Mohammed Shami: मोहम्मद शमी, वो खिलाड़ी जो वर्ल्ड कप में इंजरी से साथ देश के लिए रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी कर गया. वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही शमी ने बहुत से टूर्नामेंट मिस कर दिए. निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया दौरा मिस कर रहे होंगे. लेकिन रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए मैदान में उतरने से पहले उन्होंने एक भावुक पोस्ट किया. फैंस उन्हें वापस एक्शन में देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमपी के खिलाफ खेलने उतरेंगे शमी


मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी में बंगाल की तरफ से मध्य प्रदेश के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. लगभग एक साल से मोहम्मद शमी क्रिकेट से दूर थे. लेकिन अब उनका फिटनेस टेस्ट रणजी ट्रॉफी में होगा. शमी के साथ अगर इस बार इंजरी कंसर्न नहीं रहता है तो निश्चित तौर पर उनकी टीम इंडिया में वापसी होगी. शमी ने अपनी पोस्ट में रणजी में इंटरनेशनल क्रिकेट वाली एनर्जी के साथ उतरने का वादा फैंस से किया है. 


शमी ने शेयर की फोटोज


स्टार गेंदबाज शमी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एयरपोर्ट की फोटोज शेयर की. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, 'एक्शन में वापस, 360 दिन बहुत लंबा समय है. रणजी ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. उसी पैशन और एनर्जी के साथ डोमेस्टिक स्टेज पर वापसी करूंगा. सभी फैंस का प्यार, सपोर्ट और प्रेरणा के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. चलिए सीजन को यादगार बनाते हैं.'



ये भी पढ़ें.. BGT: न स्मिथ.. न ट्रेविस हेड, भारतीय गेंदबाजों को मिल गई बड़ी हिंट, फिंच ने बताया किससे रहना होगा सावधान


वर्ल्ड कप में की थी रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी


वर्ल्ड कप 2023 टीम इंडिया के लिए बुरे सपने से कम नहीं था. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम से ऑस्ट्रेलिया ने जबड़े से जीत छीन ली. इस टूर्नामेंट में शमी का खौफ विरोधी टीमों में साफ नजर आया था. उन्होंने महज 7 मैच में 24 विकेट लेकर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए थे. इस दौरान शमी ने 3 बार 5 विकेट जबकि 1 बार विकेटों का चौका लगाया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि शमी रणजी में किस अंदाज में नजर आते हैं.