IND vs AUS: पहले टेस्ट में कंगारुओं को मिलेगा सरप्राइज, डेब्यू करेगा ये खूंखार भारतीय ऑलराउंडर!
भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच सबसे बड़ी राइवलरी की शुरुआत होने में कुछ घंटे का समय रह गया है. दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में होने वाले टेस्ट मैच के साथ होगी.
IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच सबसे बड़ी राइवलरी की शुरुआत होने में कुछ घंटे का समय रह गया है. दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में होने वाले टेस्ट मैच के साथ होगी. भारतीय टीम पहला मुकाबला रोहित शर्मा के बिना खेलेगी, जो पहले मुकाबले में अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण टीम से नहीं जुड़ पाए हैं. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. इस मैच में टीम इंडिया का एक युवा ऑलराउंडर टेस्ट डेब्यू करता नजर आ सकता है.
डेब्यू का प्रबल दावेदार ये ऑलराउंडर
युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी कोपर्थ में शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए अपना पहला टेस्ट कैप मिलने की संभावना है, क्योंकि भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें चौथे तेज गेंदबाज के रूप में प्लेइंग-11 में शामिल कर सकता है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में उछाल और गेंद कैरी करने की उम्मीद है. रेड्डी तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने के लिए सही फिट हो सकते हैं. बता दें कि रेड्डी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में एकमात्र तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं.
हेड कोच ने जताया भरोसा
भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में खेलने वाले शार्दुल ठाकुर इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हेड कोच गंभीर ने कहा था, 'शार्दुल की जगह रेड्डी को चुनने का फैसला आगे बढ़ने के बारे में भी है. मुझे लगता है कि हमने सबसे अच्छी टीम चुनी है जो हमारे लिए काम कर सकती है. हम सभी जानते हैं कि नीतीश रेड्डी कितने प्रतिभाशाली हैं और अगर उन्हें मौका दिया जाए तो वे हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'
बॉलिंग कोच ने की तारीफ
भारत के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने भी तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी की भी खूब तारीफ की. उन्होंने कहा, 'वह युवा खिलाड़ियों में से एक है. (उसमें) ऑलराउंड प्रदर्शन करने की क्षमता है. वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो हमारे लिए एक छोर संभाल सकता है. खास तौर पर पहले कुछ दिनों के लिए. (वह) विकेट-टू-विकेट गेंदबाज है. दुनिया की कोई भी टीम एक ऐसा ऑलराउंडर चाहेगी जो तेज गेंदबाजों की मदद कर सके. यह जसप्रीत पर निर्भर करेगा कि वह उनका किस तरह से इस्तेमाल करता है. निश्चित रूप से सीरीज में उस पर नजर रखनी होगी.'
ऑस्ट्रलिया-ए के खिलाफ खेले
नीतीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया में भारत ए के लिए दो मैच खेले. इससे पहले वह आईपीएल 2024 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी थे. अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ अपने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद करियर में तेजी से प्रगति की है. उनके फर्स्ट क्लास करियर पर नजर डालें तो 23 मैच खेलते हुए उन्होंने 779 रन बनाए हैं. वहीं, 56 विकेट भी उनके नाम फर्स्ट क्लास में दर्ज हैं.