Nicholas Pooran Six: निकोलस पूरन ने ठोका 106 मीटर का गगनचुंबी छक्का, मैदान के बाहर पहुंची गेंद; वीडियो वायरल
लखनऊ सुपर जायंट्स ने सीजन की दूसरी जीत दर्ज करते हुए आईपीएल 2024 के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 28 रन से रौंद दिया. इस मैच में LSG के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने घातक बल्लेबाजी की. उन्होंने एक गेंद तो स्टेडियम के बाहर ही पहुंचा दी.
Nicholas Pooran 106m six: लखनऊ सुपर जायंट्स ने सीजन की दूसरी जीत दर्ज करते हुए आईपीएल 2024 के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 28 रन से रौंद दिया. इस मैच में LSG के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने घातक बल्लेबाजी की. उन्होंने एक गेंद तो स्टेडियम के बाहर ही पहुंचा दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 181 रन का स्कोर खड़ा किया. निकोलस पूरन ने आतिशी 40 रन की पारी खेली. टारगेट के पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पूरे ओवर खेले बिना ही 153 रन पर ऑलआउट हो गई.
पूरन का मॉन्स्टर सिक्स
दरअसल, पहली पारी के 19वें ओवर में निकोलस पूरन ने 106 मीटर का लंबा छक्का ठोका. RCB के तेज गेंदबाज रीस टॉपली यह ओवर फेंक रहे थे. ओवर की तीसरी गेंद पर टॉपली ने शॉर्ट लेंथ गेंद फेंकी, जिसपर पूरन टूट कर पड़े और दमदार पुल शॉट लगते ही गेंद को स्टेडियम के बाहर ही पहुंचा दिया. इतना ही नहीं पूरन ने इस ओवर में लगातार तीन छक्के ठोके. उन्होंने दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर यह शॉट लगाए. 106 मीटर के शॉट के साथ ही उन्होंने आईपीएल में अपने 100 छक्के भी पूरे कर लिए.
पूरन ने खेली आतिशी पारी
निकोलस पूरन ने इस मैच में टीम के लिए बेहद जरूरी रन बनाए. आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आए इस विंडीज के धाकड़ बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 21 गेंदों में नाबाद 40 रन ठोक दिए. उनकी इस पारी में 5 छक्के और 1 चौका भी शामिल रहा. पूरन ने रीस टॉपली के 19वें ओवर में 3, जबकि पारी का आखिरी ओवर लेकर आए मोहम्मद सिराज के आखिरी ओवर में दो छक्के लगाए.
गेंदबाजों के आगे RCB ने टेके घुटने
लखनऊ से मिले 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB को विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी ने शानदार शुरुआत दिलाई थी. टीम ने 4.2 ओवर में 40 रन बना लिए थे, लेकिन इसी स्कोर पर विराट कोहली को एम सिद्दार्थ ने चलता किया. इसके बाद लगातार विकेट गिरने के सिलसिला शुरू हो गया और पूरी टीम 153 रन पर सिमट गई. महिपाल लोमरोर 33 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. रजत पाटीदार ने 29 रन बनाए. विराट कोहली और डु प्लेसी ने क्रमशः 22 रन और 19 रन बनाए. मयंक यादव की शानदार गेंदबाजी के आगे बल्लेबाजी सरेंडर करते नजर आए. उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 14 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. नवीन उल हक ने 2 विकेट चटकाए.