Mumbai Indians IPL 2024: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2024 खेल रही है. सनराइजर्स हैदरबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए इस सीजन के 57वें मैच को जैसे ही पैट कमिंस की टीम ने जीता, मुंबई इंडियंस की टीम टूर्नामेंट से आधिकारिक तौर पर बाहर हो गई. मुंबई आईपीएल 2024 से बाहर होने वाली पहली टीम भी बन गई. टीम का इस सीजन बेहद ही घटिया प्रदर्शन रहा है और 12 मुकाबलों में से सिर्फ 4 ही जीते हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी को लेकर भी सवाल खड़े हुए हैं. अब ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि हार्दिक की कप्तानी शैली से टीम के सीनियर प्लेयर्स खुश नहीं है. उन्होंने चिंता भी व्यक्त की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई इंडियंस में क्या चल रहा?


सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस को आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया. रिपोर्ट्स की मानें तो टीम के कुछ सीनियर प्लेयर्स ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी की शैली को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है, जिससे टूर्नामेंट के दौरान टीम के प्रदर्शन पर भी असर डाला है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव जैसे सीनियर प्लेयर्स ने हार के बाद एक बैठक की जिसमें खिलाड़ियों ने व्यक्त किया कि क्या समस्याएं हैं और समस्याएं जानने के लिए व्यक्तिगत मीटिंग भी आयोजित की गईं.


अधिकारी ने दिया बयान 


बता दें कि मुंबई इंडियंस पिछले एक दशक से रोहित शर्मा के नेतृत्व में आईपीएल खेल रही है और एक नए कप्तान के आने से ड्रेसिंग रूम में खलबली मचना तय है. मुंबई इंडियंस के एक अधिकारी ने इस सीजन में टीम के संघर्ष  के लिए बड़े बदलाव को जिम्मेदार ठहराया, जिसमें वे अभी हैं. अधिकारी ने कहा, 'ये उस टीम के लिए नियमित शुरुआती समस्याएं हैं जो लीडरशिप बदलने के बाद दिखती हैं. स्पोर्ट्स में यह हर समय होता है.'


बल्ला भी रहा खामोश


हार्दिक पांड्या का इस सीजन में कप्तानी के अलावा बल्ला भी नहीं चला है. उन्होंने 12 मैचों में 198 रन बनाए हैं. कई मौकों पर जब टीम को उनसे एक आतिशी पारी की उम्मीद थी, ऐसा खेलने में वह विफल रहे हैं. उनके बल्ले से इस सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं निकला है. इतना ही नहीं, वह गेंदबाजी में भी कुछ खास नहीं कर सके हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम का आखिरी हुआ मुकाबला छोड़ दें, जिसमें उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे, तो वह बाकी 11 मैचों में सिर्फ 8 विकेट ही झटकने में कामयाब रहे हैं. मुंबई इंडियंस को अभी इस सीजन में दो और मैच खेलने हैं. 11 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स और 17 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई का मैच है.