MS Dhoni Endorsements, Shahrukh Khan-Amitabh Bachchan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 2019 में संन्यास ले लिया था. माही के रिटायरमेंट के पांच साल हो गए, लेकिन उनका जलवा बरकरार है. धोनी की लोकप्रियता कम नहीं हुई है. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स पूर्व कप्तान पूरे भारत में एक चहेते चेहरे बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने एक नई उपलब्धि की है.  धोनी ने बॉलीवुड के दिग्गजों अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महानायक और किंग खान से आगे धोनी


धोनी ने 2024 के पहले छह महीनों में 42 ब्रांड डील साइन की है. इस मामले में वह शाहरुख और अमिताभ से आगे हैं. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पास 41 डील और बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के 34 ब्रांड डील है. ‘कैप्टन कूल’ ने भारत को टी20 और 50 ओवर के वर्ल्ड कप दोनों में जीत दिलाई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी ‘थाला’ धोनी आईपीएल में चमकते रहे हैं.


ये भी पढ़ें: असंभव: मुश्किल ही नहीं...नामुमकिन है विराट कोहली के 12 कैप्टेंसी रिकॉर्ड्स को तोड़ना! दूर-दूर तक नहीं रोहित शर्मा


धोनी के ब्रांड एंडोर्समेंट्स


धोनी ने सिट्रोएन, गरुड़ा एयरोस्पेस, मास्टरकार्ड, ईमोतोराड, फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाले क्लियरट्रिप, पेप्सिको के लेज, गल्फ ऑयल, ओरिएंट इलेक्ट्रिक और एक्सप्लोसिव वे जैसी प्रमुख ब्रांडों के साथ बड़े ब्रांड डील साइन किए हैं. 


धोनी की नेटवर्थ और संपत्ति


धोनी की अनुमानित नेटवर्थ 1040 करोड़ रुपये है. उनके पास रांची में 6 करोड़ रुपये का 7 एकड़ का फार्महाउस और देहरादून में 18 करोड़ रुपये का एक लग्जरी बंगला है.


ये भी पढ़ें: ​Champions Trophy 2025: मान नहीं रहा पाकिस्तान...चैंपियंस ट्रॉफी पर शुरू की नई 'नौटंकी', ICC के सामने रखी ये शर्त


कार और बाइक का कलेक्शन


धोनी को कार और बाइक का शौक है. उनके पास हम्मर H2, ऑडी, मर्सिडीज-बेंज, रोल्स-रॉयस सिल्वर शैडो, रोवर फ्रीलैंडर और महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी कई हाई-एंड कारें हैं. इसके अलावा उनके पास लगभग 70 मोटरसाइकिलें हैं, जिनमें हार्ले-डेविडसन, डुकाटी 1098 और कॉन्फेडरेट हेलकैट शामिल हैं.