BBL: क्रिकेट के खेल में कई बार खिलाड़ी मैच जीतने के लिए जान की बाजी लगा देते हैं. सेफ्टी होने के बावजूद प्लेयर्स की वफादारी कई बार भारी पड़ जाती है. फिर बात चाहे बल्लेबाज की हो या फील्डर्स की. हमें इसका सबसे बड़ा उदाहरण बिग बैश लीग (BBL) के मुकाबले में देखने को मिला. जहां एक कैच जानलेवा साबित हुआ, इस कैच को लपकने के चक्कर में एक ही टीम के दो प्लेयर्स को हॉस्पिटल में भी एडमिट होना पड़ा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों प्लेयर्स के बीच हो गई भिड़ंत


बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स और पर्थ स्कॉर्चर के बीच मुकाबले में यह दर्दनाक घटना देखने को मिली. मैच में रोमांच चरम पर था, लेकिन डेनियल सैम और कैमरन बैनक्रॉफ्ट के बीच भिड़ंत ने सभी को दहला कर रख दिया. दोनों ऐसे टकराए कि बीच मैच से उठाकर उन्हें उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ गया. हालांकि, दोनों प्लेयर्स खतरे के बाहर बताए जा रहे हैं. 


रुक गया मैच


दोनों की टक्कर के बाद मुकाबले में अफरा-तफरी मच गई. मैच कुछ देर रुका रहा. डॉक्टर्स दौड़कर मैदान में पहुंचे और दोनों को उपचार देने का प्रयास किया. लेकिन उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. हालांकि, दोनों प्लेयर्स अब होश में हैं और एक-दूसरे से बात करते नजर आए. 



ये भी पढ़ें.. कांबली के बाद ICU में पहुंचा एक और पूर्व भारतीय खिलाड़ी, खेल जगत में मची सनसनी, अचानक आया हार्ट अटैक


बल्लेबाज का दमदार शॉट


यह कैच लॉकी फर्ग्युसन के ओवर में उठा. बल्लेबाज कूपर कॉनोली ने ओवर की दूसरी गेंद पर मिडविकेट की ओर शानदार फ्लिक किया और गेंद हवा में टंग गई. डेनियल सम और कैमरन बैनक्राफ्ट की नजरें गेंद पर थीं, जिसके चलते उन्होंने एक-दूसरे पर ध्यान नहीं दिया और जानलेवा भिडंत हो गई. हालांकि, मुकाबले में दोनों के रिप्लेसमेंट उतरे. मैच को सिडनी थंडर्स ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया.