6,6,6,2,6,6, इस प्लेयर ने ठोक दिए पांच छक्के, तोड़ने वाला था युवराज का रिकॉर्ड
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह अबतक के सबसे बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. युवराज के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड ये भी रहा कि उन्होंने एक ही ओवर में 6 छक्के जड़े दिए थे.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह अबतक के सबसे बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. युवराज ने भारत को दो वर्ल्ड कप दिलाने में सबसे ज्यादा मदद की थी. इसके अलावा युवराज के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड ये भी रहा कि उन्होंने एक ही ओवर में 6 छक्के जड़े दिए थे. लेकिन हाल ही में एक और बल्लेबाज ने ऐसा ही कारनामा कर सिर्फ 6 गेंदों में 5 छक्के ठोक दिए हैं.
इस बल्लेबाज ने ठोके 5 छक्के
श्रीलंका में मौजूदा समय में लंका प्रीमियर लीग टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में कोलंबो स्टार्स के बल्लेबाज सीक्कुगे प्रसन्ना ने क्रिकेट जगत का सारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. प्रसन्ना की टीम कोलंबो ने कैंडी वारियर्स को 5 विकेट से मात दी है. लेकिन इस मैच के हीरो प्रसन्ना रहे जिन्होंने 6 गेंदों में 5 छक्के ठोक दिए. प्रसन्ना ने इस मैच में अपनी 6 गेंदों की पारी में 32 रन ठोके जिसमें 5 छक्के शामिल हैं.
हार के गले से निकाली जीत
एक पल कोलंबो की टीम अनुभवी बल्लेबाज दिनेश चंदीमल के आउट होने के बाद संघर्ष करते हुए नजर आ रही थी. 13 गेंदों पर इस टीम को जीत के लिए 37 रनों की जरूरत थी. तभी प्रसन्ना ने अपना तूफान दिखाना शुरू किया. बिनुरा फर्नांडो के आखिरी ओवर में कोलंबो को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और इस ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाकर प्रसन्ना ने कोलंबो को जीत दिला दी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
प्रसन्ना ने जैसे ही अपनी टीम को जीत दिलाई तभी उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और वो जमकर जश्न मनाते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर उनकी बल्लेबाजी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि युवराज सिंह के अलावा हर्षल गिब्बस और कीरोन पोलार्ड एक ही ओवर में 6 छक्के ठोक चुके हैं. इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज ये कारनामा नहीं कर पाया है.