Mahendra Singh Dhoni, Indian Cricket Team : भारतीय टीम इसी साल अपनी मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) खेलेगी. ये आईसीसी टूर्नामेंट अक्टूबर में शुरू होगा, जिससे पहले एक बड़ी खुशखबरी भारतीय फैंस को मिलने वाली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में होगा वर्ल्ड कप


'क्रिकेट का महाकुंभ' कहा जाने वाला आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup-2023) इस साल भारत में खेला जाएगा. अक्टूबर-नवंबर में होने वाला ये टूर्नामेंट भारत के लिए खास है. दरअसल, 2011 के बाद से टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट को जीता नहीं है. तब दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में भारत ने वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच वानखेडे़ में जीता था. 


रोहित पर बड़ी जिम्मेदारी


धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने की पूरी कोशिश करेगी. उसने 2013 के बाद से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. तब भारत ने धोनी के नेतृत्व में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी. अब रोहित भारतीय कंडीशंस का फायदा उठाते हुए ट्रॉफी जीतने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे.


धोनी को मिलेगी अहम जिम्मेदारी!


इंटनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को बीसीसीआई की ओर से बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 3 आईसीसी ट्रॉफी जीतीं. उन्होंने भारत को 2007 में टी20 वर्ल्ड कप दिलाया, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और फिर 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी. इतना ही नहीं, अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को नंबर-1 भी बनाया. आगामी वनडे वर्ल्ड कप में धोनी को बीसीसीआई मेंटॉर बना सकता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है.


2021 में भी धोनी थे मेंटॉर


बीसीसीआई ऐसे में धोनी के अनुभव का पूरा फायदा उठाना चाहेगा और भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में उन्हें टीम के साथ भेजेगा. धोनी को इससे पहले 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया का मेंटॉर बनाया गया था. उनके मार्गदर्शन में खिलाड़ियों को उत्साह तो मिलेगा ही, साथ ही वह अपने अनुभव से भी फायदा दिला सकते हैं.