नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी की तुलना करते हुए बड़ा बयान दिया है. माइकल वॉन ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) में से अपना जीनियस कप्तान चुना है. बता दें कि माइकल वॉन अक्सर टीम इंडिया और उसके खिलाड़ियों के खिलाफ अपनी तीखी टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माइकल वॉन ने किसे बताया बेहतर कप्तान? 


इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा, 'मुझे लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) बेहतर कप्तान हैं, क्‍योंकि वह इन्‍नोवेटर हैं और नई-नई चीजें ट्राई करते हैं. खास तौर पर लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट में धोनी बेस्ट कप्तान हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जो किया है, वो शानदार है.'


धोनी हर मामले में जीनियस 


टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी के मामले में माइकल वॉन ने विराट कोहली को बेहतर कप्तान बताया है. माइकल वॉन ने कहा, 'मैं कहूंगा कि विराट कोहली बेहतर टेस्‍ट कप्‍तान हैं. विराट कोहली भारत की टेस्‍ट टीम का शानदार नेतृत्‍व कर रहे हैं, इसलिए लाल गेंद क्रिकेट में मैं उन्‍हें धोनी पर तरजीह दूंगा. लेकिन सफेद गेंद क्रिकेट में तो मेरे लिए धोनी ही बेहतर कप्‍तान हैं. अगर क्रिकेट के सभी प्रारूपों में मुझे एक कप्‍तान चुनना हुआ तो मैं धोनी के नाम पर मुहर लगाऊंगा.'


फुर्सत के हसीन पल बिता रहे धोनी


बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इन दिनों रांची स्थित अपने फार्म हाउस में फुर्सत के हसीन पल बिता रहे हैं. धोनी के फार्म हाउस में एक से बढ़कर एक घोड़े शान बढ़ा रहे हैं. हाल ही में धोनी ने स्कॉटलैंड से एक बेहद खास घोड़ा मंगवाया है. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने स्कॉटलैंड (Scotland) से शेटलैंड पोनी नस्ल का सफेद रंग का बेहद सुंदर घोड़ा मंगवाया है.