IND vs ENG Updates : बुमराह-शमी के कहर से बच नहीं पाए अंग्रेज, 100 रन से जीती टीम इंडिया

शिवम उपाध्याय Oct 29, 2023, 21:28 PM IST

India vs England Updates: भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में जीत का सिक्सर लगा दिया. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 100 रन से रौंदा. भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए जिसके बाद इंग्लैंड को 34.5 ओवर में 129 रन पर ऑलआउट कर दिया. वर्ल्ड कप में भारत की ये लगातार छठी जीत है.

India vs England Updates, World Cup 2023: भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में लगातार छठी जीत दर्ज की. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 100 रन से रौंदा. भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए जिसके बाद इंग्लैंड को 34.5 ओवर में 129 रन पर ऑलआउट कर दिया. वर्ल्ड कप में भारत ने 20 साल बाद इंग्लैंड को हराया है. पेसर मोहम्मद शमी ने 4 विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह को 3 विकेट मिले. स्पिनर कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए. एक विकेट रवींद्र जडेजा को मिला.


भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप का 29वां मैच है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 49 और केएल राहुल ने 39 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने 3 विकेट झटके जबकि क्रिस वोक्स और आदिल राशिद को 2-2 विकेट मिले. मार्क वुड ने भी एक विकेट लिया.


इस टूर्नामेंट में पहली बार भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आई. भारत को अभी तक इस टूर्नामेंट में कोई भी हरा नहीं सका है. इंग्लैंड की बात करें तो टीम सिर्फ 1 ही मैच अब तक जीत पाई है. इंग्लैंड का टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय है. हालांकि, टीम बचे हुए मुकाबले जीतकर कुछ अच्छी यादें लेकर अपने घर लौटना चाहेगी, लेकिन भारत के सामने आज कड़ी चुनौती होगी. टीम इंडिया न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया जैसी ताकतवर टीमों को पस्त कर यहां पहुंची है.


टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में खेलने वाली टीम के साथ ही इस मैच भी खेल रहे हैं. वहीं, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी अपनी पिछले मैच वाली टीम के साथ ही खेलने का फैसला किया है. वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो इंग्लैंड का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच 8 मैच हुए हैं जिसमें इंग्लैंड के नाम 4 जबकि भारत 3 मैच जीता है और 1 मैच टाई हुआ है. आखिरी बार भारतीय टीम 2003 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले जीतने में सफल रही थी. इसके बाद से इंग्लैंड ने हर बार भारत को हराया है. ऐसे में इस मैच में भारत बदला जरूर लेना चाहेगा.

नवीनतम अद्यतन

  • INDIA WIN: 129 पर सिमटा इंग्लैंड, भारत की 100 रन से जीत

    पेसर जसप्रीत बुमराह ने मार्क वुड (0) को बोल्ड किया और इंग्लैंड की पारी 34.5 ओवर में 129 रन पर सिमट गई. भारत ने मैच 100 रन से जीत लिया. वर्ल्ड कप-2023 में भारत की जीत का सिक्सर. इतना ही नहीं, 20 साल बाद इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में हराया.

  • WICKET: शमी को चौथी सफलता

    इकाना स्टेडियम में शमी का धमाल. पारी के 34वें ओवर की 5वीं गेंद पर आदिल राशिद (13) को बोल्ड किया. ये मैच में शमी का चौथा विकेट है. राशिद ने 20 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 13 रन बनाए. इंग्लैंड का स्कोर 9 विकेट पर 122 रन. 

     

  • WICKET: कुलदीप को दूसरी सफलता

    स्पिनर कुलदीप यादव को दूसरी सफलता मिली. उन्होंने पारी के 30वें ओवर की दूसरी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन (27) को lbw आउट किया. इंग्लैंड का 8वां विकेट 98 के स्कोर पर गिरा. लियाम ने DRS लिया लेकिन फैसला गेंदबाज के ही पक्ष में रहा.

  • WICKET: इंग्लैंड को छठा झटका

    पेसर मोहम्मद शमी को तीसरी सफलता, पारी के 24वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने मोईन अली (15) को शिकार बनाया. राहुल ने लपका शानदार कैच. इंग्लैंड का छठा विकेट 81 के स्कोर पर गिरा.

     

  • 20 ओवर बाद इंग्लैंड 68/5

    230 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 68 रन बनाए हैं. फिलहाल मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन 11-11 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

     

  • WICKET : इंग्लैंड की आधी टीम 52 रन तक लौटी पवेलियन

    चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने कप्तान जोस बटलर (10) को पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड किया. बटलर ने 23 गेंदों का सामना किया और केवल एक चौका लगाया. इंग्लैंड के 5 विकेट 52 रन तक गिर गए हैं.

  • LIVE Score: 12 ओवर बाद इंग्लैंड 45/4

    इंग्लैंड ने भारत से मिले 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 45 रन बनाए हैं. फिलहाल कप्तान जोस बटलर 5 और मोईन अली 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

  • 10 ओवर बाद इंग्लैंड 40/4

    230 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 40 रन बनाए हैं. फिलहाल कप्तान जोस बटलर 4 और मोईन अली 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

  • WICKET: 5वीं बार शमी का शिकार बने बेयरस्टो

    पेसर मोहम्मद शमी की आग उगलती गेंद और जॉनी बेयरस्टो (14) कुछ नहीं कर पाए. बेयरस्टो ने 23 गेंदों का सामना किया और 2 चौके लगाए. शमी ने बटलर को वनडे में 5वीं बार आउट किया.

  • WICKET: शमी ने किया स्टोक्स को बोल्ड

    पेसर मोहम्मद शमी ने पारी के 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स (0) को बोल्ड मारा. इसका जश्न विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा के साथ-साथ स्टेडियम में बैठे हजारों दर्शकों ने मनाया. इंग्लैंड का तीसरा विकेट 33 के स्कोर पर गिरा.

  • WICKET: बुमराह की लगातार गेंदों पर 2 विकेट

    पेसर जसप्रीत बुमराह ने पारी के 5वें ओवर में लगातार गेंदों पर 2 विकेट लिए. उन्होंने 5वीं गेंद पर डेविड मलान (16) को बोल्ड किया. मलान ने 17 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्का जड़ा. फिर अगली गेंद पर जो रूट (0) को lbw आउट कर पवेलियन भेजा. खुशी से झूमी लखनऊ की जनता.

  • IND vs ENG: सिराज के ओवर में 13 रन

    पारी के दूसरे ओवर में पेसर मोहम्मद सिराज की गेंद पर डेविड मलान ने शानदार छक्का जड़ा. फिर अगली यानी 5वीं गेंद पर चौका पड़ा. इस ओवर में कुल 13 रन गए. इंग्लैंड का स्कोर 2 ओवर के बाद 17/0 हो गया है.

  • IND vs ENG Live: जॉनी बेयरस्टो और मलान उतरे

    230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ओपनिंग को उतरे हैं. रोहित ने पारी के पहले ओवर के लिए पेसर जसप्रीत बुमराह को गेंद थमाई है.

  • भारत ने खड़ा किया 229 रनों का स्कोर

    भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 229 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 230 रनों का टारगेट रखा. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 49 रनों की पारी खेली. लोकेश राहुल ने 39 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली ने तीन जबकि क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने दो-दो विकेट चटकाए.  

  • 49 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 225/8

    49 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 225 रन 8 विकेट के नुकसान पर है. कुलदीप यादव (8 रन) और जसप्रीत बुमराह (14 रन) क्रीज पर मौजूद है.

  • 47 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 214/8

    47 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 214 रन 8 विकेट के नुकसान पर है. कुलदीप यादव (5 रन) और जसप्रीत बुमराह (7 रन) क्रीज पर मौजूद है.

  • 46 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 208/7

    46 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 208 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. सूर्यकुमार यादव (49 रन) और जसप्रीत बुमराह (6 रन) क्रीज पर मौजूद है.

  • 45 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 195/7

    45 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 195 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. सूर्यकुमार यादव (42 रन) और जसप्रीत बुमराह (0 रन) क्रीज पर मौजूद है.

  • 43 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 190/7

    43 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 190 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. सूर्यकुमार यादव (38 रन) और जसप्रीत बुमराह (0 रन) क्रीज पर मौजूद है.

  • 42 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 183/7

    42 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 183 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. सूर्यकुमार यादव (31 रन) और जसप्रीत बुमराह (0 रन) क्रीज पर मौजूद है.

  • 37 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 165/5

    37 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 165 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. सूर्यकुमार यादव (25 रन) और रवींद्र जडेजा (1 रन) क्रीज पर मौजूद है.

  • 31 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 137/4

    31 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 137 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. सूर्यकुमार यादव (5 रन) और रोहित शर्मा (80 रन) क्रीज पर मौजूद है.

  • 30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 131/3

    30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 131 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (39 रन) और रोहित शर्मा (79 रन) क्रीज पर मौजूद है.

  • 25 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 100/3

    25 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 100 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (30 रन) और रोहित शर्मा (57 रन) क्रीज पर मौजूद है.

  • 23 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 81/3

    23 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 81 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (19 रन) और रोहित शर्मा (49 रन) क्रीज पर मौजूद है.

  • 20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 73/3

    20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 73 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (16 रन) और रोहित शर्मा (44 रन) क्रीज पर मौजूद है.

  • 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 50/3

    15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 50 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (4 रन) और रोहित शर्मा (33 रन) क्रीज पर मौजूद है.

  • 13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 42/3

    13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 42 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. केएल राहुल (1 रन) और रोहित शर्मा (28 रन) क्रीज पर मौजूद है.

  • 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 35/2

    10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 35 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. श्रेयस अय्यर (3 रन) और रोहित शर्मा (25 रन) क्रीज पर मौजूद है.  

  • IND vs ENG Live Score: कोहली बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

    डेविड विली ने भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया. विराट कोहली बिना खाते खोले ही कैच आउट हो गए. 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 28 रन पर 2 विकेट है. रोहित शर्मा(18) और श्रेयस अय्यर(1) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs ENG Live Score: रोहित शर्मा चौकों-छक्कों में कर रहे डील

    रोहित शर्मा ने पहले ओवर से ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. उन्होंने डेविड विली के तीसरे ओवर में 18 रन लूटे जिसमें दो जबरदस्त छक्के भी शामिल थे. 3 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना विकेट खोए 22 रन है. रोहित 17 जबकि गिल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • IND vs ENG Live Score: भारत को लगा पहला झटका

    टीम इंडिया को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा है. क्रिस वोक्स ने अपनी लहराती हुई गेंद पर गिल को पूरी तरह से बीट करते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया. 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 26 रन है.

  • रोहित-शुभमन ने की पारी की शुरुआत

    टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे हैं. वहीं, इंग्लैंड के लिए पहला ओवर डेविड विली फेंक रहे हैं.

  • IND vs ENG: इंग्लैंड की प्लेइंग-11 

    जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड.

  • IND vs ENG: भारतीय टीम की प्लेइंग-11 

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

  • IND vs ENG Toss Update: टॉस जीतकर इंग्लैंड ने चुनी गेंदबाजी

    वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार भारतीय टीम पहले बल्लेबाज करती नजर आएगी. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

  • IND vs ENG Live: कोहली महारिकॉर्ड की करेंगे बराबरी?

    इस मैच में सबकी नजर विराट कोहली पर रहने वाली है. फैंस को उनसे शतक की उम्मीदें हैं. अगर उनके बल्ले से आज के मैच में सेंचुरी निकली तो सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. सचिन के नाम ODI में 49 शतक है. कोहली के भी इतने ही शतक हो जाएंगे.

  • IND vs ENG Pitch Report: कैसी है इकाना की पिच?

    इकाना स्टेडियम के पिच की बात करें तो आज का मुकाबला लाल मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा. लाल मिट्टी की पिच तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार रहती है. पिछले मुकाबलों में इस मैदान पर कुछ खास बल्लेबाजी नहीं हुई है. स्पिनर्स और फास्ट बॉलर्स दोनों का ही दबदबा रहा है.

  • Ind vs Eng Toss Updates: थोड़ी देर में होगा टॉस

    भारत-इंग्लैंड के बीच थोड़ी देर में टॉस होने वाला है. दोनों टीमों के कप्तान 1:30 बजे टॉस होगा. इसके बाद मैच की शुरुआत दो बजे से होगी. देखने वाली बात यह होगी कि टॉस जीतने वाला कप्तान पहले क्या चुनता है.

  • IND vs ENG Live: इंग्लैंड टीम का वर्ल्ड कप स्क्वॉड 

    इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, मार्क वुड, ब्रायडन कार्स, गस एटकिंसन, क्रिस वोक्स, सैमकरन, डेविड विली, आदिल राशिद.

  • भारतीय टीम का वर्ल्ड कप स्क्वॉड

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव.

  • IND vs ENG LIVE: वनडे में भारत-इंग्लैंड हेड टू हेड

    भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 106 वनडे खेले गए हैं. इसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. भारत ने 57 और इंग्लैंड ने 44 मैच जीते हैं जबकि 3 बेनतीजा रहे हैं. इसके अलावा 2 मैच टाई रहे.

  • IND vs ENG Live: रोहित का 100वां मैच

    टीम कप्तान के रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अनोखा शतक पूरा कर लेंगे. रोहित भारतीय कप्‍तान के रूप में इंग्‍लैंड के खिलाफ अपना 100वां मैच खेलने उतरेंगे. 

  • IND vs ENG Live: रोहित का 100वां मैच

    टीम कप्तान के रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अनोखा शतक पूरा कर लेंगे. रोहित भारतीय कप्‍तान के रूप में इंग्‍लैंड के खिलाफ अपना 100वां मैच खेलने उतरेंगे. 

  • अजेय रहा है भारत

    टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 में अजेय सफर जारी है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ भी भारत बुलंद हौसले के साथ मैदान में उतरने वाला है. इंग्लैंड के लिए भारत को हराना एक बड़ी चुनौती रहेगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link