Sri Lanka vs New Zealand Test: श्रीलंका ने स्पिनर प्रभात जयसूर्या की खतरनाक बॉलिंग की मदद से न्यूजीलैंड को 63 रन से हरा दिया. गाले में लंकाई टीम ने मैच को जीतकर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. कीवी टीम 275 रन के टारगेट के सामने 211 रनों पर सिमट गई. अगले महीने भारत में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने से पहले टिम साउदी की टीम के लिए यह हार चिंताजनक है. न्यूजीलैंड की हवा स्पिन पिच पर निकल गई है. अब दूसरा मुकाबला गाले में ही 26 सितंबर से खेला जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पांचवें दिन 29 गेंदों में ही सिमट गई कीवी टीम की पारी


न्यूजीलैंड को मैच के आखिरी दिन 68 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन उसकी आशाएं जल्द ही समाप्त हो गईं.  लंकाई टीम ने न्यूजीलैंड के के प्रमुख खिलाड़ी रचिन रवींद्र को जल्दी ही आउट कर दिया. श्रीलंका ने मैच को समेटने में अंतिम दिन केवल 29 गेंदों का समय लिया. मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उसने पहली पारी में 305 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 340 रन बनाकर 35 रन की लीड हासिल की. श्रीलंका ने दूसरी पारी में 309 रन बना दिए और न्यूजीलैंड को 275 रन का टारगेट दिया. जवाब में कीवी टीम 211 रनों पर ही सिमट गई.


ये भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd Test Playing XI: कानपुर में होगा बड़ा बदलाव, यह तूफानी बॉलर करेगा डेब्यू! ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11


रचिन रवींद्र की हुई पारी बेकार


दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को बड़ी साझेदारी की आवश्यकता थी, लेकिन उसके खिलाड़ी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. केन विलियमसन (30), टॉम लाथम (28) और टॉम ब्लंडेल (30) ने टीम को निराश किया. एक छोर पर रचिन रवींद्र टिके रहे. वह 92 रन बनाकर आउट हुए. उनकी यह पारी टीम के लिए पर्याप्त नहीं थी. श्रीलंका के लिए जयसूर्या ने 5 विकेट लिए. उनके साथी स्पिनर रमेश मेंडिस ने 3 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई.


 



 


ये भी पढ़ें: Video: मिल गया नया शोएब अख्तर...इस गेंदबाज ने मचाया बवाल, एक्शन देख आ जाएगी 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' की याद


भारत में 3 टेस्ट खेलेगी न्यूजीलैंड की टीम


न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच पुणे में 24 अक्टूबर से होगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 1 नवंबर से मुंबई में होगा.