अजूबा: 41 गेंद.. 7 विकेट, 120 साल बाद ये करिश्मा, सात फुट के गेंदबाज के आगे रहम की भीख मांगने लगे बल्लेबाज
South Africa vs Sri Lanka: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच डरबन में रिकॉर्डतोड़ मुकाबला देखने को मिला. एक तरफ श्रीलंका की टीम मुंह छिपाने पर मजबूर हुई तो दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका के गेंदबाज मार्को यान्सन ने गुच्छों में रिकॉर्ड्स बना डाले.
South Africa vs Sri Lanka: साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच डरबन में रिकॉर्डतोड़ मुकाबला देखने को मिला. एक तरफ श्रीलंका की टीम मुंह छिपाने पर मजबूर हुई तो दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका के गेंदबाज मार्को यान्सन ने गुच्छों में रिकॉर्ड्स बना डाले. साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 191 रन बनाए थे, जवाब में उतरी श्रीलंका की टीम महज 42 के स्कोर पर ही सिमट गई. तेज गेंदबाज मार्को यान्सन ने टेस्ट क्रिकेट का इतिहास पलट दिया. उन्होंने अपने स्पेल में 7 विकेट अपने नाम किए.
5 बल्लेबाज जीरो पर हुए आउट
अफ्रीका की गेंदबाजी से श्रीलंका की धज्जियां उड़ गईं. टीम के 5 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. वहीं, 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब नहीं हुए. तेज गेंदबाज कोइट्जे को 2 और रबाडा को महज 1 ही विकेट नसीब हुआ, क्योकिं लंका को ढहाने का जिम्मा मार्को यान्सन ने ले रखा था. उन्होंने 41 गेंदो के स्पेल में 7 विकेट झटक 120 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
120 साल बाद हुआ ये करिश्मा
साल 2015 में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में 7 ओवर में 7 विकेट झटके थे. लेकिन ये यान्सन ने 1 गेंद पहले 7 विकेट लेकर इस रिकॉर्ड को चूर-चूर कर दिया. 120 साल पहले यानि 1904 में ह्यू ट्रंबल ने टेस्ट क्रिकेट में 41 गेंद पर 7 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.
ये भी पढ़ें.. 'मुझे पता है भविष्य में क्या होगा..' ऑक्शन में अनसोल्ड होने के बाद इंडियन प्लेयर ने क्रिकेट को कहा अलविदा, लिखा भावुक पोस्ट
जीत के करीब अफ्रीका
श्रीलंका के 42 रन पर सिमटने के बाद साउथ अफ्रीका को बड़ी बढ़त मिली. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीका ने 241 रन की बढ़त ले ली है. एडेन मारक्रम ने 41 रन की पारी खेली. पहली पारी में कप्तान टेम्बा बवुमा ने 70 रन बनाकर टीम की लाज बचा ली थी. अब देखना दिलचस्प होगा श्रीलंका टारगेट को हासिल कर पाती है या नहीं.