Team India: शुभमन या यशस्वी नहीं, बल्कि इस प्लेयर को आशीष नेहरा ने बताया 3 फॉर्मेट प्लेयर
IND vs AUS: मौजूदा टी20 सीरीज में भारत के लिए ओपनिंग कर रहे एक बल्लेबाज को पूर्व भारतीय दिग्गज गेंदबाज ने टीम इंडिया का थ्री फॉर्मेट प्लेयर बता दिया है.
Ruturaj Gaikwad: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज खेले रही भारतीय टीम ने कमाल प्रदर्शन किया है. इस सीरीज में भारतीय टीम ने 3-1 से अजेय बढ़त बना ली. आखिरी मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3 दिसंबर को है. इस सीरीज में टीम इंडिया के एक बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से सबको मोहित किया है. उनके इस प्रदर्शन पर कई दिग्गजों के जमकर तारीफ की. अब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भी इस बल्लेबाज की तारीफों के पल बांधे हैं. आइए आपको बताते हैं यहां किस खिलाड़ी की बात हो रही है.
ये है भारत का थ्री फॉर्मेट प्लेयर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में ओपनिंग करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भारत का थ्री फॉर्मेट प्लेयर बताया है. आशीष नेहरा ने उन्हें लेकर कहा, 'हर कोई जानता है कि वह (ऋतुराज गायकवाड़) किस तरह का खिलाड़ी है. जब आप यशस्वी जयसवाल की बात करते हैं तो उनका खेल ऋतुराज गायकवाड़ की तुलना में बिल्कुल अलग है. आपको टी20 फॉर्मेट में भी मजबूती की जरूरत है और गायकवाड़ यही लेकर आते हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि ऋतुराज गायकवाड़ भारत के लिए तीन फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं.'
तीसरे टी20 में खेली ऐतिहासिक पारी
बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 मैच में नाबाद 123 रनों की ऐतिहासिक शतकीय पारी खेली थी. वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैचों में शतक लगाने वाले 9वें खिलाड़ी बने. शुभमन गिल के बाद वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. भले ही इस मैच में भारत को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी, लेकिन ऋतुराज की इस पारी ने सबको मोहित कर दिया था. इस पारी में उनके बल्ले से 13 चौके और 7 छक्के निकले थे.
ODI और टी20 में कर चुके हैं डेब्यू
बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ को भारत की टी20 और वनडे टीम में खेलने का मौका मिल गया है. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में उनका डेब्यू नहीं हुआ है. भारत के लिए अब तक खेले 4 वनडे मैचों में उनके नाम 106 रन है. इसमें एक अर्धशतक शामिल है. वहीं, टी20 फॉर्मेट में उनेक बल्ले से 18 मैचों में 490 रन निकले हैं. इस फॉर्मेट में वह एक शतक और 3 अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए हैं.