Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की मेहनत विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में बेकार चली गई. विजय हजारे ट्रॉफी में तीसरा मुकाबला खेल रहे शमी ने हरियाणा के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. जिसके चलते बंगाल को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. हरियाणा ने बंगाल को 72 रन से धूल चटाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लैंड सीरीज में शमी की वापसी?


मोहम्मद शमी पिछले डेढ़ साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में उनकी वापसी तय मानी जा रही है. बंगाल के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट लिए. शमी अब टीम इंडिया में वापसी करने के लिए पूरी तरह से फिट हैं. 


विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर बंगाल


हरियाणा ने पार्थ वत्स (62 रन) और निशांत संधू (64 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से बंगाल को 72 रन से शिकस्त दी. इन दोनों ने अर्धशतक जड़ने के बाद दो दो विकेट भी झटके. एसपी कुमार ने निचले क्रम में अच्छा योगदान देकर टीम को 50 ओवर में नौ विकेट पर 298 रन बनाने में मदद की. बंगाल की टीम 43.1 ओवर में 226 रन पर सिमट गई. हरियाणा शनिवार को होने वाले क्वार्टरफाइनल में गुजरात से भिड़ेगा.


ये भी पढ़ें.. बुमराह ही नहीं.. इंग्लैंड सीरीज से बाहर टीम इंडिया का ये बल्लेबाज, क्या चैंपियंस ट्रॉफी से भी कटेगा पत्ता?


राजस्थान ने रचा इतिहास


सलामी बल्लेबाज अभिजीत तोमर के शानदार शतक की बदौलत राजस्थान ने बृहस्पतिवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार तमिलनाडु पर जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. अब राजस्थान की टीम रविवार को होने वाले क्वार्टरफाइनल में विदर्भ से भिड़ेगी. तमिलनाडु की तरफ से टीम इंडिया के वरुण चक्रवर्ती ने पंजा खोला लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए.