Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर पाकिस्तान की नौटंकी समाप्त होने वाली है. उसने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सामने घुटने टेक दिए हैं. वह 'हाइब्रिड मॉडल' को अपनाने के लिए तैयार हो गया है. इस मॉडल के तहत भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच पाकिस्तान में नहीं, बल्कि किसी अन्य देश में खेलेगी. बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों से अपनी टीम को वहां भेजने से इनकार कर दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आखिरकार झुके मोहसिन नकवी


बीसीसीआई के इनकार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कई तरह की धमकियां दीं, लेकिन अब उसके होश ठिकाने आ गए हैं. ऐसा लगता है कि पीसीबी वास्तविकता से जाग गया है. दुबई में पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने लगभग पुष्टि कर दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी.अगर चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में आयोजित की जाती है, तो भारत के अपने मैच यूएई में खेलने की संभावना है. भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप मैच के बाद पीसीबी के चेयरमैन नकवी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जो भी फैसला होगा, वह वर्ल्ड क्रिकेट की बेहतरी के लिए होगा.


आज हो सकता है ऐलान


आईसीसी ने शुक्रवार को बोर्ड मीटिंग की, लेकिन उसमें कोई नतीजा नहीं निकला. चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो यह टूर्नामेंट फिलहाल 19 फरवरी से 9 मार्च तक लाहौर, रावलपिंडी और कराची में खेला जाना है. भारत और पाकिस्तान ने 2012 के बाद से द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेला है. भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा भी नहीं किया है. माना जा रहा है कि रविवार (1 दिसंबर) को चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कुछ आधिकारिक ऐलान हो सकता है.


ये भी पढ़ें: Mohammad Kaif: बेटा देश के लिए खेल रहा था ऐतिहासिक पारी, माता-पिता देख रहे थे 'देवदास', सचिन के आउट होते ही...


नकवी ने क्या कहा?


मोहसिन नकवी ने कहा, ''मैं इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता, क्योंकि इससे चीजें बिगड़ सकती हैं. हमने अपना दृष्टिकोण ICC को बता दिया है और भारतीयों ने भी अपना दृष्टिकोण बता दिया है. हमारा प्रयास सभी के लिए जीत सुनिश्चित करना है. क्रिकेट को जीतना चाहिए, यह सबसे महत्वपूर्ण है, लेकिन सभी के सम्मान के साथ. हम वही करेंगे जो क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा होगा. हम जो भी फॉर्मूला अपनाएंगे, वह समान शर्तों पर होगा.''


पाकिस्तान ने रखी ये मांग


बहिष्कार की धमकी से पीछे हटते हुए पीसीबी ने आईसीसी से कहा है कि वह अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ को स्वीकार करने को तैयार है लेकिन 2031 तक भारत में होने वाले टूर्नामेंट में इसी मॉडल पर होने चाहिए. नकवी ने कहा, ''पाकिस्तान का गौरव सबसे महत्वपूर्ण है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि क्रिकेट जीते लेकिन पाकिस्तान का गौरव भी बरकरार रहे.''


ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट में कोहली के नाम होगी ऐतिहासिक उपलब्धि, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय


भारत ने 2031 तक होंगे कई टूर्नामेंट


भारत को 2031 तक आईसीसी के तीन मेंस टूर्नामेंट की मेजबानी करनी है जिसमें श्रीलंका के साथ मिलकर 2026 टी20 वर्ल्ड कप, 2029 चैंपियंस ट्रॉफी और  बांग्लादेश के साथ मिलकर 2031 वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा. यह देखते हुए कि बांग्लादेश और श्रीलंका मुख्य टूर्नामेंट के दो सह-मेजबान हैं और अगर वे भी इसके खिलाफ जोर देते हैं तो पाकिस्तान को भारत की यात्रा करने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा. विवाद का मुद्दा सिर्फ 2029 चैंपियंस ट्रॉफी हो सकता है जो पूरी तरह से भारत में आयोजित की जाएगी. एक और विवाद अगले साल अक्टूबर में होने वाला महिला वनडे वर्ल्ड कप हो सकता है जो भारत में ही आयोजित किया जाएगा.