IND vs WI: पहले टी20 में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, वेस्टइंडीज को 68 रनों से रौंदा
IND vs WI Live: भारतीय क्रिकेट टीम आज वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में भिड़ने वाली है. इस सीरीज के पहले मैच को जीतकर टीम इंडिया 1-0 की बढ़त बनाना चाहेगी.
नवीनतम अद्यतन
रोहित शर्मा ने दिखाया दम
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए. उन्होंने 64 रनों की पारी खेली. वहीं, दिनेश कार्तिक ने सिर्फ 19 गेंद में 41 रन बना दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले.
पहले टी20 में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत
टीम इंडिया ने पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 68 रनों से मात देकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 190 रन बनाए और वेस्टइंडीज के सामने 191 रनों का टारगेट रखा. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 122 रन ही बना पाई.
भारत को मिली दूसरी सफलता
रोहित शर्मा ने बड़ा बदलाव करते हुए भुवनेश्वर कुमार की जगह रवींद्र जडेजा को लगाया. इसका फायदा भारतीय टीम को मिला. जडेजा ने अपने पहले ही ओवर में जेसन होल्डर जैसे खतरनाक खिलाड़ी का विकेट हासिल कर लिया. होल्डर अपना खाता तक नहीं खोल पाए.
अर्शदीप सिंह ने दिलाई सफलता
भारतीय टीम के लिए अर्शदीप सिंह ने पारी का दूसरा ओवर किया. इस ओवर में अर्शदीप सिंह ने बड़ी सफलता हासिल की. उन्होंने लय में दिख रहे काइल मेयर्स को आउट किया. वहीं, मेयर्स 15 रन बनाकर आउट हुए.
पहले ओवर में ही वेस्टइंडीज की आक्रामक शुरुआत
भारतीय टीम की तरफ से पारी का पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने किया, जो कि काफी महंगा साबित हुआ. इस ओवर में कुल 11 रन बने.
ये बल्लेबाज रहे फ्लॉप
टीम इंडिया की तरफ से श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. श्रेयस अय्यर अपना खाता तक नहीं खोल पाए. वहीं, ऋषभ पंत ने 14 रन बनाए. हार्दिक पांड्या एक बनाकर आउट हुए. रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर पवेलिया लौट गए.
बल्लेबाजों ने दिखाया दम
भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 64 रन सिर्फ 44 गेंदों में बनाए, जिसमें 7 चौके और दो लंबे छक्के शामिल हैं. वहीं, उसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 24 रनों का योगदान दिया. आखिर में दिनेश कार्तिक ने अपना फिनिशर का रूप दिखाते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसकी वजह से टीम इंडिया बड़ा स्कोर बना पाई.
भारतीय टीम ने दिया 191 रनों का टारेगट
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीड को जीतने के लिए 191 रनों का टारेगट दिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली है.
15 ओवर के बाद भारत 131/5
15 ओवर के बाद भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 131 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा और दिनेश कार्तिक क्रीज पर मौजूद हैं. सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंद में 24 रन बनाए. श्रेयस अय्यर मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे. उनका खाता भी नहीं खुला. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने 12 गेंदों का सामना किया और 14 रन बनाकर आउट हो गए. हार्दिक पंड्या सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा 64 रन बनाकर आउट हुए.
8 ओवर के बाद टीम इंडिया 62/2
8 ओवर के बाद भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 62 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत और रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं. सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंद में 24 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौका और 1 छक्का लगाया. वहीं, श्रेयस अय्यर मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे. उनका खाता भी नहीं खुला. अय्यर को ओबेड मैकॉय ने चलता किया.
सूर्यकुमार यादव 24 रन बनाकर लौटे वापस
टीम इंडिया को पहला झटका लगा है और सूर्यकुमार यादव 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पांच ओवर के बाद भारतीय टीम ने एक विकेट खोकर 44 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं.
टीम इंडिया ने 4 ओवर में बनाए 43 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 4 ओवर में 0 विकेट गंवा कर 43 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा (14 रन) और सूर्यकुमार यादव (24 रन) क्रीज पर हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, अवेश खान
वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटिमर, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, ओबेद मैककॉय, अल्जारी जोसेफ, हेडन वॉल्श, अकील होसेन
भारत के सामने वेस्टइंडीज
5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में आज भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में भिड़ने वाली है. इस मैच का टॉस 7 बजकर 30 मिनट पर होगा. जबकि पहली गेंद 8 बजे फेंकी जाएगी. भारतीय टीम ने वनडे सीरीज 3-0 से जीती थी.