4, 4, 4, 4, 4, 4, 4... एक ओवर में सात चौके, IPL Auction में अनसोल्ड बल्लेबाज ने मचाई तबाही
Vijay Hazare Trophy: नवंबर में हुए आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी. लेकिन कुछ प्लेयर्स खरीददार के लिए इंतजार ही करते रह गए. उनमें से एक नाम एन जगदीशन का भी था, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.
Vijay Hazare Trophy: नवंबर में हुए आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी. लेकिन कुछ प्लेयर्स खरीददार के लिए इंतजार ही करते रह गए. उनमें से एक नाम एन जगदीशन का भी था, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और फ्रेंचाइजियों को आईना दिखा दिया है. उन्होंने तमिलनाडु के खेलते हुए आतिशी अंदाज में अर्धसतक ठोका और गेंदबाज पर एक ओवर में 7 चौकों का दाग भी लगा.
जगदीशन ने बनाए 65 रन
जगदीशन ने राजस्थान के खिलाफ विस्फोटक बैटिंग करते हुए महज 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. तमिलनाडु के सामने 268 रन का लक्ष्य था. जवाबी कार्यवाही जगदीशन ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दी. पारी के दूसरे ओवर में ही जगदीशन ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की. उन्होंने राजस्थान के तेज गेंदबाज अमन सिंह शेखावत का सामना करते हुए जगदीसन ने शानदार शुरुआत की और 29 रन बनाए.
ओवर में आए 7 चौके
जगदीशन ने इस ओवर की 6 गेंद में 6 चौके लगाने का कारनामा किया. साथ ही एक चौका वाइड का भी काउंट हुआ और गेंदबाज पर ओवर में 7 चौके खाने का दाग लगा. ओवर की पहली गेंद ही वाइड थी और चौके के लिए चली गई. जगदीशन ने 10 चौकों की मदद से 52 गेंद में 65 रन की पारी को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें... सिराज-अर्शदीप नहीं... चैंपियंस ट्रॉफी में इस घातक गेंदबाज के इंतजार क्यों BCCI? कांपते हैं बल्लेबाज
वरुण चक्रवर्ती का पंजा
राजस्थान की तरफ से अभिजीत तोमर ने आतिशी शतक की बदौलत टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया था. तमिलनाडु की तरफ से वरुण चक्रवर्ती की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली. उन्होंने मैच में पंजा खोला. इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिहाज से चक्रवर्ती का ये प्रदर्शन काफी मायने रखता है.