Rohit Sharma: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने की कगार पर हिटमैन, ये करिश्मा करते ही इतिहास रच देंगे रोहित
Team India: सुपर-4 में पाकिस्तान के अलावा भारत को श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ मैच भी खेलने हैं. 12 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच सुपर-4 का मैच खेला जाएगा. वहीं, 15 सितंबर को टीम इंडिया सुपर-4 के मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगी. टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने की कगार पर हैं.
Asia Cup 2023 News: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 का महामुकाबला श्रीलंका के कोलंबो शहर में रविवार 10 सितंबर को दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. सुपर-4 में पाकिस्तान के अलावा भारत को श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ मैच भी खेलने हैं. 12 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच सुपर-4 का मैच खेला जाएगा. वहीं, 15 सितंबर को टीम इंडिया सुपर-4 के मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगी. टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने की कगार पर हैं.
वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने की कगार पर हिटमैन
गेंद को बेरहमी से पीटने के लिए मशहूर 'हिटमैन' रोहित शर्मा अगर ये करिश्मा कर देते हैं, तो वह इतिहास रच देंगे. रोहित शर्मा ये 'वर्ल्ड रिकॉर्ड' बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज होंगे. रोहित शर्मा अपने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ ही बड़े-बड़े धुरंधरों को पीछे छोड़ देंगे. एशिया कप 2023 के फाइनल समेत (अगर भारत क्वालीफाई करता है तो) टीम इंडिया को 4 मैच और खेलने हैं. अगर रोहित शर्मा इन 4 मैचों में 15 छक्के जड़ने में कामयाब रहते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 554 छक्के ठोकने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे. टीम इंडिया अगर एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचती है तो रोहित शर्मा को कम से कम 4 वनडे मैच खेलने को मिलेंगे. ऐसे में रोहित शर्मा पक्के तौर पर ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज
553 छक्के - क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
539 छक्के - रोहित शर्मा (भारत)
476 छक्के - शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)
398 छक्के - ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड)
383 छक्के - मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)
359 छक्के - महेंद्र सिंह धोनी (भारत)
विराट कोहली भी इस महारिकॉर्ड से बहुत दूर
दुनिया में अभी तक कोई भी बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में 554 छक्के नहीं जड़ पाया है. क्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सभी फॉर्मेट में 483 मैचों की 551 पारियों में 553 छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा के नाम अभी इंटरनेशनल क्रिकेट के 446 मैचों की 467 पारियों में 539 छक्के मारने का रिकॉर्ड दर्ज है. एशिया कप 2023 में रोहित शर्मा 15 छक्के लगाते ही क्रिस गेल को पछाड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 554 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे. मौजूदा समय में भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली भी इस महारिकॉर्ड से बहुत दूर हैं. विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 279 छक्के लगाए हैं. वहीं, सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 264 छक्कों का रिकॉर्ड दर्ज है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज
539 छक्के - रोहित शर्मा
359 छक्के - महेंद्र सिंह धोनी
279 छक्के - विराट कोहली
264 छक्के - सचिन तेंदुलकर
251 छक्के - युवराज सिंह
247 छक्के - सौरव गांगुली
243 छक्के - वीरेंद्र सहवाग