सिडनी टेस्ट में भारत की हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद जीती बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी
IND vs AUS 5th Test, Day 3 Highlights: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. सिडनी में इस पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से मात दे दी. ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ ही 3-1 से टेस्ट सीरीज जीतते हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है.
IND vs AUS 5th Test, Day 3 Highlights: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. सिडनी में इस पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से मात दे दी. ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ ही 3-1 से टेस्ट सीरीज जीतते हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. 10 साल बाद भारत ने बॉर्डर गावस्कर की ट्रॉफी गंवा दी है. भारत को आखिरी बार 2014-15 की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से हराया था. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी. हालांकि 2024-25 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया ने बेड़ागर्क किया है.
नवीनतम अद्यतन
ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद जीती बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. सिडनी में इस पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से मात दे दी. ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ ही 3-1 से टेस्ट सीरीज जीतते हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. 10 साल बाद भारत ने बॉर्डर गावस्कर की ट्रॉफी गंवा दी है. भारत को आखिरी बार 2014-15 की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से हराया था. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी. हालांकि 2024-25 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया ने बेड़ागर्क किया है.
बॉर्डर गावस्कर सीरीज हारने के करीब भारत
23 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट गंवाकर 134 रन है. ब्यू वेबस्टर (18 रन) और ट्रेविस हेड (27 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को दूसरी पारी में 157 रन पर ढेर कर दिया है, जिसके बाद कंगारू टीम को सिडनी टेस्ट मैच और बॉर्डर गावस्कर सीरीज जीतने के लिए 162 रनों का टारगेट मिला है. भारत बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज हारने के करीब है.
19 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 104/4 (दूसरी पारी)
19 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट गंवाकर 104 रन है. ब्यू वेबस्टर (0 रन) और ट्रेविस हेड (16 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को दूसरी पारी में 157 रन पर ढेर कर दिया है, जिसके बाद कंगारू टीम को सिडनी टेस्ट मैच और बॉर्डर गावस्कर सीरीज जीतने के लिए 162 रनों का टारगेट मिला है.
लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 71/3 (दूसरी पारी)
लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट गंवाकर 71 रन है. उस्मान ख्वाजा (19 रन) और ट्रेविस हेड (5 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को दूसरी पारी में 157 रन पर ढेर कर दिया है, जिसके बाद कंगारू टीम को सिडनी टेस्ट मैच और बॉर्डर गावस्कर सीरीज जीतने के लिए 162 रनों का टारगेट मिला है.
10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 58/3 (दूसरी पारी)
10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट गंवाकर 58 रन है. उस्मान ख्वाजा (12 रन) और ट्रेविस हेड (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को दूसरी पारी में 157 रन पर ढेर कर दिया है, जिसके बाद कंगारू टीम को सिडनी टेस्ट मैच और बॉर्डर गावस्कर सीरीज जीतने के लिए 162 रनों का टारगेट मिला है.
7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 51/1 (दूसरी पारी)
7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट गंवाकर 51 रन है. उस्मान ख्वाजा (9 रन) और मार्नस लाबुशेन (6 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को दूसरी पारी में 157 रन पर ढेर कर दिया है, जिसके बाद कंगारू टीम को सिडनी टेस्ट मैच और बॉर्डर गावस्कर सीरीज जीतने के लिए 162 रनों का टारगेट मिला है.
6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 47/1 (दूसरी पारी)
6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट गंवाकर 47 रन है. उस्मान ख्वाजा (6 रन) और मार्नस लाबुशेन (6 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को दूसरी पारी में 157 रन पर ढेर कर दिया है, जिसके बाद कंगारू टीम को सिडनी टेस्ट मैच और बॉर्डर गावस्कर सीरीज जीतने के लिए 162 रनों का टारगेट मिला है.
3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 35/0 (दूसरी पारी)
3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 35 रन है. उस्मान ख्वाजा (5 रन) और सैम कोनस्टास (18 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को दूसरी पारी में 157 रन पर ढेर कर दिया है, जिसके बाद कंगारू टीम को सिडनी टेस्ट मैच और बॉर्डर गावस्कर सीरीज जीतने के लिए 162 रनों का टारगेट मिला है.
1 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13/0 (दूसरी पारी)
1 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 13 रन है. उस्मान ख्वाजा (3 रन) और सैम कोनस्टास (5 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को दूसरी पारी में 157 रन पर ढेर कर दिया है, जिसके बाद कंगारू टीम को सिडनी टेस्ट मैच और बॉर्डर गावस्कर सीरीज जीतने के लिए 162 रनों का टारगेट मिला है.
ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 162 रन का टारगेट
ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन भारत को दूसरी पारी में 157 रन पर समेट दिया जिससे मेजबान टीम को 162 रन का लक्ष्य मिला. भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 61 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने 45 रन देकर छह विकेट चटकाए जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 44 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. भारत ने सुबह के सत्र में 16 रन जोड़कर चार विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया पांच मैच की सीरीज में 2-1 से आगे है.