नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया दौरे लिए टेस्ट और टी-20 टीम का ऐलान कर दिया. इसमें सबसे हैरानी वाली बात यह है कि देश को पहला टी-20 विश्व कप दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 टीम में नहीं चुना गया. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में भी महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल नहीं किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महेंद्र सिंह धोनी के हालिया फॉर्म पर कई सवाल उठ रहे थे. चयन समिति ने धोनी की लड़खड़ाती फॉर्म को देखकर ही यह फैसला लिया है. हालांकि, मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने कहा कि धोनी को 'आराम' दिया गया है और भारत अब दूसरे विकेटकीपर की जगह भरने पर ध्यान दिया जा रहा है. 


टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी केवल लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेल रहे हैं. उनकी अनुपस्थिति चौंकाने वाली है. एमएसके प्रसाद ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि धोनी को टीम से ड्रॉप नहीं किया गया है, लेकिन टी-20 टीम में धोनी को शामिल नहीं किए जाने पर उनके फैन्स ने कड़ी नाराजगी जताई है.


फैन्स का कहना है कि स्टेडियम में लोग धोनी को देखने आते हैं. एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा है- विराट कोहली चाहें जितने रन बना लें, सेंचुरी बना लें... लेकिन मैच की टिकट धोनी को देखने से ही वसूल होती है.



कुछ फैन्स का कहना है कि धोनी के बिना क्रिकेट अब क्रिकेट नहीं रहेगा.



वहीं, कुछ फैन्स ने महेंद्र सिंह धोनी के टी-20 आंकड़ों को बताते हुए बीसीसीआई से उन्हें ड्रॉप करने की वजह पूछी है. 



बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने 93 मैचों में 37.17 के औसत 1487 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धतशक शामिल हैं. जबकि बतौर कप्‍तान उन्‍होंने 72 मैचों में 37.06 के औसत से 1112 रन बनाए और इस दौरान उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर 48 रन रहा है. 


टी-20 टीम (ऑस्ट्रेलिया सीरीज): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, और खलील अहमद.


टी-20 टीम (वेस्टइंडीज सीरीज): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, शाहबाज नदीम और खलील अहमद.