IND vs SA T20: तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को मिली हार, 49 रनों से जीता साउथ अफ्रीका
India vs South Africa 3rd T20 Live: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया शुरुआत के दोनों मैच जीतकर सीरीज पहले से ही अपने नाम कर चुकी है.
India vs South Africa 3rd T20 Live Updates: भारत और साउथ अफ्रीका (IND v SA) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. भारत और साउथ अफ्रीका खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने आसान जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 16 रनों से बाजी मारी थी. वहीं सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. आपको बता दें कि टीम इंडिया ने पहली बार साउथ अफ्रीका को अपने घर में टी20 सीरीज हराई है.
नवीनतम अद्यतन
आखिरी मैच में टीम इंडिया की हार
3 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए. जिसके जवाब में टीम इंडिया 178 रनों पर ही ऑल आउट हो गई.
17 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 170/9
17 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए हैं. मोहम्मद सिराज (1 रन) और उमेश यादव (18 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
15 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 142/8
15 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिए हैं. दीपक चाहर (18 रन) और उमेश यादव (8 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
13 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 123/8
13 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं. दीपक चाहर (7 रन) और उमेश यादव (2 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
11 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 109/6
11 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं. अक्षर पटेल (5 रन) और रविचंद्रन अश्विन (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
10 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 95/5
10 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं. अक्षर पटेल (4 रन) और हर्षल पटेल (6 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
टीम इंडिया को लगा पांचवां झटका
टीम इंडिया ने अपना 5वां विकेट भी गंवा दिया है. सूर्यकुमार यादव 6 गेंदों पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.
6 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 64/3
6 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव (0 रन) और दिनेश कार्तिक (33 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका
5 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया को ऋषभ पंत के रूप में तीसरा झटका लगा.
4 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 25/2
4 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 25 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत (7 रन) और दिनेश कार्तिक (14 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका
टीम इंडिया ने 4 रन के स्कोर पर ही दूसरा विकेट गंवा दिया है. कप्तान रोहित शर्मा के बाद श्रेयस अय्यर भी आउट हो गए हैं. श्रेयस अय्यर 1 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे हैं.
टीम इंडिया को लगा पहला झटका
टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में पहला विकेट गंवा दिया है. कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. रोहित को कगिसो रबाडा ने अपना शिकार बनाया.
साउथ अफ्रीका ने बनाए 227 रन
20 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका की ओर से रिली रोसो ने नाबाद 100 रन बनाए. वहीं, क्विंटन डी कॉक ने 68 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से दीपक चाहर और उमेश यादव ने 1-1 विकेट हासिल किया.
रिली रोसो ने जड़ा शतक
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रिली रोसो ने 48 गेंदों पर अपना पहला शतक जड़ दिया है.
18 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 192/2
18 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए हैं. रिली रोसो (93 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (18 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
16 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 169/2
16 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 169 रन बना लिए हैं. रिली रोसो (76 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (15 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. 16वें ओवर में दीपक चाहर ने 15 रन खर्च किए हैं.
14 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 145/2
14 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं. रिली रोसो (56 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (12 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
टीम इंडिया को मिली दूसरी सफलता
साउथ अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डी कॉक 43 गेंदों पर 68 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं. 12.1 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं.
11 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 114/1
11 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं. रिली रोसो (42 रन) और क्विंटन डि कॉक (64 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच 85 रनों की साझेदारी हो गई है.
क्विंटन डी कॉक ने जड़ा अर्धशतक
साउथ अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डी कॉक ने 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 10 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए हैं.
9 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 83/1
9 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं. रिली रोसो (30 रन) और क्विंटन डि कॉक (46 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
7 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 61/1
7 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं. रिली रोसो (22 रन) और क्विंटन डि कॉक (33 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. 7वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने 13 रन खर्च किए हैं.
5 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 38/1
5 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं. रिली रोसो (8 रन) और क्विंटन डि कॉक (25 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावूमा 3 रन बनाकर आउट हुए.
साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका
उमेश यादव ने अपनी पहली ही गेंद पर साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावूमा को आउट कर दिया है. टेम्बा बावूमा 3 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए हैं.
4 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका ने 4 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 30 रन बना लिए हैं. कप्तान टेम्बा बावूमा 3 रन और क्विंटन डी कॉक 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.
साउथ अफ्रीका की अच्छी शुरुआत
साउथ अफ्रीका के ओपनर्स टेम्बा बावूमा और क्विंटन डी कॉक ने अच्छी शुरुआत की है. टीम ने पहले 2 ओवर के खेल के बाद बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए हैं.
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच की शुरुआत हो गई है. कप्तान टेम्बा बावूमा के साथ क्विंटन डी कॉक क्रीज पर हैं. टीम इंडिया की ओर से दीपक चाहर ने गेंदबाजी की शुरुआत की है.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11:
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.
टीम इंडिया ने जीता टॉस
टीम इंडिया ने टॉस जीत लिया है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मैच में साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11:
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
टी20 सीरीज का आखिरी मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में होगा. टीम इंडिया की नजर इस सीरीज को क्लीन स्वीप करने पर रहने वाली है.