नई दिल्ली :  भारत ने श्रीलंका को पांच वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में रविवार को छह विकेट से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने सीरीज पर 5-0 से कब्जा जमा लिया है. आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने भारत के सामने 239 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारत ने 46.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की विदेशी जमीं पर 5-0 से यह दूसरी जीत है. इससे पहले उसने विराट की कप्तानी में ही 2013 में जिम्बाब्वे को उसी के घर में 5-0 से शिकस्त दी थी. श्रीलंका पर ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने मैदान पर ही शानदार अंदाज में जश्न मनाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीत के बाद टीम इंडिया ने मैदान पर गाड़ी दौड़ाई. इस गाड़ी के ड्राइवर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. यह गाड़ी जसप्रीत बुमराह को 'मैन ऑफ द सीरीज' के चुने जाने पर तोहफे में मिली थी. पूरी टीम इंडिया ने इस 5 सीट वाली छोटी सी गाड़ी में सवार होकर और ट्रॉफी को गाड़ी की छत पर रखकर स्टेडियम में गाड़ी चलाई. भुवनेश्वर कुमार को उनकीशानदार गेंदबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ मिला. इस दौरान कप्तान विराट कोहली गाड़ी में पीछे बैठे थे.


मैच के बाद मैदान पर टीम इंडिया की मस्ती देखने को मिली. बुमराह को मिली गाड़ी में पूरी टीम सवार हो गई और मैदान के चक्कर लगाने लगी. पूरी टीम एक ही गाड़ी पर थी. ट्रॉफी गाड़ी की छत पर थी. 







ऐसा रहा मैच का रोमांच 


भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 110 रनों की शतकीय पारी खेली. केदार जाधव ने 63 रन बनाए.  श्रीलंका की तरफ से लसिथ मलिंगा, विश्वा फर्नाडो, वानिडु हासारंगा और मालिंदा पुष्पाकुमारा ने एक-एक विकेट हासिल किया.  इससे पहले भुवनेश्वर कुमार (42-5) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 49.4 ओवरों में 238 रनों पर ही ढेर कर दिया था. 


मेजबान टीम के लिए लाहिरू थिरिमाने ने 67 और पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 55 रनों की पारी खेलने के अलावा चौथे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी भी की, लेकिन जैसे ही यह साझेदारी टूटी श्रीलंकाई टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाई. 


भारत के लिए भुवनेश्वर के अलावा जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए. युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.