IND vs PAK Updates : गेंदबाजों के बाद रोहित ने मचाया धमाल, अहमदाबाद में भारत से हारी बाबर की सेना

तरुण वत्स Oct 14, 2023, 20:10 PM IST

India vs Pakistan Score: भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) का महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 42.5 ओवर में 191 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत ने फिर 3 विकेट खोकर 30.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

India vs Pakistan Updates: भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को वनडे वर्ल्ड कप के महामुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी. भारत के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 42.5 ओवर में 191 रन पर ऑलआउट कर दिया. इसके बाद टारगेट 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए. विजयी चौका लगाने वाले श्रेयस अय्यर 53 रन बनाकर नाबाद लौटे. रोहित ने 63 गेंदों पर 6 चौके और इतने ही छक्के लगाए. वहीं, अय्यर ने 62 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के जड़े.


इससे पहले पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम 50 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए. ओपनर इमाम उल हक ने 36 और अब्दुल्ला शफीक ने 20 रन का योगदान दिया. भारत के लिए 5 बल्लेबाजों ने 2-2 विकेट लिए. पेसर जसप्रीस बुमराह ने 19 रन देकर 2 विकेट झटके. उनके अलावा मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने भी 2-2 विकेट लिए. शार्दुल ठाकुर ने 2 ओवर फेंके और 12 रन दिए लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके. भारत ने इस तरह वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. पाकिस्तान को पहली हार झेलनी पड़ी. 

नवीनतम अद्यतन

  • वर्ल्ड कप में फिर हारा पाकिस्तान

    भारतीय टीम ने शनिवार को वनडे वर्ल्ड कप के महामुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी. भारत के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 42.5 ओवर में 191 रन पर ऑलआउट कर दिया. इसके बाद मेजबानों ने टारगेट 30.3 ओवर में हासिल कर लिया. 

     

  • अब जीत के लिए 16 रन की जरूरत

    भारतीय टीम ने 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 28 ओवर में 3 विकेट खोकर 176 रन बना लिए हैं. फिलहाल श्रेयस अय्यर 47 और केएल राहुल 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को अब जीत के लिए बस 16 रन की जरूरत है.

  • 27 ओवर बाद भारत का स्कोर 170/3

    भारतीय टीम ने 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 27 ओवर में 3 विकेट खोकर 170 रन बना लिए हैं. फिलहाल श्रेयस अय्यर 45 और केएल राहुल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए बस 22 रन की जरूरत है.

  • 24 ओवर बाद भारत का स्कोर 162/3

    192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 24 ओवर में 3 विकेट खोकर 162 रन बना लिए हैं. फिलहाल श्रेयस अय्यर 39 और केएल राहुल 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

     

  • WICKET: शतक से चूके कप्तान रोहित शर्मा

    टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा शतक से चूक गए. उन्होंने 63 गेंदों पर 86 रनों की बेशकीमती पारी खेली. शाहीन की गेंद पर इफ्तिखार अहमद ने रोहित का कैच लपका. रोहित ने अपनी पारी में 6 चौके और इतने ही छक्के जड़े. केएल राहुल बल्लेबाजी को उतरे.

  • 21 ओवर बाद भारत का स्कोर 154/2

    192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 21 ओवर में 2 विकेट खोकर 154 रन बना लिए हैं. फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा 85 और श्रेयस अय्यर 35 रन बनाकर खेल रहे हैं.

     

  • 20 ओवर बाद भारत का स्कोर 142/2

    192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 142 रन बना लिए हैं. फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा 80 और श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं.

     

  • 18 ओवर बाद भारत का स्कोर 126/2

    192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 18 ओवर में 2 विकेट खोकर 126 रन बना लिए हैं. फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा 51 गेंदों पर 67 और श्रेयस अय्यर 28 गेंदों पर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.

     

  • गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद पहुंचे

    केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे हैं, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप मुकाबला खेला जा रहा है.

  • 15 ओवर बाद भारत का स्कोर 111/2

    192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 111 रन बना लिए हैं. फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा 61 और श्रेयस अय्यर 19 गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.

     

  • WICKET: भारत को लगा दूसरा झटका

    विराट कोहली 16 रन बनाकर आउट, पारी के 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर हसन अली ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. नवाज ने कैच लपका, जिससे विराट की पारी का अंत हुआ. विराट ने 18 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 16 रन बनाए. भारत को दूसरा झटका 79 रन के टीम स्कोर पर लगा. श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी को उतरे.

  • 8 ओवर बाद भारत का स्कोर 63/1

    192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 8 ओवर में 1 विकेट खोकर 63 रन बनाए हैं. फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा 24 गेंदों पर 31 और विराट कोहली 13 गेंदों पर 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

     

  • 6.4 ओवर में भारत की फिफ्टी पूरी

    भारतीय टीम के 50 रन 6.4 ओवर में पूरे हुए. रोहित शर्मा ने शाहीन शाह अफरीदी के पारी के 7वें ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने छक्का जड़ा. ये मैच का पहला छक्का रहा. फिर चौथी गेंद पर कोहली ने चौका जमाया और टीम का स्कोर 1 विकेट पर 50 रन हो गया. अगली गेंद पर फिर कोहली ने चौका जड़ा.

  • हसन अली के ओवर में 1 रन 

    पेसर हसन अली के तीसरे (पारी के छठे) ओवर में महज 1 रन बना. पहली गेंद पर रोहित ने सिंगल लिया जिसके बाद विराट कोहली 5 गेंदों पर कोई रन नहीं बना पाए. भारत ने 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 39 रन बनाए हैं. फिलहाल रोहित शर्मा 16 और विराट कोहली 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

     

  • 5 ओवर बाद भारत 38/1

    भारतीय टीम ने 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती 5 ओवर में 1 विकेट खोकर 38 रन बना लिए हैं. फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा 15 और विराट कोहली 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं. विराट ने शाहीन के पारी के 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर डीप एक्स्ट्रा कवर दिशा में बेहतरीन शॉट लगाया और चौका जड़ा.

  • WICKET: भारत को लगा पहला झटका

    भारतीय टीम को पहला झटका पारी के तीसरे ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने दिया. शुभमन गिल 16 रन बनाकर आउट हुए, जिन्हें शादाब खान ने लपका. शुभमन गिल ने 11 गेंदों पर 4 चौके लगाए. विराट कोहली बल्लेबाजी को उतरे.

  • पहले ही ओवर में बने 10 रन

    रोहित शर्मा ने पारी की पहली ही गेंद को चौके के लिए भेजा. उन्होंने स्क्वार लेग दिशा में शाहीन की गेंद को भेजा और बाउंड्री लगाई. इसके बाद तीसरी गेंद पर शुभमन गिल ने चौका जड़ा. इस ओवर में कुल 10 रन बने.

  • IND vs PAK Live: रोहित और शुभमन उतरे

    भारत की बल्लेबाजी शुरू, कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग के लिए उतरे हैं. पेसर शाहीन शाह अफरीदी पारी का पहला ओवर करेंगे.

  • पाकिस्तान की शर्मनाक बल्लेबाजी, 191 रनों पर ढेर हुई टीम

    अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी वर्ल्ड कप 2023 के मैच में भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने घुटने टेक दिए हैं. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया की तरफ से रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 49 रनों की पारी खेली. इसके अलावा इमाम उल हक ने 36 रन बनाए. 

  • IND vs PAK Live Score: 41 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 189/9

    41 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन है. हासिस रऊफ (2 रन) और शाहीन अफरीदी (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs PAK Live Score: 40 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 187/8

    40 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन है. हसन अली (12 रन) और शाहीन अफरीदी (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs PAK Live Score: 36 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 172/7

    36 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन है. हसन अली (1 रन) और मोहम्मद नवाज (2 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs PAK Live Score: 34 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 168/6

    34 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन है. शादाब खान (1 रन) और मोहम्मद नवाज (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs PAK Live Score: 33 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 166/5

    33 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन है. शादाब खान (0 रन) और मोहम्मद रिजवान (48 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs PAK Live Score: 31 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 157/3

    31 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 157 रन है. सऊद शकील (2 रन) और मोहम्मद रिजवान (47 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs PAK Live Score: 29 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 150/2

    29 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 150 रन है. बाबर आजम (50 रन) और मोहम्मद रिजवान (43 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs PAK Live Score: 25 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 125/2

    25 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 125 रन है. बाबर आजम (35 रन) और मोहम्मद रिजवान (33 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs PAK Live Score: 20 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 103/2

    20 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 103 रन है. बाबर आजम (30 रन) और मोहम्मद रिजवान (16 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs PAK Live Score: 19 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 102/2

    19 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 102 रन है. बाबर आजम (30 रन) और मोहम्मद रिजवान (15 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs PAK Live Score: 16 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 84/2

    16 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन है. बाबर आजम (19 रन) और मोहम्मद रिजवान (8 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs PAK Live Score: 14 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 75/2

    14 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन है. बाबर आजम (16 रन) और मोहम्मद रिजवान (2 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs PAK Live Score: 13 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 74/2

    13 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन है. बाबर आजम (16 रन) और मोहम्मद रिजवान (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • इमाम उल हक 36 रन बनाकर आउट

    पाकिस्तान की टीम को दूसरा झटका लग गया है. हार्दिक पांड्या ने इमाम उल हक को 36 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया है. 

  • IND vs PAK Live Score: 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 49/1

    10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन है. बाबर आजम (5 रन) और इमाम उल हक (23 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs PAK Live Score: 9 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 48/1

    9 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 48 रन है. बाबर आजम (5 रन) और इमाम उल हक (22 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • IND vs PAK Live Score: 8 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 41/1

    8 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 41 रन है. बाबर आजम (0 रन) और इमाम उल हक (20 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

  • शफीक-इमाम ने लगाए लगातार चौके

    पाकिस्तानी ओपनर अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक लगातार चौके लगा रहे हैं. 6 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना विकेट गंवाए 28 रन है. इमाम 14 जबकि अब्दुल्ला 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को अभी तक पहले विकेट की तलाश है.

  • 3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर

    तीन ओवर के बाद पाकिस्तान टीम का कोई विकेट नहीं गिरा है. अब्दुल्ला शफीक(12) और इमाम उल हक(5) की जोड़ी ने 17 रन जोड़ लिए हैं. भारत के लिए बुमराह और सिराज की जोड़ी गेंदबाजी कर रही है लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है.

  • पाकिस्तान की प्लेइंग-11  

    बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.

  • भारत की प्लेइंग-11 

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

  • टीम इंडिया ने जीता टॉस

    इंडिया-पाकिस्तान महामुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पाकिस्तान टीम को पहले बल्लेबाजी करने के न्योता दिया है. इसका मतलब यह है कि भारत दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरेगा.

  • मैच से पहले बॉलीवुड सितारों का परफॉरमेंस

    इंडिया-पाकिस्तान के मुकाबले से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉलीवुड सितारों की परफॉरमेंस जारी है. सिंगर सुनिधी चौहान अपनी आवाज से फैंस का मनोरंजन कर रही हैं. इसके बाद अरिजीत सिंह गानों से समां बांधेंगे.

  • स्टेडियम पहुंची भारतीय टीम

    टीम इंडिया के खिलाड़ी मुकाबले के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच चुके हैं. अभी से ठीक एक घंटे बाद टॉस होना है. इसके बाद दोपहर 2 बजे से दोनों टीमों के बीच मुकाबला शुरू हो जाएगा.

  • कोहली तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड

    टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों घातक फॉर्म में हैं. वह इस मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. सचिन के नाम 5 मुकाबलों में 313 रन हैं जबकि विराट कोहली ने तीन मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ कुल 193 रन बनाए हैं.

  • मैच से पहले सचिन तेंदुलकर पहुंचे अहमदाबाद

    भारत-पाकिस्तान मैच से पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. बता दें कि इस मुकाबले में जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद रहने वाली हैं. बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी मैदान स्टेडियम में नजर आने वाले हैं.

  • अहमदाबाद पहुंचे सिंगर अरिजीत सिंह

    भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले स्टेडियम में रंगारग कार्यक्रम होने वाला है. इसमें सिंगर अरिजीत सिंह का भी परफॉरमेंस होगा जिसके लिए वह अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. उनके अलावा भी बॉलीवुड के कई और सितारे भी परफॉर्म करते नजर आएंगे.

  • वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से आज तक नहीं हारा भारत 

    वनडे विश्व कप में भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त है. भारत आज तक वर्ल्ड कप(ODI) के इतिहास में पाकिस्तान से एक भी मैच नहीं हारा है. दोनों टीमों के बीच अब तक इस फॉर्मेट में 7 बार सामना हुआ है. इन मुकाबले में पाकिस्तान टीम एक जीत के लिए तरस गई है. भारत ने सारे मुकाबले अपने नाम किए हैं. ऐसे में आज होने वाले मैच में देखना मजेदार होगा कि भारत जीत के सिलसिले को बरकरार रखता है या पाकिस्तान की जीत का खाता खुलेगा.

  • भारत में तीसरा मैच खेलेगी पाकिस्तान टीम

    बता दें कि आज होने वाला मुकाबला पाकिस्तान का भारतीय सरजमीं पर तीसरा मैच होगा. इससे पहले दोनों टीमें दो बार आमने-सामने रहीं हैं. 1996(बेंगलुरु) में क्वार्टर फाइनल और 2011(मोहाली) में सेमीफाइनल. दोनों बार भारत ने जीत दर्ज की है.

  • मौसम को लेकर ये है ताजा अपडेट

    मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 5 दिनों तक मौसम में हल्की नमी रहने वाली है. लेकिन मैच वाले दिन भारी बारिश की कोई आशंका नहीं जताई गई है. मौसम विभाग ने कहा कि मुकाबले वाले दिन हल्की बारिश जरूर हो सकती .है लेकिन ज्यादातर मौसम साफ रहने की उम्मीद है. दोपहर के समय अच्छी खासी धूप खिली रहेगी.

  • शुभमन गिल का खेलना तय

    भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का इस महामुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना तय माना जा रहा है. उन्होंने शुक्रवार को नेट पर जमकर प्रैक्टिस की. डेंगू से पीड़ित होने की वजह से वे पिछले महीने अस्पताल में भर्ती हुए थे.

  • 'बाकी मैचों की तरह ही ये मुकाबला'

    मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने साफ किया कि इस मुकाबले को लेकर टीम पर कोई दबाव नहीं है. उन्होंने कहा,‘मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि कल का मैच हमारे लिए एक विरोधी टीम के खिलाफ मैच है. हम इस मैच को भी उसी तरह से ले रहे हैं जैसे हमने पहले दो मैच लिए थे और जैसे आगामी मैचों के बारे में सोचेंगे. इसको लेकर ज्यादा या कम सोचने की कोई जरूरत नहीं है.’

  • क्या रोहित बनाएं नया वर्ल्ड रिकॉर्ड?

    रोहित शर्मा ने पिछले वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाए थे और इस बार वे अब तक एक शतक लगा चुके हैं. इसके साथ ही विश्व कप में उनके शतकों की संख्या 7 हो गई है, जो कि अपने आप में रिकॉर्ड है. ऐसे में सबकी निगाहें आज इस बात पर होंगी कि क्या वे इस रिकॉर्ड को और आगे बढ़ाएंगे.

  • स्पिनरों को खिलाने पर क्या बोले रोहित शर्मा?

    स्पिनरों को खिलाने के मुद्दे पर रोहित शर्मा ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानता. अगर बदलाव की जरूरत पड़ी तो हम करेंगे. हम इसके लिए तैयार रहेंगे. खिलाड़ियों को इस तरह के बदलाव के बारे में पहले ही बता दिया गया है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ियों के साथ इसको लेकर कोई मसला है.’

  • तीन स्पिनरों के साथ खेल सकता है भारत!

    क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज पाकिस्तान के साथ होने वाले महामुकाबले में भारत 3 स्पिनरों के साथ खेल सकता है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री को देखते हुए इस बारे में संकेत दिया. 

  • World Cup : पाकिस्तान भी मजबूत

    बाबर आजम के नेतृत्व में खेल रही पाकिस्तानी टीम ने भी वर्ल्ड कप में अभी तक के अपने दोनों मैच जीते हैं. पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नीदरलैंड को 81 रन से जबकि श्रीलंका को 6 विकेट से हराया. 

  • भारत का ऐसा रहा है सफर

    वर्ल्ड कप में धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने जहां अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दी तो वहीं, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में अफगानिस्तान को रौंदा. 

  • 6000 से ज्यादा पुलिसकर्मी देंगे सुरक्षा

    भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच के दौरान गुजरात में अलग-अलग यूनिट के पुलिस प्रमुखों को ‘अलर्ट मोड’ पर रहने, असामाजिक तत्वों और संवेदनशील इलाकों पर पैनी नजर रखने के लिए कहा गया है. राज्य के डीजीपी विकास सहाय ने कहा कि गुजरात पुलिस बल के 6000 पुलिसकर्मी, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), त्वरित कार्यबल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के साथ अहमदाबाद और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तैनात होंगे. 

  • Rohit Sharma Statement : प्लेइंग-11 पर बोले रोहित

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मोटेरा की बड़ी बाउंड्री को देखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 3 स्पिनरों के साथ खेलने से कोई परहेज नहीं है. इस महामुकाबले की पूर्व संध्या पर भारतीय कप्तान इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं थे कि शार्दुल ठाकुर को टीम में बनाए रखा जाए या उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को लिया जाए.

  • Rohit vs Babar: रोहित और बाबर आमने-सामने

    टीम इंडिया की कमान धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास है जबकि पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम (Babar Azam) संभाल रहे हैं.

  • LIVE Updates : अभी तक अजेय हैं दोनों टीम

    भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच पर दोनों देशों के करोड़ों-अरबों क्रिकेट फैंस की नजरें हैं. दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में अपने अभी तक के दोनों मैच जीते हैं. 

  • LIVE Updates : अभी तक अजेय हैं दोनों टीम

    भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच पर दोनों देशों के करोड़ों-अरबों क्रिकेट फैंस की नजरें हैं. दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में अपने अभी तक के दोनों मैच जीते हैं. 

  • IND vs PAK Live: भारत और पाकिस्तान आमने-सामने

    अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) का महामुकाबला 14 अक्टूबर यानी शनिवार को खेला जाना है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link