नेट प्रैक्टिस पर लौटे क्रिकेटर मोहम्मद शमी, देखिए गेंदबाजी का ये वीडियो
कोरोना वायरस की वजह से भले ही भारत में क्रिकेट पर ब्रेक लगा है लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भविष्य के लिए कोई मौका गंवाना नहीं चाहते.
नई दिल्ली: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) एक बार फिर से नेट पर लौट आए हैं. शमी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो उत्तर प्रदेश स्थित अपने गृह नगर में गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं. शमी ने इस वीडियो में कैप्शन के साथ लिखा, 'अपने फॉर्महाउस पर शानदार गेंदबाजी सत्र' सभी भाई एक साथ.'
वीडियो में शमी अपनी लय में गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए जा सकते हैं. लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने अभ्यास के लिए आउटडोर स्पेस खोज निकाला था. उन्होंने इससे पहले एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह अपने कुत्ते के साथ नजर आ रहे हैं.
शमी ने इससे पहले कहा था कि गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल न करने का आदी होने के लिए उन्हें कम से कम एक महीने का वक्त लगेगा. आईसीसी ने कोरोना वायरस के बाद क्रिकेट फिर से शुरू होने के बाद गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल पर बैन लगा रखा है.
(इनपुट-आईएएनएस)