PAK vs NZ Live: पाकिस्तान ने शान से बनाई फाइनल में जगह, बाबर-रिजवान के दम पर न्यूजीलैंड को दी पटखनी

PAK vs NZ Semifinal 2022 Live : टी20 वर्ल्ड कप-2022 का पहला सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया है. इस मैच में पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है.

New Zealand vs Pakistan T20 World Cup Live Updates: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप-2022 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान ने ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाया जबकि न्यूजीलैंड ने ग्रुप-1 में टॉप पर रहकर क्वालिफाई किया. पाकिस्तानी टीम ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के दम पर शानदार जीत हासिल की. 

नवीनतम अद्यतन

  • बल्लेबाजों ने दिखाया बेहतरीन खेल

    पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने 53 रन, मोहम्मद रिजवान ने 57 रन और मोहम्मद हैरिस ने 30 रनों की तूफानी पारी खेली. इन बल्लेबाजों की मदद से ही पाकिस्तान टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो पाई. न्यूजीलैंड के गेंदबाज कमाल का खेल नहीं दिखा पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. 

  • पाकिस्तान ने कटाया फाइनल का टिकट 

    पाकिस्तानी टीम ने शानदार तरीके से टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में जगह बना ली है. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने शानदार पारियां खेली हैं. उनके दम पर ही पाकिस्तान टीम जीत हाासिल करने में सफल रही है. 

  • पाकिस्तान ने हासिल की जीत 

    पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. 

  • 18 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 145/2

    18 ओवर के बाद पाकिस्तान टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं. मोहम्मद हैरिस 28 रन और शान मसूद 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • जीत के करीब पाकिस्तान 

    पाकिस्तान को जीतने के लिए सिर्फ 9 रनों की जरूरत है. क्रीज पर मोहम्मद हैरिस और शान मसूद मौजूद हैं. 

  • 17 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 132/2

    17 ओवर के बाद पाकिस्तान टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं. मोहम्मद हैरिस 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं, मोहम्मद रिजवान 57 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

  • 16 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 127/1

    16 ओवर के बाद पाकिस्तान टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए हैं. मोहम्मद रिजवान 55 रन और मोहम्मद हैरिस 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

  • 15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 122/1

    15 ओवर के बाद पाकिस्तान टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए हैं. मोहम्मद रिजवान 54 रन और मोहम्मद हैरिस 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

  • 14 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 113/1

    14 ओवर के बाद पाकिस्तान टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं. मोहम्मद रिजवान 50 रन और मोहम्मद हैरिस 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 13 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 109/1

    13 ओवर के बाद पाकिस्तान टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं. मोहम्मद रिजवान 48 रन और मोहम्मद हैरिस 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • न्यूजीलैंड को मिली पहली सफलता 

    न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने पाकिस्तान के बाबर आजम को पवेलियन की राह दिखाई है. बाबर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वह बोल्ट की गेंद को छक्के के लिए भेजना चाहते थे, लेकिन डेरिल मिचेल ने बहुत ही शानदार कैच पकड़ा. 

  • 12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 102/0

    12 ओवर के बाद पाकिस्तान टीम ने बिना किसी नुकसान के 102 रन बना लिए हैं. बाबर आजम 52 रन और मोहम्मद रिजवान 46 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • बाबर आजम ने लगाया तूफानी अर्धशतक 

    बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी हाफ सेंचुरी लगा दी है. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए हैं और वह शानदार लय में नजर आ रहे हैं. 

  • 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 87/0

    10 ओवर के बाद पाकिस्तान टीम ने बिना किसी नुकसान के 87 रन बना लिए हैं. बाबर आजम 43 रन और मोहम्मद रिजवान 41 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • बाबर-रिजवान कर रहे आतिशी बल्लेबाजी 

    बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान बहुत ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाज क्रीज पर जम चुके हैं. न्यूजीलैंड के गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे हैं. 

  • 8 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 68/0

    8 ओवर के बाद पाकिस्तान टीम ने बिना किसी नुकसान के 68 रन बना लिए हैं. बाबर आजम 33 रन और मोहम्मद रिजवान 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 7 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 63/0

    7 ओवर के बाद पाकिस्तान टीम ने बिना किसी नुकसान के 63 रन बना लिए हैं. बाबर आजम 30 रन और मोहम्मद रिजवान 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 6 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 55/0

    6 ओवर के बाद पाकिस्तान टीम ने बिना किसी नुकसान के 55 रन बना लिए हैं. बाबर आजम 25 रन और मोहम्मद रिजवान 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 32/0

    4 ओवर के बाद पाकिस्तान टीम ने बिना किसी नुकसान के 32 रन बना लिए हैं. बाबर आजम 14 रन और मोहम्मद रिजवान 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 24/0

    3 ओवर के बाद पाकिस्तान टीम ने बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए हैं. बाबर आजम 7 रन और मोहम्मद रिजवान 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 2 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 9/0

    2 ओवर के बाद पाकिस्तान टीम ने बिना किसी नुकसान के 7 रन बना लिए हैं. बाबर आजम 2 रन और मोहम्मद रिजवान 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 1 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 7/0

    1 ओवर के बाद पाकिस्तान टीम ने बिना किसी नुकसान के 7 रन बना लिए हैं. बाबर आजम 1 रन और मोहम्मद रिजवान 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • पाकिस्तान को मिला 153 रनों का टारगेट 

    न्यूजीलैंड ने डेरिल मिशेल के दम पर पाकिस्तानी टीम को 153 रनों का टारगेट दिया है. डेरिल मिशेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 53 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. 

  • 19 ओवर बाद  न्यूजीलैंड का स्कोर 144/4

    19 ओवर के बाद न्यूजीलैंड टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए हैं. क्रीज पर जिम्मी नीशाम 14 रन और डेरिल मिचेल 50 रन बनाकर  क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • डेरिल मिचेल ने तूफानी अर्धशतक 

    न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल ने तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 32 गेंदों में ही अर्धशतक लगा दिया है. 

  • 18 ओवर बाद  न्यूजीलैंड का स्कोर 133/4

    18 ओवर के बाद न्यूजीलैंड टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं. क्रीज पर जिम्मी नीशाम 8 रन और डेरिल मिचेल 46 रन बनाकर  क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • 17 ओवर बाद  न्यूजीलैंड का स्कोर 123/4

    17 ओवर के बाद न्यूजीलैंड टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं. क्रीज पर जिम्मी नीशाम 6 रन और डेरिल मिचेल 38 रन बनाकर  क्रीज पर मौजूद हैं. 

  • पाकिस्तान ने हासिल की बड़ी सफलता

    शाहीन शाह अफरीदी ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को पवेलियन की राह दिखाई है. विलियमसन बहुत ही शानदार लय में नजर आ रहे थे, लेकिन वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए. 

  • विलियमसन ने वसीम की गेंद पर जड़ा लंबा छक्का

    कप्तान केन विलियमसन ने मोहम्मद वसीम की गेंद पर लंबा छक्का जड़ा. उन्होंने पारी के 13वें ओवर की पहली गेंद को मिड-विकेट के ऊपर से छक्के के लिए भेजा. 

     

  • शादाब के ओवर में मिशेल ने जड़े 2 चौके

    शादाब खान के तीसरे (पारी के 11वें) ओवर में डेरिल मिशेल ने 2 चौके जड़े. उन्होंने दूसरी और 5वीं गेंद को बाउंड्री के लिए भेजा. इस ओवर में कुल 14 रन बने. 

  • 10 ओवर बाद  न्यूजीलैंड का स्कोर 59/3

    मोहम्मद नवाज के दूसरे (पारी के 10वें) ओवर में कुल 7 रन बने. न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 59 रन बना लिए हैं. कप्तान केन विलियमसन 23 और डेरिल मिशेल 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

     

  • न्यूजीलैंड की फिफ्टी पूरी

    न्यूजीलैंड के 50 रन 8.2 ओवर में पूरे हुए, जब केन विलियमसन ने शादाब खान की गेंद पर सिंगल लिया. इस ओवर में केवल 3 रन बने. 9 ओवर में न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर 52 रन बनाए हैं. कप्तान केन विलियमसन 20 और डेरिल मिशेल 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

  • न्यूजीलैंड को लगा तीसरा झटका

    WICKET: ग्लेन फिलिप्स 6 रन बनाकर आउट, न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा. मोहम्मद नवाज ने अपने पहले (पारी के 8वें ओवर) की अंतिम गेंद पर फिलिप्स को लपका. न्यूजीलैंड का स्कोर 8 ओवर बाद 3 विकेट पर 49 रन हो गया है. फिलिप्स ने 8 गेंदों पर एक चौके की मदद से 6 रन बनाए. डेरिल मिशेल बल्लेबाजी को उतरे.

  • कॉनवे रन आउट

    WICKET: न्यूजीलैंड को दूसरा झटका, कॉनवे को सीधे थ्रो से शादाब खान ने रन आउट किया. वह 20 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 21 रन बनाकर लौटे. पारी के छठे ओवर की अंतिम गेंद पर मिला विकेट. 6 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 38/2.

  • विलियमसन और कॉनवे जमे

    न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे क्रीज पर जम गए हैं. न्यूजीलैंड ने 4 ओवर में एक विकेट खोकर 23 रन बनाए हैं. कॉनवे 11 और विलियमसन 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

  • पहले ही ओवर में शाहीन ने दिया झटका

    शाहीन अफरीदी ने शुरुआती ओवर की तीसरी गेंद पर न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दिया. उन्होंने फिन एलन को LBW आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी. इससे पिछली गेंद पर भी मैदानी अंपायर ने एलन को आउट करार दिया था लेकिन उनका बल्ला छूने के चलते जीवनदान मिला. कप्तान केन विलियमसन बल्लेबाजी को उतरे.

  • फिन एलन और कॉनवे ओपनिंग को उतरे

    न्यूजीलैंड के ओपनर फिन एलन और डेवोन कॉनवे ओपनिंग को उतरे. एलन ने शाहीन अफरीदी की पहली गेंद पर चौका जड़ा

  • विलियमसन ने भी नहीं बदली टीम

    न्यूजीलैंड (प्लेइंग-XI): फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट

  • पाकिस्तान की प्लेइंग-XI

    इस मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-XI:  मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी

     

  • टॉस जीतकर क्या बोले विलियमसन?

    न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतने के बाद कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे. ये इस्तेमाल की हुई पिच है. ज्यादा घास नहीं है. हम टीम में कुछ बदलाव नहीं कर रहे हैं. जरूरी है कि हम अपनी योजना को मैदान पर उतार सकें.'

  • विलियमसन ने जीता टॉस

    न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

     

  • थोड़ी देर में टॉस

    सिडनी में टॉस के लिए बाबर आजम और केन विलियमसन उतरने वाले हैं. फिलहाल मौसम एकदम साफ है और बारिश की कोई संभावना नहीं है.

  • 1 बजे होगा टॉस

    सिडनी में टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में बाबर आजम और केन विलियमसन टॉस के लिए भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे उतरेंगे. 

  • 'IND-PAK फाइनल नहीं चाहते'

    इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने सेमीफाइनल मैच से पहले कहा, , 'बेशक मैं भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच नहीं देखना चाहता. हम भारत-पाक के फैंस की पार्टी को खराब करने की पूरी कोशिश करेंगे. टीम इंडिया के पास कई शानदार प्लेयर्स हैं, उनकी बल्लेबाजी बहुत ही मजूबत है.' 

  • न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-XI

    टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच के लिए न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-XI : फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट

  • पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-XI

    न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-XI : मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी

  • पाकिस्तान का पलड़ा भारी

    पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अबतक 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मेन इन ग्रीन का पलड़ा भारी रहा है. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. कीवी टीम को 11 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है.

     

  • सिडनी में बड़े स्कोर की उम्मीद

    सिडनी के मैदान पर जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी, उससे बड़े स्कोर की उम्मीद रहेगी. खास बात है कि टॉप-10 में से इस टूर्नामेंट के 4 बड़े स्कोर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही बने हैं.

  • न्यूजीलैंड को केन से उम्मीदें

    कप्तान केन विलियमसन पिछले मैच में अच्छी फॉर्म में नजर आए, जो न्यूजीलैंड टीम के लिए अच्छी बात है. इससे पहले हुए मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा था. सेमीफाइनल में भी उनसे काफी उम्मीदें रहेंगी.

  • विलियमसन की सेना दिखाएगी दम

    ग्रुप-1 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने वाली न्यूजीलैंड टीम ने 5 में से 3 मैच जीते और एक हारा. बारिश के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ उसका मैच रद्द हो गया. केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम फाइनल में पहुंचने के लिए कड़ी चुनौती पेश करेगी.

  • बाबर के पास बड़ा मौका

    पाकिस्तान की कमान बाबर आजम संभाल रहे हैं. पाकिस्तान ने ग्रुप-2 से सेमीफाइनल का टिकट कटाया. उसकी शुरुआत काफी खराब रही और उसने लगातार दो मैच हारे. बाद में जैसे ही नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, पाकिस्तान की लॉटरी लग गई. फिर उसने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. अब बाबर के पास टीम को चैंपियन बनाने का बड़ा मौका है.

     

  • पाक और न्यूजीलैंड की सिडनी में भिड़ंत

    टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल यानी नॉकआउट राउंड की शुरुआत आज से होनी है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप-2022 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link