T20 World Cup: T20 वर्ल्ड कप के बीच इस प्लेयर ने अचानक लिया रिटायरमेंट, जूते टांगने की शेयर की फोटो
Netherlands Team: T20 टी20 वर्ल्ड कप 2022 अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है. पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. इसी बीच एक स्टार क्रिकेटर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है.
T20 World Cup 2022: T20 वर्ल्ड कप बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है. दर्शकों को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के Semifinal के लिए क्वालीफाई लिया है, लेकिन इसी बीच एक स्टार क्रिकेटर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. इससे फैंस में मायूसी की लहर दौड़ गई है, आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में.
इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नीदरलैंड्स (Netherlands) टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया. टीम ने अपने आखिरी ग्रुप स्टेज में साउथ अफ्रीका को 13 रनों से बड़ा उलटफेर किया, जिससे अफ्रीकी सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी. अब नीदरलैंड्स के बल्लेबाज स्टीफन मायबर्ग ने संन्यास लेने की घोषणा की है. 38 साल के इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है.
सोशल मीडिया पर लिखा ये पोस्ट
स्टीफन मायबर्ग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, '12 सीजन पहले इंटरनेशनल डेब्यू और 17 सीजन पहले फर्स्ट क्लास डेब्यू करना यादगार पल रहा है, लेकिन अब जूते टांगने का समय आ गया है. मैंने कभी सपनों में भी नहीं सोचा था मैं वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के साथ अपना करियर खत्म करूंगा. हर खिलाड़ी हमेशा जीतना चाहता है और सभी प्लेयर्स की तरह मेरी भी आंखों में आंसू थे. मैं नीदरलैंड्स क्रिकेट का शुक्रिया अदा करता हूं.' स्टीफन मायबर्ग ने इसी के साथ जूते टांगने का फोटो भी लगाया.'
नीदरलैंड्स टीम को जिताए कई मैच
स्टीफन मायबर्ग का जन्म 1984 में दक्षिण अफ्रीका में हुआ था, लेकिन वे कई वर्षों से नीदरलैंड में रह रहे हैं. 2011 में उन्होंने नीदरलैंड्स टीम के लिए डेब्यू किया. इन सालों में उन्होंने नीदरलैंड्स के लिए उन्होंने 22 वनडे मैचों में 26.35 की औसत से 527 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 45 T20 मैच खेले, जिसमें 114.51 के स्ट्राइक रेट से 915 रन बनाए.
टी20 वर्ल्ड कप में किया शानदार प्रदर्शन
नीदरलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया. टीम ने आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका को रोमांचक मैच में 13 रनों से शिकस्त दी. इसके अलावा नीदरलैंड्स ने जिम्बाब्वे को भी 5 विकेट से हराया. इसी वजह से वह साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर गया.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर