WPL 2024 Auction Live: काश्वी गौतम और एनाबेल सदरलैंड को मिले 2-2 करोड़, 20 साल की लिचफील्ड भी बनीं करोड़पति

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sat, 09 Dec 2023-11:29 pm,

Today Cricket News Live Updates: विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए आज (9 दिसंबर) को ऑक्शन मुंबई में की गई. इसमें कुछ खिलाड़ी करोड़पति भी बन गईं जबकि कुछ को खरीदार नहीं मिले. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस में जुट गए हैं. वहीं, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को सीरीज के दूसरे टेस्ट में 4 विकेट से हरा दिया.

Latest Cricket News Live Updates: आगामी महिला प्रीमियर लीग (WPL-2024) के सीजन के लिए मुंबई में प्लेयर्स का ऑक्शन हुआ. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को मुंबई फ्रेंचाइजी ने 2 करोड़ रुपये दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की 20 साल की फोएब लिचफील्ड को 1 करोड़ रुपये मिले हैं. इस ऑक्शन में कुल 165 खिलाड़ियों पर बोली लगी. वहीं, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को सीरीज के दूसरे टेस्ट में 4 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही सीरीज 1-1 से न्यूजीलैंड ने यह सीरीज बराबरी कर ली है. बांग्लादेश ने पहला मैच 150 रन से जीता था. क्रिकेट और खेल की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ...

नवीनतम अद्यतन

  • LLC Final: मणिपाल टाइगर्स ने जीता पहला खिताब

    मणिपाल टाइगर्स ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के फाइनल में अर्बनाइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की कप्तानी वाली टीम ने लीग में अपना पहला खिताब जीता. हैदराबाद टीम की कमान सुरेश रैना के पास थी.

  • WPL Auction Updates : गुजरात जायंट्स ने पंजाब की पेसर काश्वी गौतम को शनिवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी में 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. इस तरह काश्वी भारत की सबसे महंगी बिकने वाली ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी बन गईं जबकि नीलामी के शुरू में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की काफी मांग रही. काश्वी का ‘बेस प्राइस’ 10 लाख रुपये का था. गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स दोनों ने उनके लिए बोली लगाई. गुजरात की टीम डब्ल्यूपीएल के दूसरे चरण के लिए उनकी सेवाएं लेने के लिए बोली जीतने में सफल रही.

    सदरलैंड और वृंदा भी करोड़पति

    एक और ‘अनकैप्ड’ (जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो) भारतीय क्रिकेटर कर्नाटक की 22 वर्षीय वृंदा दिनेश के लिए बड़ी बोली लगी जिन्हें यूपी वारियर्स ने 1.3 करोड़ रुपये में खरीदा. वृंदा और काश्वी दोनों ही हाल में भारत ए के लिए इंग्लैंड-ए के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में खेली थीं. नीलामी के शुरुआती चरण में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के लिए ऊंची बोलियां लगी जिसमें ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके बाद गुजरात की टीम ने बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड को 1 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया.

    इस्माइल को 1.2 करोड़ रुपये

    साउथ अफ्रीका की पेसर शबनीम इस्माइल को मुंबई इंडियंस ने 1.20 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया जो उनके ‘बेस प्राइस’ से 3 गुना था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने नीलामी के शुरु में ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वारेहैम को 40 लाख रुपये में खरीदा. उन्होंने इंग्लैंड की केट क्रॉस को 30 लाख रुपये और 37 साल की भारतीय स्पिनर एकता बिष्ट को ‘बेस प्राइस’ से दोगुनी कीमत पर 60 लाख रुपये में टीम में शामिल किया.

    डॉटिन, अटापट्टू को नहीं मिला खरीदार

    भारत की ज्यादातर मुख्य खिलाड़ियों को पांचों टीम ने खरीद लिया लेकिन विदेश की कुछ बड़ी खिलाड़ियों को नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला. इसमें श्रीलंका की चामरी अटापट्टू भी शामिल थीं जो महिलाओं की बिग बैश लीग में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहीं थी, उन्हें दो दौर की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा. वेस्टइंडीज की डियांड्रा डोटिन भी नहीं बिक सकीं, उनका डब्ल्यूपीएल में पहले चरण का अनुभव काफी खराब रहा था. डोटिन का ‘बेस प्राइस’ 50 लाख रुपये था. उनके अलावा आयरिश-आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी किम गार्थ को भी कोई खरीदार नहीं मिला.

  • रेसलिंग फेडरेशन के चुनावों की तारीख आई सामने, एक ही दिन में आ जाएगा रिजल्ट. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

  • डरबन टी20 में कौन करेगा ओपनिंग? सूर्यकुमार यादव ने यूं किया इस सवाल पर रिएक्ट, यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

  • इंटरनेशनल मैच खेले बिना 22 साल की वृंदा दिनेश बन गईं करोड़पति, आखिर हैं कौन? यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

  • 22 साल की एनाबेल सदरलैंड पर ऑक्शन में बरसे करोड़ों रुपये, यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

  • काश्वी गौतम को मिले 2 करोड़

    गुजरात जायंट्स ने काश्वी गौतम को 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. वह इसी के साथ ऑक्शन में संयुक्त रूप से सबसे महंगी प्लेयर बन गईं. एनाबेल सदरलैंड को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया है.

  • गुजरात की हुईं पूजिता

    त्रिष्ठा पूजिता को गुजरात जायंट्स ने 10 लाख के बेस प्राइस में ही खरीदा.

  • WBBL में चमकीं एनाबेल

    दिल्ली टीम की ओर से खरीदी गईं एनाबेल ने महिला बिग बैश लीग (WBBL) में 90 मैच खेले हैं, जिनमें 1187 रन बनाए. इनमें 3 अर्धशतक शामिल हैं.

  • WPL Auction Live

    40 लाख के बेस प्राइस वालीं इंग्लिश विकेटकीपर एमी जोंस (Amy Jones) भी अनसोल्ड.

  • WPL Auction: डिएंड्रा डॉटिन Unsold

    वेस्टइंडीज की धुरंधर ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन ऑक्शन के पहले राउंड में अनसोल्ड. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. भारतीय ऑलराउंडर देविका वैद्य और एस मेघना भी अनसोल्ड रहीं.

  • Annabel Sutherland को मुंबई से मिले 2 करोड़

    ऑस्ट्रेलिया की 22 साल की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland) को मुंबई फ्रेंचाइजी ने सबसे बड़ी बोली लगाकर 2 करोड़ में खरीद लिया. सदरलैंड ने अभी तक 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें कुल 97 रन बनाए और 10 विकेट लिए.

  • WPL 2024 Auction: ऑक्शन में बीसीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, अरुण धूमल के अलावा पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली भी बैठे हैं.

  • WPL ऑक्शन LIVE: प्रिया और पूनम अनसोल्ड

    30 लाख के बेस प्राइस वालीं प्रिया पूनिया भी अनसोल्ड. इससे पहले पूनम राउत को भी ऑक्शन के पहले राउंड में कोई खरीदार नहीं मिला.

  • 30 लाख की वॉट

    डैनियल वॉट को यूपी वॉरियर्स ने 30 लाख में खरीदा है. मोना मेशराम, भारती फुलमाली और वेदा कृष्णमूर्ति पहले राउंड में अनसोल्ड.

  • लिचफील्ड को मिले 1 करोड़

    ऑस्ट्रेलिया की 20 साल की फोएब लिचफील्ड को गुजरात जायंट्स टीम ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा है. 

     

  • दूसरा टेस्ट जीतकर न्यूजीलैंड ने सीरीज की 1-1 से बराबर

    शेरे बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने मेजबान बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. जीत के लिए 137 रन बनाने उतरी न्यूजीलैंड टीम के 69 रन पर 6 बल्लेबाज आउट हो चुके थे. इसके बाद ग्लेन फिलिप्स(40 रन*) और मिचेल सेंटनेर(35 रन*) ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और मैच जिताकर नाबाद लौटे. इससे पहले बांग्लादेश की दूसरी पारी सिर्फ 144 रनों पर ही सिमट गई थी. पहला टेस्ट बांग्लादेश ने 150 रन से अपने नाम किया था.

  • न्यूजीलैंड-बांग्लादेश में रोमांचक हुई टक्कर

    न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच जारी दूसरा टेस्ट की जंग रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है. जीत के लिए 137 रन बनाने उतरी न्यूजीलैंड टीम के 6 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. टीम को जीत के लिए अभी भी 27 रन की दरकार है. वहीं, बांग्लादेश भी इस मैच में बना हुआ है. बांग्लादेश को जीत के लिए सिर्फ चार अच्छी गेंदें चाहिए. 4 विकेट लेते ही बांग्लादेश न्यूजीलैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर लेगा.

  • गिल के पास इस बड़े रिकॉर्ड को नाम करने का मौका

    साल 2023 में हर फॉर्मेट में मिलाकर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं. कोहली के नाम अब तक 2023 में 8 शतक हो चुके हैं. शुभमन गिल के पास ये रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है. शुभमन के नाम 2023 में 7 सेंचुरी हैं. अगर वह आगामी टी20 मैचों में 2 शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  • द्रविड़ को लेकर रिंकू सिंह का बयान

    भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच रविवार, 10 दिसंबर को खेलेगी. रिंकू पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें स्वाभाविक खेल दिखाने के लिए कहा है. उन्होने बीसीसीआई टीवी पर पोस्ट वीडियो में कहा, 'पहले सेशन का मैंने बहुत मजा लिया, चूंकि मौसम अच्छा था. राहुल द्रविड़ सर के साथ खेलने का मौका मिलना सुखद अहसास है. उन्होंने मुझे कहा कि अपने अंदाज में बल्लेबाजी करता रहूं और खुद पर भरोसा बनाये रखूं.' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  • बुमराह ने शुरू की ट्रेनिंग

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत इसी महीने के अंत में होने वाली है. टीम इंडिया के पेसर जसप्रीत बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेनिंग का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें गेंदबाजी करते देखा जा सकता है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले इस तेज गेंदबाज को पूरे जोश में गेंदबाजी करते नजर आए. बता दें कि जुलाई 2022 के बाद से बुमराह पहली बार किसी रेड बॉल सीरीज का हिस्सा होंगे.

     

  • वेस्टइंडीज दिग्गज क्लाइड बट्स की कार एक्सीडेंट में मौत

    वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के चेयरमेन रह चुके दिग्गज ऑफ स्पिनर क्लाइड बट्स का अचानक मौत से क्रिकेट जगत में मातम पसर गया. गुयाना के पूर्व कप्तान और वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर का शुक्रवार को एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. वेस्टइंडीज क्रिकेट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उनकी मौत की पुष्टि की है.

  • ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की नई कप्तान बनीं एलिसा हीली 

    दिग्गज मेग लैनिंग के संन्यास लेने के बाद एलिसा हीली को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के सभी फोर्मट्स के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है. वह इसी महीने भारत दौरे से अपनी नई भूमिका शुरू करेंगी. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 21 दिसंबर से मुंबई में एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन ही टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी. हीली ने इससे पहले जून से इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया था. वहीं, एडिलेड स्ट्राइकर्स को महिला बिग बैश लीग (WBBL) में लगातार दो खिताब दिलाने वाली ऑलराउंडर तहलिया मैकग्रा को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

  • एजाज पटेल की घातक गेंदबाजी 

    दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे स्पिनर एजाज पटेल. उन्होंने बांग्लादेश के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इस पारी में बांग्लादेश के हाई स्कोरिंग बल्लेबाज जाकिर हसन से लेकर आखिरी बल्लेबाज तक का विकेट उनके ही खाते में आया. एजाज ने जाकिर हसन, महमूदुल हसन रॉय, मोमिनुल हक़, मेहिदी हसन मिराज, नुरुल हसन और शोरीफुल इस्लाम के विकेट चटकाए. एजाज के अलावा मिचेल सैंटनर को 3 विकेट मिले और टिम साउदी को एक सफलता मिली. न्यूजीलैंड को यह मैच जीतना है तो 137 रन बनाने होंगे.

  • 144 पर ऑलआउट हुआ बांग्लादेश

    बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जारी है. बांग्लादेश के बल्लेबाज दूसरी पारी में औंधे मुंह गिर पड़े. चौथे दिन के पहले सेशन में ही बांग्लादेश के सारे बल्लेबाज पवेलियन लौटे गए. तीसरे दिन के अंत में 2 विकेट के नुकसान से आगे बल्लेबाजी करने उतरे मोमिनुल हक(16 रन) और जाकिर हसन(0 रन) ने शुरुआती ओवर्स संभलकर खेले. इसके बाद मानो विकेटों का झड़ लग गया हो. मोमिनुल 10 रन बनाकर चलते बने. अगला विकेट मुशफिकुर रहीम(9 रन) का गिरा. इसके बाद बांग्लादेश को पांचवां झटका शहादत होसैन(4 रन) के रूप में लगा. मेहिदी हसन मिराज(3 रन) आउट होने वाले छठे बल्लेबाज बने.एजाज पटेल के इस ओवर में एक और सफलता हाथ लगी. उन्होंने नुरुल हसन(0 रन) को भी चलता किया. आठवां विकेट नईम हसन(9 रन) का था. उन्हें टिम साउदी ने आउट कराया. एक बार फिर एजाज पटेल ने न्यूजीलैंड को ब्रेक थ्रू दिलाया. इस बार सेट बल्लेबाज जाकिर हसन उनका शिकार हुए. जाकिर ने 86 गेंदों में 59 रनों की झुझारू पारी खेली, लेकिन दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरने के चलते बांग्लादेश 144 रनों पर ऑलआउट हो गया. आखिरी विकेट भी एजाज पटेल ने ही लिया. उन्होंने शोरीफुल इस्लाम(8 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

  • महिला क्रिकेटर्स पर आज होगी पैसों की बारिश

    विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) आगामी 2024 सीजन के लिए ऑक्शन 9 दिसंबर यानी आज मुंबई में है. इस ऑक्शन में कुल 165 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. बता दें कि इस टूर्नामेंट का यह दूसरा सीजन अगले साल फरवरी-मार्च में हो सकता है. 165 खिलाड़ियों में से 104 भारतीय और 61 इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं, जिनमें से 15 एसोसिएटेड देशों से हैं. कुल कैप्ड खिलाड़ी 56 हैं और अनकैप्ड खिलाड़ी 109 हैं. इस ऑक्शन में पांच फ्रेंचाइजी शामिल होने वाली हैं, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात जाएंट्स, यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम है. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link