धोनी-कोहली या रोहित...किसके साथ IPL 2025 में खेलना चाहते हैं केएल राहुल? दिया अजीब जवाब
IPL 2025 KL Rahul: भारत के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों अपनी फॉर्म को लेकर चर्चा में हैं. लगातार बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अंतिम दो मैचों में उन्हें मौका भी नहीं मिला था.
IPL 2025 KL Rahul: भारत के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों अपनी फॉर्म को लेकर चर्चा में हैं. लगातार बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अंतिम दो मैचों में उन्हें मौका भी नहीं मिला था. अब राहुल के पास ऑस्ट्रेलिया में कुछ बेहतर करने की चुनौती है. इसी दौरान उनकी नजर आईपीएल ऑक्शन पर भी रहेगी. वह लंबे समय बाद ऑक्शन का हिस्सा बन रहे हैं. उन्हें लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रीलीज कर दिया है. अब राहुल के ऊपर कई टीमों की नजर है. वह बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग और कप्तानी भी कर सकते हैं. ऐसे में उनके ऊपर कई टीमें बोलियां लगा सकती हैं.
सवालों में फंसे राहुल
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और आईपीएल ऑक्शन से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने उनका इंटरव्यू लिया है. राहुल के इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 साल पूरे हो गए. इंटरव्यू के दौरान राहुल से कई सवाल पूछे गए. इस दौरान वह फंसते हुए नजर आए. राहुल से तो यहां तक पूछा गया कि वह आईपीएल के अगले सीजन में महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली में से किसके साथ खेलना चाहेंगे? इस पर लखनऊ के पूर्व कप्तान ने मजेदार जवाब दिया.
ये भी पढ़ें: बहन के लिए सात साल तक टाला सपना, यशस्वी का भाई वापस क्रिकेट की दुनिया में लौटा
जवाब देना बहुत मुश्किल: राहुल
राहुल ने जवाब देते हुए कहा, "मुझे नहीं पता. यह मुश्किल सवाल है. आपने मुझे असली मुश्किल में डाल दिया है. मुझे उन सभी के साथ खेलने में मजा आया है. इसका जवाब देना बहुत मुश्किल है.'' राहुल ने यह भी कहा कि वह ओपनर या फिनिशर की बजाय ‘फ्लोटर’ के रूप में अपनी पसंदीदा बल्लेबाजी स्थिति चुनेंगे. किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में सक्षम खिलाड़ी को 'फ्लोटर' की भूमिका के लिए चुना जाता है.
ये भी पढ़ें: जुबानी जंग...गौतम गंभीर के पलटवार के बाद रिकी पोंटिंग का आया जवाब, इस बार तो हद ही पार कर दी
कप्तानी की तलाश में नहीं
लखनऊ के कप्तान के रूप में तीन सीजन के दौरान राहुल ने 2022 और 2023 में टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया. हालांकि, 2024 में टीम का प्रदर्शन खराब रहा. उनकी टीम सातवें स्थान पर रही थी. टीम से अलग होने के बावजूद राहुल ने स्पष्ट किया कि वह सक्रिय रूप से कप्तानी की तलाश नहीं करते हैं, लेकिन अपने नेतृत्व के अनुभव के आधार पर यदि उन्हें मौका दिया जाता है, तो वह इस भूमिका को निभाने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट या गांगुली नहीं...यह प्लेयर है ऑस्ट्रेलिया में भारत का सबसे सफल कप्तान, चौंकाने वाले हैं रिकॉर्ड्स
कप्तानी पर राहुल ने क्या कहा?
राहुल ने कहा, "मैं कभी भी किसी से जाकर नहीं कहूंगा कि मुझे कप्तानी चाहिए. अगर आपको लगता है कि मेरे नेतृत्व कौशल काफी अच्छे हैं...और जिस तरह से मैंने पिछले चार-पांच साल में अपनी टीम को संभाला है...अगर आपको यह योग्य लगता है, तो निश्चित रूप से मैं इसे करने के लिए खुश हूं.'' राहुल की नजर एक सकारात्मक और सहायक माहौल वाली टीम का हिस्सा बनना है, जो आईपीएल जीतने के अंतिम लक्ष्य की दिशा में एक साथ काम करे.