नई दिल्ली : टीम इंडिया से इस समय बाहर चल रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने अभी हाल में एक इंटरव्यू के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी कप्तानी को लेकर कई खुलासे किए थे. उन्होंने इस दौरान बताया था कि धोनी मैदान पर जितने कूल दिखते हैं, उतने हैं नहीं. रैना ने बताया कि, जब भी कोई खिलाड़ी मैदान पर गलती करता था तो धोनी उससे कह देते, सुधर जा तू. रैना ने बताया था कि धोनी की आंखों के आप भाव नहीं पड़ सकते. वो भी तब जब कि वो आंखों पर सनग्लास नहीं पहनते. हम कहते थे कि धोनी कुछ तो इमोशन दिखाओ. लेकिन धोनी को मैदान पर गुस्सा आता था, लेकिन उनका गुस्सा कैमरा भी नहीं पकड़ पाता था.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब रैना के इन खुलासों पर धोनी ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया है. धोनी भी इस समय आराम कर रहे हैं, क्योंकि वह टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं और टीम इंडिया इस समय श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है.


वन-डे के बाद अब विराट कोहली को टी-20 से भी चाहिए आराम!


रैना के इस दावे पर धोनी ने कहा, ‘हम ड्रेसिंग रूम में खूब मजे करते थे. कभी कभी हल्के-फुल्के मजाक होते थे, कभी बड़े मजाक. मेरे लिए कूल होने का मतलब है शांत होना. मेरा मानना है कि अगर आप शांत नहीं हैं तो आप गुस्से में हैं. धोनी ने कहा, जब मैं मैदान पर होता था तो मजाक नहीं करता था, लेकिन ड्रेसिंग रूम के अंदर मैं खूब मजे करता था. मैंने खुद को तैयार किया हुआ था कि मुझे कहां पर कैसा बर्ताव करना है.


विराट कोहली के गुस्से ने दिखाया असर, अब कम मैच खेलेगी टीम इंडिया


ब्रेक फास्ट विद चैंपियंस शो में सुरैश रैना ने धोनी की तारीफ करते हुए उन्हें बेहतरीन लीडर बताया था. उन्होंने कहा था कि वह हर मैच से पहले तीन गेम प्लान बनाते थे. वह सब कुछ अपनी प्लानिंग के मुताबिक ही करते थे, उन्हें मैदान पर सब कुछ पहले से ही पता होता था, इसलिए उन्हें मैदान पर कभी भी तनाव में नहीं देखा जाता है.