Finn Allen Century vs Pakistan: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में युवा बल्लेबाज फिन एलन (Finn Allen) ने मानो रन नहीं बनाए, आग उगली हो. 24 साल के इस बल्लेबाज ने मैच में 62 गेंदें खेलते हुए 137 रन की धुआंधार पारी खेल डाली. उनकी इस पारी में चौके तो न के बराबर रहे. एलन ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को दिन में तारे दिखाए. उन्होंने एक के बाद एक 16 छक्के जड़ दिए. वहीं, उन्होंने 5 चौके भी लगाए. इस पारी के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को जरूर लग रहा होगा कि टीम ने आगामी लीग से पहले पहले अपना नुकसान करा लिया. बता दें की RCB ने आईपीएल 2024 (IPL-2024) के लिए हुए ऑक्शन से पहले न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद IPL-2024 में फिन एलन (Finn Allen) को कोई खरीददार नहीं मिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तानी गेंदबाजों की उड़ाईं धज्जियां


न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलन (Finn Allen) ने पाकिस्तान के खिलाफ इस तीसरे टी20 मैच में 48 गेंदों में रिकॉर्डतोड़ शतक ठोक दिया. इस कीवी बल्लेबाज ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. एलन ने शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) से लेकर मोहम्मद वसीम जूनियर तक हर गेंदबाज को चुन-चुनकर पीटा. हरिस रउफ इस मैच में सबसे महंगे पाकिस्तानी बॉलर रहे. उन्होंने 4 ओवर पूरे करते हुए 60 रन लुटाए और 2 विकेट लिए. अफरीदी ने 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 43 रन दिए. मोहम्मद नवाज ने 4 ओवर में 44 रन देकर 1 विकेट झटका. वहीं, जमान खान और मोहम्मद वसीम जूनियर ने क्रमशः 37 और 35 रन लुटाते हुए 1-1 सफलता प्राप्त की.  


RCB ने कराया नुकसान 


बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल 2024 (IPL-2024) के लिए हुए ऑक्शन से पहले फिन एलन (Finn Allen) को रिलीज कर दिया था. फिन एलन IPL-2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का हिस्सा थे. उन्हें फ्रेंचाइजी ने 80 लाख रुपये में अपने स्क्वाड से जोड़ा था. हालांकि, उन्होंने सीजन में एक ही मैच खेलने का मौका नहीं मिला. फिन एलन ने IPL-2024 का बेस प्राइज 75 लाख रुपये रखा था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी.


न्यूजीलैंड के लिए तीसरा सबसे तेज शतक  


एलन (Finn Allen) का शतक T20I फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के किसी खिलाड़ी द्वारा लगाया गया तीसरा सबसे तेज शतक है. सबसे तेज़ T20I शतकों की सूची में ग्लेन फिलिप्स (46 गेंद) और कॉलिन मुनरो (37 गेंद) ही कीवी ओपनर एलन से आगे हैं. एलन ने T20 करियर में यह दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ एक मैच में सेंचुरी पूरी की थी. 


न्यूजीलैंड ने बनाए  224 रन


फिन एलन (Finn Allen) के शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने इस मैच में निर्धारित 20 ओवर  खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 224 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. एलन के अलावा टिम साइफर्ट (Tim Seifert) ने 23 गेंदों में 31 रन बनाए. वहीं, ग्लेन फिलिप्स 19 रन बनाकर आउट हुए. टीम के बाकी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा सके. मैट हेनरी (1 रन*) और ईश सोढ़ी (3 रन*) नाबाद रहे.