Australia vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में पाकिस्तान की जीत किसी सपने से कम नहीं थी. टी20 सीरीज में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम इसी उम्मीद से मैदान में उतरी. लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया ने अपना असली रूप पाकिस्तान के सामने रख ही दिया. टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी रिजवान एंड कंपनी लाज बचाने में कामयाब नहीं हुई. इस टीम को ऑस्ट्रेलिया से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले में स्टोइनिस का जलवा देखने को मिला. उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान ने जीता था टॉस


दो मुकाबले गंवाने के बाद पाकिस्तान टीम आखिरी मैच में इज्जत बचाने उतरी. इस मैच में कप्तानी कर रहे आगा सलमान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था. शुरुआत शानदार थी क्योंकि बाबर आजम बेहतरीन टच में नजर आ रहे थे. बाबर ने महज 28 गेंद में 41 रन की पारी खेली. लेकिन इसके बाद पाकिस्तान टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई. महज 18.1 ओवर में 117 रन पर पाकिस्तान टीम सिमट गई. 


मार्कस स्टोइनिस की आतिशी इनिंग


118 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने महज 17 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया था. लेकिन इसके बाद स्टोइनिस के तूफान ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. मैच के हीरो साबित हुए स्टोइनिस ने 5 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 27 गेंद में 61 रन ठोक डाले. उन्होंने शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. 


ये भी पढें.. Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने खेला था बड़ा दांव, धोखाधड़ी केस में हाई कोर्ट ने पलटा फैसला, दिया ये आदेश


टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने बनाया रिकॉर्ड 


ऑस्ट्रेलिया ने टी20 इंटरनेशनल में बड़ा रिकॉर्ड बनाया. इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 52 गेंद रहते 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया. 2019 से लेकर 2024 तक टी20 में ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर 7वीं जीत है. पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 7 टी20 मैच जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया पहली टीम साबित हुई.