IND vs NED: विराट-सूर्या के कमाल से टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को रौंदा, 56 रनों से दर्ज की जीत

India vs Netherlands Live Updates: सिडनी में भारत और नीदरलैंड्स के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला गया. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर इस टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया. वहीं, नीदरलैंड्स को हराकर लगातर दूसरी जीत दर्ज की.

IND vs NED 2022, T20 World Cup: भारत और नीदरलैंड्स के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला सिडन में खेला गया. टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 179 रन बनाए थे. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जमाए. रोहित ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर इस टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया. वहीं, नीदरलैंड्स को हराकर लगातर दूसरी जीत दर्ज की. 

नवीनतम अद्यतन

  • टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत 

    टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को 56 रनों से हराया. इस मैच में नीदरलैंड्स के सामने जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य था, इसके दवाब में वह 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी. 

  • टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत 

    टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को 56 रनों से हराया. इस मैच में नीदरलैंड्स के सामने जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य था, इसके दवाब में वह 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी. 

  • 19 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 109/9

    नीदरलैंड्स की टीम ने 19 ओवर के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं. पॉल वैन मीकेरेन (1 रन) और शारिज अहमद (15 रन) क्रीज पर हैं.

  • नीदरलैंड्स को लगा 8वां झटका

    नीदरलैंड्स की टीम ने 101 रन पर अपना 8वां विकेट गंवा दिया है. अर्शदीप सिंह ने वैन बीक को 3 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा.

  • 17 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 96/7

    नीदरलैंड्स की टीम ने 17 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं. लोगन वैन बीक (0 रन) और शारिज अहमद (7 रन) क्रीज पर हैं.

  • India vs Netherlands Live Cricket Score:

    नीदरलैंड का स्कोर-87/6
    (ओवर- 16 )

    पहली गेंद- 2 रन
    दूसरी गेंद-   2 रन
    तीसरी गेंद- 2 रन
    चौथी गेंद- W रन
    पांचवी गेंद-  0 रन
    छठी गेंद- 0  रन

    बल्लेबाज
    स्कॉट एडवर्ड्स- 3 रन
    लोगान वैन बीक- 0 रन

    गेंदबाज
    मोहम्मद शमी- 1 ओवर, 6 रन, 2 विकेट

  • नीदरलैंड्स को लगा छठा झटका

    मोहम्मद शमी ने टिम प्रिंगल को आउट कर नीदरलैंड्स को छठा झटका दिया है. नीदरलैंड्स की टीम ने 16 ओवर के बाद 87 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं.

  • 15 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 81/5

    नीदरलैंड्स की टीम ने 15 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं. स्कॉट एडवर्ड्स (3 रन) और टिम प्रिंगल (14 रन) क्रीज पर हैं.

  • नीदरलैंड्स की आधी टीम आउट 

    नीदरलैंड्स की टीम ने 13 ओवर के बाद 64 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं. रविचंद्रन अश्विन ने एक ही ओवर में टॉम कूपर और कॉलिन एकरमैन को अपना शिकार बनाया.

  • 12 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 62/3

    नीदरलैंड्स की टीम ने 12 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं. टॉम कूपर (9 रन) और कॉलिन एकरमैन (17 रन) क्रीज पर हैं.

  • 12 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 62/3

    नीदरलैंड्स की टीम ने 12 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं. टॉम कूपर (9 रन) और कॉलिन एकरमैन (17 रन) क्रीज पर हैं.

  • 10 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 51/3

    नीदरलैंड्स की टीम ने 10 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं. टॉम कूपर (3 रन) और कॉलिन एकरमैन (13 रन) क्रीज पर हैं.

  • नीदरलैंड्स को लगा तीसरा झटका

    नीदरलैंड्स ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है. अक्षर पटेल ने बास डी लीडे को 16 रन के स्कोर पर आउट किया.

  • 8 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 41/2

    नीदरलैंड्स की टीम ने 8 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए हैं. बास डी लीडे (15 रन) और कॉलिन एकरमैन (7 रन) क्रीज पर हैं.

  • भुवनेश्वर ने विक्रम को भेजा पवेलियन

    पेसर भुवनेश्वर कुमार ने अपने दूसरे (पारी के तीसरे) ओवर में झटका विकेट. उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर ओपनर विक्रमजीत सिंह को बोल्ड कर दिया. विक्रम ने 9 गेंद खेलीं और एक रन बनाया. बास डी लीड बल्लेबाजी को उतरे.

  • अर्शदीप के ओवर में बने 11 रन 

    युवा पेसर अर्शदीप के पहले (पारी के दूसरे) ओवर में कुल 11 रन बने. मैक्स ने इस ओवर में दो चौके लगाए. 

  • नीदरलैंड्स की पारी शुरू

    180 रन के लक्ष्य का पीछा करने को उतरे नीदरलैंड्स के ओपनर विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओडोड. पेसर भुवनेश्वर कुमार कर रहे हैं पारी का पहला ओवर.

  • भारत ने नीदरलैंड्स को दिया 180 रन का टारगेट

    भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स के सामने जीत के लिए 180 रन का लक्ष्य रखा. टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 179 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर 53 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्के लगाते हुए 62 रन बनाए और नाबाद लौटे. सूर्यकुमार यादव ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाते हुए अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 25 गेंदों पर अपनी फिफ्टी जड़ी और नाबाद लौटे. रोहित और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े. विराट और सूर्या ने तीसरे विकेट के लिए 95 रन की अविजित साझेदारी की. नीदरलैंड्स के लिए फ्रेड क्लासेन और पॉल मीकेरेन ने एक-एक विकेट लिया. 

  • भारत के 150 रन पूरे

    भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव के चौके के साथ 150 रन 17.5 ओवर में पूरे किए. बीक की गेंद पर सूर्या के चौके के साथ  टीम का स्कोर 2 विकेट पर 153 रन हुआ.

  • विराट ने 37 गेंदों पर पूरा किया अर्धशतक

    विराट कोहली ने 37 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने फ्रेड क्लासेन के पारी के 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका और फिर तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा.इसी के साथ उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का 35वां अर्धशतक पूरा हुआ.

  • 16 ओवर बाद भारत का स्कोर 128/2

    बास डी लीड के तीसरे (पारी के 16वें) ओवर में सूर्यकुमार यादव ने लगातार दो चौके जड़े. फिर चौथी गेंद को विराट कोहली ने चौके के लिए भेज दिया. इस ओवर में कुल 14 रन बने. भारत ने 16 ओवर में 2 विकेट खोकर 128 रन बना लिए हैं. विराट 37  और सूर्यकुमार 12 गेंदों पर 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

  • रोहित शर्मा आउट, भारत का दूसरा विकेट गिरा

    भारतीय टीम को दूसरा झटका फ्रेड क्लासेन ने दिया. उन्होंने पारी के 12वें ओवर की अंतिम गेंद पर एकरमैन के हाथों रोहित को कैच कराया. रोहित ने 39 गेंदों पर 53 रनों की अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े. सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी को उतरे.

  • रोहित ने चौके से पूरी की फिफ्टी

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पारी के 11वें ओवर में लगातार गेंदों पर चौके जड़े. उन्होंने टॉम प्रिंगल के इस ओवर की 5वीं गेंद पर चौके से निजी स्कोर 51 पहुंचा दिया. उन्होंने 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

  • रोहित ने जड़ा दूसरा छक्का

    कप्तान रोहित शर्मा ने पारी का दूसरा छक्का जड़ा. उन्होंने लोगन वैन बीक के पारी के 8वें ओवर की चौथी गेंद को छक्के के लिए भेजा.

     

  • 5 ओवर बाद भारत 28/1

    भारतीय टीम ने 5 ओवर में एक विकेट खोकर 28 रन बनाए हैं. फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा 15 जबकि विराट कोहली 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

  • भारत को लगा पहला झटका

    भारतीय टीम को लगा पहला झटका पारी के तीसरे ओवर में लगा. केएल राहुल (9) को वैन मीकेरेन ने lbw आउट कर दिया. उन्होंने 12 गेंदों की अपनी पारी में एक चौका लगाया. अब विराट कोहली बल्लेबाजी को उतरे.

  • केएल राहुल ने जड़ा पहला चौका

    केएल राहुल ने क्लासेन के ओवर की चौथी गेंद को लॉन्ग ऑफ दिशा में खेलते हुए चौका जड़ा. यह पारी का पहला चौका है. 

     

  • राहुल-रोहित क्रीज पर

    भारत की बल्लेबाजी शुरू, केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर उतरे. फ्रेड क्लासेन पारी का पहला ओवर करेंगे.

  • नीदरलैंड्स की भी प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं

    नीदरलैंड्स (प्लेइंग-XI): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन और पॉल वैन मीकेरेन

  • रोहित ने नहीं किया प्लेइंग-XI में बदलाव

    भारत (प्लेइंग-XI): केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह

  • 104 रनों से जीता दक्षिण अफ्रीका

    सिडनी के इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया. दक्षिण अफ्रीका ने उस मैच को 104 रनों के बड़े अंतर से जीता. रिली रोसो प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए जिन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट का पहला शतक जड़ा. 

  • टीम इंडिया का पहले बल्लेबाजी का फैसला

    रोहित शर्मा ने टॉस जीता, टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी. खास बात है कि प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

  • नीदरलैंड्स को हल्के में नहीं लेगी रोहित एंड कंपनी

    रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम नीदरलैंड्स को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी. दरअसल, नीदरलैंड्स ने पहले भी वनडे वर्ल्ड कप में उलटफेर किए हैं. इस मैच के लिए दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया है.

     

  • टॉस में होगी देर

    भारत और नीदरलैंड्स के बीच टॉस में देरी होगी. इसका कारण बारिश या खराब मौसम नहीं है. दरअसल, सिडनी में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी है. इस मैच के दौरान बारिश आ गई थी. फिलहाल मौसम साफ है. 

  • सिडनी में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी है मैच

    सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में फिलहाल दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 205 रन बनाए. बांग्लादेश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने छह विकेट 71 रन तक गंवा दिए हैं.

  • टीम होटल से निकले खिलाड़ी

    भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच के लिए होटल से निकल गई है. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं. नीदरलैंड्स की कप्तानी स्कॉट एडवर्ड्स संभाल रहे हैं. टीम इंडिया का मुकाबला सिडनी में नीदरलैंड्स से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

     

  • PAK को हराकर टूर्नामेंट में जीत से आगाज

    भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर इस टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया. वहीं, नीदरलैंड्स को उसके पहले मैच में बांग्लादेश से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. 

  • भारत और नीदरलैंड्स के बीच भिड़ंत

    सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में भारत और नीदरलैंड्स के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाना है. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link