Ind vs Ban 1st Test Match : भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होने जा रही है. दोनों देशों के बीच अब तक हुई 8 टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को जीत नहीं मिली है. यहां तक कि बांग्लादेश टीम भारत के खिलाफ अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है. बांग्लादेश इस बार पाकिस्तान को उसकी ही धरती पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के साथ भारत आ रहा है. ऐसे में उसके हौसले बुलंद हैं. भारत को एक बांग्लादेशी क्रिकेटर से सावधान रहना होगा, जो टीम की मुश्किलें बढ़ा सकता है. भारत के खिलाफ इस क्रिकेटर के आंकड़े अच्छे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बल्लेबाज से खतरा


चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम से शुरू होने जा रही यह सीरीज रोमांचक साबित हो सकती है. इस टेस्ट सीरीज में भारत के लिए जो बल्लेबाज सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकता है, उसका नाम है मुशफिकुर रहीम. जी हां, अनुभवी मुशफिकुर रहीम भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. बांग्लादेश बल्लेबाजी की रीढ़ मुशफिकुर रहीम ने 8 टेस्ट मैचों 604 रन बनाए हैं. यह रन दो शतकों और दो अर्धशतकों के साथ आए हैं. भारत के खिलाफ 8 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 43.14 की औसत उनकी निरंतरता को दर्शाती है, जबकि 52.79 का स्ट्राइक रेट उनकी आक्रामकता को बयां करता है.


ये घातक ऑलराउंडर भी टीम में


ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी भारत की टेस्ट सीरीज में टेंशन बढ़ा सकते हैं, जिन्होंने बांग्लादेशी बल्लेबाजी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. हालांकि, भारत के खिलाफ उनकी औसत केवल 26.85 की ही रह जाती है. शाकिब ने भारत के खिलाफ 8 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में 376 रन बनाए हैं. लिटन दास जैसे युवा खिलाड़ी ने भी भारत के खिलाफ अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से प्रभावित किया, जिसका संकेत उनका 74.64 का स्ट्राइक रेट है. दास ने भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 37.85 की औसत के साथ 265 रन बनाए हैं.


पहले टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड


रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.


भारत दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम


नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शादमान इस्लाम, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, जेकर अली अनिक, तस्कीन अहमद, लिटन दास, हसन महमूद, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, नाहिद राणा, खालिद अहमद