़े. भारत का दूसरा विकेट 72 रन के स्कोर पर गिरा. विराट कोहली बल्लेबाजी को उतरे.

  • IND vs SA 2nd Test: तीसरे ओवर में आउट हुए जायसवाल

    भारत को पहला झटका पारी के तीसरे ओवर में लगा. यशस्वी जायसवाल (0) को कागिसो रबाडा ने ओवर की पहली ही गेंद पर बोल्ड किया. वह गेंद को डिफेंड करना चाहते थे लेकिन बल्ले से टकराकर बॉल विकेट पर लग गई. शुभमन गिल बल्लेबाजी को उतरे.

  • बजरंग, विनेश और साक्षी के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन

    भारतीय कुश्ती में अब नया मोड़ आ गया है. डब्ल्यूएफआई को लेकर बीते कुछ वक्त से प्रदर्शन कर रहे दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक के खिलाफ अब जूनियर रेसलर जुट गए हैं.. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

  • IND vs SA: 55 रन पर साउथ अफ्रीका ऑलआउट

    पेसर जसप्रीत बुमराह को दूसरी सफलता. उन्होंने पारी के 23वें ओवर में नान्द्रे बर्गर को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया. इसके बाद मुकेश कुमार ने अपने तीसरे (पारी के 24वें) ओवर में कागिसो रबाडा (5) को आउट कर साउथ अफ्रीकी टीम की पारी महज 55 रन पर समेट दी.

  • WICKET: मुकेश को पहली सफलता

    पेसर मुकेश कुमार ने अपना पहला विकेट केशव महाराज (3) के तौर पर मिला. उन्हें बुमराह ने कैच किया. साउथ अफ्रीका का 8वां विकेट 46 रन के स्कोर पर गिरा.

  • सिराज के तूफान में ढह गया साउथ अफ्रीका, केपटाउन में इतिहास रचने की ओर भारत ने बढ़ाए कदम... यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

  • WICKET: मोहम्मद सिराज ने मार्को यानसेन को भेजा पवेलियन

    पेसर मोहम्मद सिराज का पंच. पारी के 16वें ओवर की 5वीं गेंद पर मार्को यानसेन (0) को केएल राहुल के हाथों कैच कराया. साउथ अफ्रीका का छठा विकेट गिरा.

  • IND vs SA, Live Score: 16 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 34/6

    16 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 34 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. केशव महाराज (0 रन) और काइल वेरिन (7 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (मोहम्मद सिराज - 5 विकेट, जसप्रीत बुमराह - 1 विकेट)

  • IND vs SA, Live Score: 15 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 34/4

    15 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 34 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. डेविड बेडिंगम (12 रन) और काइल वेरिन (7 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (मोहम्मद सिराज - 3 विकेट, जसप्रीत बुमराह - 1 विकेट)

  • IND vs SA, Live Score: 14 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 33/4

    14 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 33 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. डेविड बेडिंगम (11 रन) और काइल वेरिन (7 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (मोहम्मद सिराज - 3 विकेट, जसप्रीत बुमराह - 1 विकेट)

  • IND vs SA, Live Score: 13 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 29/4

    13 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 29 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. डेविड बेडिंगम (10 रन) और काइल वेरिन (4 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (मोहम्मद सिराज - 3 विकेट, जसप्रीत बुमराह - 1 विकेट)

  • IND vs SA, Live Score: 12 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 25/4

    12 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 25 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. डेविड बेडिंगम (9 रन) और काइल वेरिन (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (मोहम्मद सिराज - 3 विकेट, जसप्रीत बुमराह - 1 विकेट)

  • IND vs SA, Live Score: 11 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 23/4

    11 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 23 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. डेविड बेडिंगम (8 रन) और काइल वेरिन (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs SA, Live Score: 10 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 15/4

    10 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 15 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. डेविड बेडिंगम (0 रन) और काइल वेरिन (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs SA, Live Score: 8 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 11/2

    8 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 11 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. टोनी डी जोरजी (2 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (3 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs SA, Live Score: 6 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 9/2

    6 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 9 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. टोनी डी जोरजी (2 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs SA, Live Score: 4 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 5/1

    4 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 5 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. टोनी डी जोरजी (0 रन) और डीन एल्गर (3 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs SA, Live Score: 2 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 3/0

    2 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. एडेन मार्कराम (2 रन) और डीन एल्गर (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs SA, Live Score: 1 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 2/0

    1 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. एडेन मार्कराम (2 रन) और डीन एल्गर (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • प्लेइंग इलेवन 

    साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी

    भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार.

  • टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हुए दो बदलाव 

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए हैं. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को बाहर किया गया है और उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा और मुकेश कुमार को मौका दिया गया है. 

  • IND vs SA 2nd Test Live: टीम इंडिया की पहले गेंदबाजी

    साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और टीम इंडिया को गेंदबाजी सौंपी है.

  • AUS vs PAK Live: सिडनी टेस्ट में पाकिस्तान की वापसी

    पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को कंगारू गेंदबाजों ने पहली पारी में 313 रनों पर ऑलआउट कर दिया. पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाए. आमेर जमाल ने 82 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. 

  • AUS vs PAK, Live Score: 76 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 312/9

    76 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 312 रन 9 विकेट के नुकसान पर है. आमेर जमाल (81 रन) और मीर हमजा (7 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (पैट कमिंस - 5 विकेट, मिचेल स्टार्क - 2 विकेट, मिचेल मार्श - 1 विकेट और जोश हेजलवुड - 1 विकेट)

  • AUS vs PAK, Live Score: 70 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 285/9

    70 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 285 रन 9 विकेट के नुकसान पर है. आमेर जमाल (56 रन) और मीर हमजा (5 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (पैट कमिंस - 5 विकेट, मिचेल स्टार्क - 2 विकेट, मिचेल मार्श - 1 विकेट और जोश हेजलवुड - 1 विकेट)

  • AUS vs PAK, Live Score: 55 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 227/9

    55 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 227 रन 9 विकेट के नुकसान पर है. आमेर जमाल (3 रन) और मीर हमजा (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (पैट कमिंस - 5 विकेट, मिचेल स्टार्क - 2 विकेट, मिचेल मार्श - 1 विकेट और जोश हेजलवुड - 1 विकेट)

  • AUS vs PAK, Live Score: 48 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 199/6

    48 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 199 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. साजिद खान (7 रन) और आगा सलमान (36 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (पैट कमिंस - 3 विकेट, मिचेल स्टार्क - 1 विकेट, मिचेल मार्श - 1 विकेट और जोश हेजलवुड - 1 विकेट)

  • AUS vs PAK, Live Score: 44 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 180/5

    44 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 180 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. मोहम्मद रिजवान (83 रन) और आगा सलमान (30 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (पैट कमिंस - 2 विकेट, मिचेल स्टार्क - 1 विकेट, मिचेल मार्श - 1 विकेट और जोश हेजलवुड - 1 विकेट)

  • AUS vs PAK, Live Score: 37 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 131/5

    37 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 131 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. मोहम्मद रिजवान (55 रन) और आगा सलमान (9 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (पैट कमिंस - 2 विकेट, मिचेल स्टार्क - 1 विकेट, मिचेल मार्श - 1 विकेट और जोश हेजलवुड - 1 विकेट)

  • AUS vs PAK, Live Score: 30 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 98/5

    30 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 98 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. मोहम्मद रिजवान (29 रन) और आगा सलमान (2 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (पैट कमिंस - 2 विकेट, मिचेल स्टार्क - 1 विकेट, मिचेल मार्श - 1 विकेट और जोश हेजलवुड - 1 विकेट)

  • AUS vs PAK, Live Score: 25 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 80/4

    25 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 80 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. मोहम्मद रिजवान (17 रन) और शान मसूद (32 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (पैट कमिंस - 2 विकेट, मिचेल स्टार्क - 1 विकेट और जोश हेजलवुड - 1 विकेट)

  • AUS vs PAK, Live Score: लंच ब्रेक तक पाकिस्तान का स्कोर 75/4 (24 ओवर) 

    लंच ब्रेक तक पाकिस्तान का स्कोर 75 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. मोहम्मद रिजवान (12 रन) और शान मसूद (32 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (पैट कमिंस - 2 विकेट, मिचेल स्टार्क - 1 विकेट और जोश हेजलवुड - 1 विकेट)

  • ऑस्ट्रेलिया में ऐसा है पाकिस्तान का रिकॉर्ड 

    बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को साल 1999 में खेली गई टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था. ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद अपने घर में पाकिस्तान को 2004 में भी 3-0 से हराया, साल 2009 में भी 3-0 से हराया, साल 2016 में फिर 3-0 से हराया और साल 2019 में फिर 2-0 से पीटा. साल 2023-2024 में एक बार फिर पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो टेस्ट मैच हरा दिए हैं.

  • AUS vs PAK, Live Score: ऑस्ट्रेलिया में लगातार 16 टेस्ट मैचों में हार

    पाकिस्तान की टीम 1999 से लेकर अभी तक ऑस्ट्रेलिया में लगातार 16 टेस्ट मैच हारी है. यह एक मेहमान टीम का किसी भी देश में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड है.

  • AUS vs PAK, Live Score: घातक फॉर्म में कंगारू टीम

    ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 360 रनों से रौंदा था और अब मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच 79 रनों से जीतकर उसने एक मैच बाकी रहते ही सीरीज सील कर ली है. कंगारू टीम जिस फॉर्म में है उसे देखते हुए वह पाकिस्तान का 3-0 से सफाया कर सकती है.

  • AUS vs PAK, Live Score: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा टेस्ट

    ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. कंगारू टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना रखी है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link