IND vs AUS PM XI Live Score: क्रीज पर जमे गिल.. तेज बैटिंग कर रहे नीतीश, भारत का स्कोर 150 पार

रोहित राज Sun, 01 Dec 2024-4:05 pm,

India vs Prime Ministers XI Live Score: भारत क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कैनबरा के मानुका ओवल में दो दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है. उसका मुकाबला प्राधनमंत्री इलेवन से हो रहा है. रविवार को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

India vs Prime Ministers XI Live Score: भारत क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कैनबरा के मानुका ओवल में दो दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है. उसका मुकाबला प्रधानमंत्री इलेवन से हो रहा है. बारिश के कारण शनिवार (30 नवंबर) को पहले दिन का खेल नहीं हो पाया था. रविवार को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. प्राइम मिनिस्टर इलेवन की टीम 43.2 ओवर में 240 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गए. उसके लिए 19 साल के बल्लेबाज सैम कोन्सटास ने 107 रन बनाए. भारत के लिए हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.


टीम इंडिया 6 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेलेगी. यह मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाएगा. ऐसे में यह वॉर्म अप मैच उसके लिए काफी अहम है. इससे पिंक बॉल पर आंखे जमाने का मौका मिलेगा. इस वॉर्म अप मैच से कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई. वह बच्चे के जन्म के कारण पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह उप कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली थी. भारत ने मुकाबले को अपने नाम किया था. टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.

नवीनतम अद्यतन

  • IND vs AUS PM XI Live Score: क्रीज पर गिल-रेड्डी की जोड़ी

    22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 97/2 है. शुभमन गिल और नीतीश रेड्डी की जोड़ी क्रीज पर है. टीम अभी 143 रन से पीछे है. इन दोनों बल्लेबाजों से टीम को एक अच्छी पारी की उम्मीद होगी.

  • IND vs AUS PM XI Live Score: चार्ली एंडरसन ने झटके दो विकेट

    चार्ली एंडरसन ने भारत को एक के बाद एक दो झटके दे दिए हैं. इस गेंदबाज ने पहले ओपनर यशस्वी जायसवाल को 45 रन के स्कोर पर चलता किया. इसके बाद रिटायर्ड हर्ट हुए केएल (27 रन) राहुल की जगह पर बैटिंग करने आए कप्तान रोहित शर्मा को भी सस्ते में पवेलियन भेजा. रोहित सिर्फ 3 रन ही बना सके.

  • IND vs AUS PM XI Live Score: यशस्वी और राहुल जमे

    भारत के ओपनर्स यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर जम गए. दोनों ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है. भारत ने बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया 188 रन पीछे चल रही है. यशस्वी 31 और राहुल 18 रन बनाकर नाबाद हैं.

  • IND vs AUS PM XI Live Score: भारतीय ओपनर्स क्रीज पर

    भारत के लिए वॉर्म अप मैच में भी पर्थ टेस्ट की तरह यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली. दोनों खिलाड़ी क्रीज पर हैं. भारत ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं. यशस्वी 14 और राहुल 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

  • IND vs AUS PM XI Live Score: भारत को मिला चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

    प्राइम मिनिस्टर इलेवन की टीम भारत के खिलाफ 43.2 ओवर में 240 रन पर ऑलआउट हो गई. उसके लिए 19 साल के बल्लेबाज सैम कॉन्सटास ने 107 रन बनाए. हनो जैकब्स ने 60 गेंद पर 61 और जैक क्लायटन ने 52 गेंद पर 40 रन बनाए. भारत के लिए हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. आकाश दीप को 2 सफलता मिली.

  • IND vs AUS PM XI Live Score: कोन्सटास का शतक

    प्राइम मिनिस्टर इलेवन के ओपनर बल्लेबाज सैम कोन्सटास ने भारत की मजबूत गेंदबाजी के सामने शानदार शतक लगाया. वह ऑस्ट्रेलिया की मुख्य टीम में शामिल होने के दावेदार हैं. कोन्सटास के शतक की बदौलत प्राइम मिनिस्टर इलेवन ने 7 विकेट पर 197 रन बना लिए हैं. कोन्सटास 102 और जैकब्स 34 रन बनाकर नाबाद हैं.

  • IND vs AUS PM XI Live Score: हर्षित और प्रसिद्ध ने बरपाया कहर

    हर्षित राणा ने प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ वॉर्म अप मैच में कहर बरपाते हुए 6 गेंद के 4 विकेट झटक लिए. उन्होंने 23वें ओवर की चौथी गेंद पर क्लायटन और छठी गेंद पर डेविस को आउट किया. इसके बाद 25वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने जैक एडवर्ड्स को आउट किया. एडवर्ड्स 6 गेंद पर 1 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा को कैच थमा बैठे. उन्होंने इस ओवर की तीसरी गेंद पर सैम हार्पर को पवेलियन भेज दिया. हार्पर खाता नहीं खोल सके. प्रसिद्ध कृष्णा ने इसके बाद एडेन ओ कॉनर को आउट करके टीम इंडिया को सातवीं सफलता दिलाई. कॉनर 4 गेंद पर 4 रन बनाकर नीतीश रेड्डी को कैच दे बैठे. प्राइम मिनिस्टर इलेवन ने 7 विकेट पर 143 रन बना लिए हैं.

  • IND vs AUS PM XI Live Score: हर्षित ने किया कमाल

    भारत के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने 3 गेंद पर 2 विकेट लेकर तहलका मचा दिया. प्राइम मिनिस्टर इलेवन की टीम अचानक से दबाव में आ गई. हर्षित ने पहले जैक क्लायटन को क्लीन बोल्ड कर दिया. क्लायटन 52 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद ओलिवर डेविस को उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. डेविस 2 गेंदों में खाता नहीं खोल पाए. प्राइम मिनिस्टर इलेवन ने 4 विकेट पर 132 रन बना लिए हैं. सैम कोन्सटास 77 रन बनाकर नाबाद हैं. उनका साथ देने के लिए एडवर्ड्स क्रीज पर आए हैं.

  • IND vs AUS PM XI Live Score: सैम कोन्सटास ने संभाला मोर्चा

    प्राइम मिनिस्टर इलेवन के ओपनर सैम कोन्सटास ने अर्धशतक लगा दिया है. वह तेजी से रन बना रहे हैं. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों पर कड़े प्रहार किए हैं. प्राइम मिनिस्टर इलेवन का स्कोर 2 विकेट पर 102 रन हो गया है. कोन्सटास के साथ क्लायटन जमे हुए हैं.

  • IND vs AUS PM XI Live Score: भारत को मिली दूसरी सफलता

    बारिश रुकने के बाद खेल फिर से शुरू हो गया है. भारत को दूसरी सफलता आकाश दीप ने दिलाई. उन्होंने जाएडन गुडविन को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. गुडविन ने 4 गेंद पर 4 रन बनाए. प्राइम मिनिस्टर इलेवन ने 9 ओवर में 2 विकेट पर 27 रन बना लिए हैं. सैम कोन्सटास 13 और जैक क्लेटॉन 2 रन बनाकर नाबाद हैं.

  • IND vs AUS PM XI Live Score: बारिश ने खेल को रोका

    कैनबरा में बारिश के कारण मैच रुक गया है. पहले दिन का खेल इसी कारण नहीं हो पाया था. मैच रोके जाने समय प्राइम मिनिस्टर इलेवन ने 5.3 ओवर में एक विकेट पर 21 रन बना लिए थे. 

  • IND vs AUS PM XI Live Score: सिराज को मिला विकेट

    भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने अनुभवी खिलाड़ी मैट रेनशॉ को आउट कर दिया. रेनशॉ 20 गेंद पर 5 रन बनाकर देवदत्त पडिक्कल को कैच थमा बैठे.

  • IND vs AUS PM XI Live Score: प्राइम मिनिस्टर इलेवन की बैटिंग शुरू

    भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन की बैटिंग शुरू हो गई है. मैच रेनशॉ और सैम कोन्सटास बल्लेबाजी के लिए आए हैं. दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की मुख्य टीम में आने के दावेदार हैं. भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद सिराज ने की.

  • IND vs AUS PM XI Live Score: 50 ओवरों का मैच

    भारत और प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच यह मैच 50 ओवरों का कर दिया गया है. भारतीय टीम की नजर अपनी तैयारियों को पुख्ता करने पर होगी. रोहित शर्मा, शुभमन गिल पर सबकी नजरें हैं.

  • IND vs AUS PM XI Live Score: दोनों टीमें इस प्रकार हैं

    प्रधानमंत्री इलेवन: जैक एडवर्ड्स (कप्तान), मैट रेनशॉ, जैक क्लेटन, ओलिवर डेविस, जेडन गुडविन, सैम हार्पर (विकेटकीपर), चार्ली एंडरसन, सैम कोन्स्टास, स्कॉट बोलैंड, लॉयड पोप, हनो जैकब्स, महली बियर्डमैन, एडन ओ कॉनर, जेम रयान, जैक निस्बेट.

    भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल.

  • IND vs AUS PM XI Live Score: भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

    रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पीएम इलेवन को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है. रोहित रात में फ्लड लाइट की रोशनी में बल्लेबाजी करना चाहते हैं. इससे एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट के दौरान मदद मिलेगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link