भारत-पाकिस्तान सीरीज पर क्या सोचते हैं `लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी`, दिया यह जवाब
भारत ने 2012-13 में अपनी धरती पर दो टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद से पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है.
नई दिल्ली : देश दुनिया के लाखों क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली क्रिकेट सीरीज का इंतजार है. लेकिन अब तक ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिससे ये अंदाजा लगे कि ये सीरीज कब होगी. भारत ने 2012-13 में अपनी धरती पर दो टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद से पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. टी-20 श्रृंखला ड्रा रही थी, जबकि पाकिस्तान ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी.
बीसीसीआई ने 2014 में पीसीबी के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये थे, जिसके तहत 2015 से 2023 के बीच उन्हें छह द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है. भारत ने हालांकि आपसी संबंधों में आई तल्खी के बाद पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया था.
तो क्या बोर्ड ने मान ली विराट की बात, श्रीलंका सीरीज में मिलेगा ब्रेक!
जब इस मुद्दे पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली सीरीज सिर्फ खेल नहीं है. यह उससे भी ज्यादा है. इसलिए इस बारे में सरकार को ही फैसला लेने दें कि हमें कब खेलना चाहिए. महेंद्र सिंह धोनी इस समय क्रिकेटर की नहीं बल्कि लेफ्टिनेंट कर्नल की भूमिका में हैं और कश्मीर के दौरे पर हैं. रविवार को वह बारामूला के कंजूर में आर्मी द्वारा आयोजित मैच में पहुंचे. यहां उन्होंने स्थानीय लोगों और खिलाड़ियों से बातचीत भी की.
VIDEO : विराट की 5वीं डबल सेंचुरी, रिकॉर्ड के मामले में सचिन-पोंटिंग पीछे छूटे
जैसा कि हम जानते हैं कि धोनी को सेना ने लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि दी हुई है. फौज का हिस्सा बनने के बाद धोनी को वो सारी सुविधाएं मिलेंगी जो सेना के एक जवान को मिलती हैं. कुछ समय पहले धोनी के साथ-साथ गोल्ड मेडलिस्ट शूटर अभिनव बिंद्रा को भी लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि दी गई थी. धोनी इस समय टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं ऐसे में वह अपनी सेना की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
पद्मावती विवाद पर फूटा गौतम गंभीर का गुस्सा, सामने रखी 'कड़वी सच्चाई'
इससे पहले भी धोनी ने घाटी के एक स्कूल में बच्चों के साथ समय बिताया था. उन्होंने बच्चों को जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेल की जरूरत को भी समझाया. धोनी की आर्मी पब्लिक स्कूल की इस विजिट से संबंधित फोटो चिनार कॉर्प्स ऑफ इंडियन आर्मी के ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई हैं. इसमें धोनी अपनी आर्मी की ड्रेस में बच्चों और अन्य लोगों से मिलते दिख रहे हैं.
VIDEO : 26 नवंबर और नागपुर मैदान, 17 साल बाद सचिन की जगह गूंजा कोहली का नाम
धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से दिसंबर 2014 में संन्यास ले लिया था. इस समय वह केवल टी20 और वनडे क्रिकेट का हिस्सा हैं. धोनी इस समय टीम से बाहर हैं, क्योंकि टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेल रही है. अगले महीने से जब 10 दिसंबर को पहला वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला जाएगा तो धोनी फिर से टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.