Cricket News Live: भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड ने दी मात, बांग्लादेश के सामने न्यूजीलैंड की हालत खराब
Today Cricket News Live Updates: भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड ने सीरीज के पहले टी20 मैच में 38 रनों से हरा दिया. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लिश टीम ने 6 विकेट पर 197 रन बनाए जिसके बाद भारतीय टीम 6 विकेट पर 159 रन बना सकी. वहीं, ढाका में बांग्लादेश के सामने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की हालत खराब है. बांग्लादेश की पारी 172 रन पर सिमटी, जिसके बाद पहले दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 55 रन बनाते हुए 5 विकेट खो दिए.
Latest Cricket News Live Updates: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे ओर 2 टेस्ट मैचों में सीरीज भी खेली जानी है. साउथ अफ्रीका ने इन सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. भारत के स्क्वॉड का ऐलान पहली ही हो चुका है. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को होगा. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. क्रिकेट और खेल की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ...
नवीनतम अद्यतन
आईपीएल की तरह महिला प्रीमियर लीग को भी 'वर्ल्ड क्लास' बनाने की तैयारी, BCCI का ये है प्लान, यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
वानखेड़े स्टेडियम में सिर्फ एक स्क्रीन, एक ही बोर्ड चालू... महिला इंटरनेशनल मैच को लेकर फैन की शिकायत. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3-3 टी20 और वनडे मैचों के बाद 2 टेस्ट मैच भी जाएंगे. दोनों में से कौन सी टीम जीतेगी टेस्ट सीरीज, इस पर दिग्गज जैक कैलिस ने भविष्यवाणी की है. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
भारत और भारतीयों का आईसीसी रैंकिंग में जलवा है जलवा, हर फॉर्मेट में टॉपर, बल्लेबाज और गेंदबाज भी नंबर-1, यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
वनडे विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. इस आईसीसी टूर्नामेंट के बाद बाबर आजम ने सभी फॉर्मेट में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. अब इस टीम को भारतीय दिग्गज अजय जडेजा कोचिंग देने को तैयार हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की हालत खराब
बांग्लादेश ने कम स्कोर पर आउट होने के बावजूद न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम को लड़खड़ाकर दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन बुधवार को अपनी स्थिति मजबूत कर ली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश 172 रन पर सिमट गया लेकिन इसके बाद उसके गेंदबाजों ने उसे शानदार वापसी दिलाई. खराब रोशनी के कारण जब पहले दिन का खेल समाप्त घोषित किया गया तब न्यूजीलैंड 12.4 ओवर में 5 विकेट पर 55 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था.
अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2024) में खेलने के लिए कोच से लगातार बात कर रहे है फाफ डुप्लेसी. कोच रॉब वाल्टर ने कहा है कि क्विंटन डिकॉक भी विश्व कप खेल सकते हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने वाले भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई को ICC ने बड़ा इनाम दिया है. रवि बिश्नोई अब दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने राशिद खान को पीछे छोड़ा. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
NZ vs BAN, 2nd Test LIVE: 172 पर सिमटी बांग्लादेश की पारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में बांग्लादेश की पहली पारी 172 पर खत्म हो गई है. मैच के पहले दिन के तीसरे सेशन में 66.2 ओवर खेलकर बांग्लादेश के सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. लंच तक बांग्लादेश के 8 बल्लेबाजी आउट हो चुके थे. इसके बाद चायकाल के बाद पहले ग्लेन फिलिप्स और फिर टिम साउदी ने विकेट चटकाकर बांग्लादेश की पहली पारी को खत्म किया. न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर ने लिए. दोनों के खाते में 3-3 सफलताएं आईं. एजाज पटेल को 2 और टिम साउदी को 1 विकेट मिला. बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन 35 रन मुशफिकुर रहीम ने बनाए. शहादत होसैन 31 रन बनाकर आउट हुए. बाकी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके.
ICC T20I Rankings: रवि बिश्नोई बने नंबर- T20I बॉलर
भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई विश्व के नंबर 1 टी20 इंटरनेशनल गेंदबाज बन गए हैं. हाल ही में खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला था. अब ICC ने उन्हें नंबर-1 गेंदबाज बनाकर बड़ा तोहफा दे दिया है. वहीं, इस फॉर्मेट में नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं. बल्लेबाजों में ऋतुराज गायकवाड़ को फायदा हुआ है. वह टॉप में आ गए हैं. गायकवाड़ 688 रेटिंग्स के साथ सातवें नंबर पर हैं.
ऑलआउट होने की कगार पर बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम दूसरे टेस्ट के पहले दिन ही ऑलआउट होने की कगार पर है. दूसरा सेशन खत्म होने तक टीम के 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. पहले सेशन में बांग्लादेश के 4 विकेट गिरे थे. लंच के बाद बल्लेबाजी करते हुए सबसे पहले मुश्फिकुर रहीम(35 रन) 'handled the ball' आउट दिए गए. 104 रन पर बांग्लादेश का यह पांचवां विकेट गिरा. इसके बाद शहादत होसैन भी सेट होने के बाद ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 31 रन बनाए. फिलिप्स ने ही बांग्लादेश का सातवां विकेट झटका. इस बार नुरुल हसन(7 रन) पवेलियन लौटे. चायकाल तक आते-आते बांग्लादेश को एक और झटका लगा. सैंटनर ने मेहिदी हसन मिराज को कैच आउट कराया. तीसरे सेशन से पहले बांग्लादेश का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन है.
'Handled the Ball' आउट दिया गया बांग्लादेशी बल्लेबाज
बांग्लादेश-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में अजीबोगरीब घटना घटी. दरअसल, बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान पारी के 41वें ओवर में यह वाकया हुआ. 35 रन पर बल्लेबाजी कर रहे मुश्फिकुर ने तेज गेंदबाज काइल जैमीसन की गेंद का बचाव किया और फिर जब गेंद विकेटों से दूर जा रही थी तो उन्होंने अपने दाहिने हाथ से उसे रोकने का प्रयास किया. भले ही गेंद विकेटों की ओर नहीं जा रही थी, लेकिन क्रिकेट के नियमों के अनुसार उन्हें हाथ से रोकने के चलते आउट करार दिया गया. वह टेस्ट क्रिकेट में गेंद का हाथ से बचाव करते हुए आउट होने वाले आठवें क्रिकेटर बन गए हैं. वहीं, बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में इस तरह से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज हैं.
बांग्लादेश कीआधी टीम लौटी पवेलियन
बांग्लादेश को पांचवां झटका लगा है. मुश्फिकुर रहीम 35 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शुरू ही से दबाव बनाते हुए पहले सात ओवर में सिर्फ आठ रन दिए. बांग्लादेश की पारी का पहला चौका आठवें ओवर में जाहिर हसन ने पटेल की गेंद पर लगाया. जाकिर (8 रन) को सेंटनेर ने मिड आन पर कैच आउट कराया. अगले ओवर में पटेल ने महमूदुल हसन (14) को पवेलियन भेजा. मोमिनुल हक (5) को पटेल ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया. वहीं, पहले मैच में शतक बनाने वाले कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने सेंटनेर की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा दिया. मैदानी अंपायरों ने अपील खारिज कर दी, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने रिव्यू लिया और बल्लेबाज को आउट करार दिया गया. लंच के समय मुशफिकुर रहीम 18 और शहादत हुसैन 14 रन बनाकर खेल रहे थे.
बांग्लादेश के 4 बल्लेबाज आउट
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में जारी है. दूसरे टेस्ट के पहले दिन लंच तक बांग्लादेश के चार विकेट पर 80 रन बना लिए हैं. बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनेर और ऐजाज पटेल के दो-दो विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने लंच तक बांग्लादेश के 80 रन पर चार विकेट चटका दिए. लेग स्पिनर ईश सोढी की जगह खेल रहे सेंटनेर ने 24 रन देकर और पटेल ने 32 रन देकर दो-दो विकेट लिए.
गिल तोड़ सकते हैं मेरे दो वर्ल्ड रिकॉर्ड - लारा
लारा का मानना है कि भारतीय युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल उनके दोनों वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, 'अगर गिल काउंटी क्रिकेट खेलते हैं तो वह मेरे 501* रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. टेस्ट क्रिकेट में वह निश्चित रूप से 400 रन से ज्यादा बना सकते हैं. क्रिकेट बहुत बदल गया है, खासकर बल्लेबाजी. बल्लेबाज दुनिया भर में टी20 लीग खेलते हैं. आईपीएल ने सब कुछ बदल दिया है. स्कोरिंग रेट बढ़ गया है. आपको बड़े स्कोर देखने को मिलते रहेंगे. शुबमन बड़ा स्कोर बनाएंगे. आप मेरे शब्दों को नोट कर लें.' बता दें कि लारा 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 400 रन की पारी खेली थी. टेस्ट क्रिकेट में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया यह सबसे बड़ा स्कोर है. उनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने 1994 में डरहम के खिलाफ वारविकशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप मैच में नाबाद 501 रन बनाए थे.
भारत-इंग्लैंड महिला टीम का पहला टी20 आज
भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीमों के बीच आज यानी 6 दिसंबर से टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद इकलौता टेस्ट मैच होगा. इंग्लैंड महिला टीम की कप्तानी हीथर नाइट करती नजर आएंगी. वहीं, भारत की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है. पहला मैच शाम 7 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
IPL 2024 ऑक्शन में इन 3 प्लेयर्स हो सकते हैं मालामाल
आईपीएल 2024 ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित होगा. 1166 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है. इस ऑक्शन में तीन खिलाड़ियों पर सबकी नजरें रहने वाली हैं. इन तीनों पर फ्रेंचाइजी जमकर पैसे भी बरसा सकती हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के हीरो रहे धाकड़ ओपनर बल्लेबाज ट्रैविस हेड आईपीएल 2024 ऑक्शन में मालामाल हो सकते हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलने वाले युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र पर भी सबकी नजरें रहने वाली हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी ने वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने टीम के लिए 20 विकेट हासिल किए. ऐसे में उनपर भी अच्छी-खासी बोली लग सकती है.
SA के खिलाफ T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
भारत की तरफ से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर कुमार ने हासिल किए हैं. भुवनेश्वर ने 3 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए हैं. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अफ्रीकी टीम के खिलाफ 1 मैच में 4 विकेट हासिल किए हैं. पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 2 टी20 मैचों में 3 विकेट चटकाए हैं. एस श्रीसंत ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टी20 मैच में 3 विकेट चटकाए हैं.
इन पांच भारतीय खिलाड़ियों का आज है बर्थडे
6 दिसंबर यानी आज भारतीय क्रिकेट टीम के पांच खिलाड़ी अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इसमें तीन तो ऐसे हैं तो वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा रहे. जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, पूर्व गेंदबाज आरपी सिंह और करुण नायर का आज बर्थडे है. बुमराह 30 साल के हो गए हैं. वहीं, अय्यर आज अपना 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. जडेजा आज 35 साल के हो गए हैं. करुण नायर ने आज अपने जीवन के 32 साल पूरे कर लिए. आरपी सिंह 38 साल के हो गए हैं.
भारत की तरफ से खेलना मेरा वास्तविक लक्ष्य: ईश्वरन
भारत ए की तरफ से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले बंगाल के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को उम्मीद है कि वह जल्द ही भारत की सीनियर टीम की तरफ से पदार्पण करने में सफल रहेंगे. अभिमन्यु ने कहा, 'किसी भी खिलाड़ी का अंतिम लक्ष्य देश की तरफ से खेलना होता है. लोग मुझे भारतीय क्रिकेटर कहते हैं, लेकिन अभी तक मैंने पदार्पण नहीं किया है. उम्मीद है कि ऐसा जल्द होगा.'
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम आज बेंगलुरु से दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट खेलने हैं. इसकी शुरुआत 10 दिसंबर टी20 सीरीज के साथ होगी. वहीं इस दौरे का आखिरी मैच टेस्ट फॉर्मेट में 7 जनवरी से शुरू होगा.
बेखौफ क्रिकेट खेले भारतीय महिला टीम: मजूमदार
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार ने इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज की से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'हमें एक विशेष तरह की क्रिकेट खेलने की जरूरत है जैसा कि अभी तक हम खेलते रहे हैं. मैं हमेशा से बेखौफ क्रिकेट खेलने के पक्ष में रहा हूं. हमें इसी तरह की क्रिकेट खेलनी चाहिए.' उन्होंने आगे कहा, 'शैफाली और जेमिमा दोनों ही भारतीय टीम की महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. मैं चाहूंगा कि वह पहले की तरह ही आक्रामक क्रिकेट खेलते रहें.'
Vijay Hazare Trophy: दिल्ली हुआ बाहर
दिल्ली का विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा, जिसके चलते टीम को लीग स्टेज से बाहर होना पड़ा. मंगलवार को ग्रुप सईज के अपने आखिरी मैच में उत्तराखंड से 51 रन से हारने के साथ ही टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. दिल्ली की यह सात मैच में चौथी हार थी, जिससे वह ग्रुप सी में 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर रहा. क्वार्टर फाइनल के लिए सीधे क्वालीफाई करने वाली टीमें हरियाणा (28 अंक), राजस्थान (24), कर्नाटक (24), विदर्भ (20), मुंबई (20) और तमिलनाडु (20) हैं. वहीं, प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली चार टीमें बंगाल (20), गुजरात (20), केरल (20) और महाराष्ट्र (20) हैं.
Pro Kabaddi League: गुजरात जॉइंट्स ने लगाई जीत की हैट्रिक
प्रो कबड्डी लीग में गुजरात जॉइंट्स ने मंगलवार को यू मुंबा को करीबी मैच में 39-37 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. सोनू जगलान ने एक बार फिर से शानदार खेल का प्रदर्शन किया. दोनों टीम शुरुआत में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही थीं. यू मुंबा एक समय छह अंक की बढ़त हासिल करने में सफल रहा, लेकिन इसके बाद सोनू के शानदार खेल से जॉइंट्स ने पहले 23-19 से बढ़त बनाई. वहीं, 30 मिनट के खेल के टीम 30-22 से आगे थी. यू मुंबा ने वापसी की कोशिश की, लेकिन वह जॉइंट्स से आगे नहीं निकल पाया.
Pak vs Prime Minister-11 अभ्यास मैच
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की सीरीज 14 दिसंबर से शुरू होगी. इससे पहले आज यानी 6 दिसंबर से पाकिस्तान और प्राइम मिनिस्टर-11 के बीच 4 दिन का अभ्यास मैच है. यह मैच कैनबेरा के मनुका ओवल मैदान पर जारी है. पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है.
ICC T20I रैकिंग्स जारी
T20 प्लेयर्स की ताजा रैकिंग में भारत के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की बल्ले-बल्ले हो गई है. गायकवाड़ ने लंबी छलांग मारकर टॉप-10 में एंट्री की है. वह बैटर्स की सूची में अब सातवें पायदान पर आ गए हैं. वहीं, बिश्नोई गेंदबाजों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. वह इससे पहले शीर्ष-10 गेंदबाजों की सूची में भी नहीं थे.