Asia Cup 2023: टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ भीषण तबाही मचा दी. मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 का फाइनल मैच शुरू होते ही लगभग खत्म कर दिया. मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में श्रीलंका की कमर ही तोड़ दी. मोहम्मद सिराज ने 6 ओवर में 13 रन देकर 6 झटक लिए.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एशिया कप 2023 के फाइनल में सिराज ने मचाई भीषण तबाही


श्रीलंका के कोलंबो शहर के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन मोहम्मद सिराज ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया. टॉस के बाद बारिश हुई और आधे घंटे की देरी से मैच शुरू हुआ. इसके बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जो तबाही मचाई वह कोई सोच भी नहीं सकता था.


मोहम्मद सिराज ने इस तरह मचाई तबाही


मैच शुरू होते ही जसप्रीत बुमराह ने सबसे पहले ओपनर कुसल परेरा (0) को चलता कर श्रीलंकाई की टीम को महज 1 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका दे दिया. इसके बाद मोहम्मद सिराज का चौथा ओवर श्रीलंकाई टीम के लिए काल बनकर आया. मोहम्मद सिराज ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर पथुम निसांका (2), तीसरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा (0), चौथी गेंद पर चरित असलांका (0) और छठी गेंद पर धनंजय डि सिल्वा (4) को आउट कर अचानक कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में तबाही मचा दी. मोहम्मद सिराज यहीं नहीं रुके और उन्होंने छठे ओवर की चौथी गेंद पर श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (0) को भी आउट कर श्रीलंका का स्कोर 12 रन पर 6 विकेट कर दिया. मोहम्मद सिराज ने इसके बाद 12वें ओवर में कुसल मेंडिस (17) को बोल्ड करते हुए अपना छठा विकेट पूरा किया और श्रीलंका का स्कोर 37 रन पर 7 विकेट हो गया.



एशिया कप फाइनल के पावरप्ले में मोहम्मद सिराज


0,0,0,0,0,0 - पहला ओवर


W,0,W,W,4,W - दूसरा ओवर


0,0,0,W,0,1 - तीसरा ओवर


1,0,0,0,0,0 - चौथा ओवर


0,1,0,0,0,0 - पांचवां ओवर


0,W,Wd,0,4,1,0 - छठा ओवर


मोहम्मद सिराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए एक स्पेल में अब तक का सबसे तेज 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया - 16 गेंदों में



मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास


•एक ओवर में 4 विकेट


•एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय


•सिर्फ 16 गेंदों में 5 विकेट


•वनडे में सबसे तेज 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी


•एशिया कप के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा


•व्हाइट बॉल फाइनल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा