Shocking revelation about Pat Cummins: वर्ल्ड कप 2023 के अब तक 13 मुकाबले हो चुके हैं. इनके आधार पर भारत और न्यूजीलैंड 6 अंकों के साथ क्रमशः पहले और दूसरे नंबर पर हैं. साउथ अफ्रीका तीसरे जबकि पाकिस्तान चौथे नंबर पर है. दोनों के 4-4 अंक हैं. 2 अंकों के साथ इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश पांचवें, छठे और सातवें पायदान पर हैं जबकि श्रीलंका, नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया का अभी तक खाता नहीं खुला है. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. टीम के पूर्व क्रिकेटर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कप्तान को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा


ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व बल्लेबाज माइकल क्लार्क ने भारत में चल रहे वर्ल्ड कप 2023 के बीच पैट कमिंस को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है. बता दें कि पैट कमिंस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर रहे हैं. स्काई स्पोर्ट्स रेडियो के बिग ब्रेकफास्ट शो में क्लार्क ने कहा, 'मैंने कल रात सुना कि पैट कमिंस को अगले मुकाबले के लिए नहीं चुना जाएगा. हमने अपने विकेटकीपर को हटा दिया है... जो आपकी टीम में सबसे महत्वपूर्ण लोगों में से एक है इसलिए उन्हें एक मौका मिला और बाहर कर दिया गया.'


वर्ल्ड कप के बीच हटेगा कप्तान?


माइकल क्लार्क ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को लेकर आगे कहा, 'अब चर्चा है कि हम अपने कप्तान को ही हटा देंगे. यदि एलेक्स कैरी को केवल एक मैच में खिलाया जाता है तो उन्हें भारत में नहीं होना चाहिए. उन्हें टीम में ही शामिल नहीं करना चाहिए था. अगर पैट कमिंस को बाहर किया जा रहा है और वह टीम की कप्तानी नहीं कर रहे हैं तो आप लोगों ने गलत कप्तान चुना है.'


'ऑस्ट्रेलिया ने मौंके गंवाए'


पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, 'मैंने खिलाड़ियों को यह कहते हुए सुना कि हमारी तैयारी नहीं थी. आपके पास पर्याप्त मैच थे लेकिन आपने उनका इस्तेमाल नहीं किया. आपने अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नहीं चुने. आपने यह नहीं सोचा कि क्या हम पहले बल्लेबाजी करेंगे या पहले गेंदबाजी करेंगे.' उन्होंने आगे कहा, 'आपने यह तय ही नहीं किया कि कौन कहां खेल रहा है. आपने अपना कप्तान भी नहीं चुना कि उसे कुछ मैचों में कप्तानी करने दें. पैट कमिंस पर्याप्त मैचों में कप्तानी नहीं करते हैं. वह भारत में खेलने में सक्षम है लेकिन मैनेजमेंट ने उन्हें एक गेम के लिए आराम दे दिया.'