ICC Player of the Month Nomination: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले महीने भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी संभाली और जीत दर्ज की. विराट, यशस्वी समेत कई खिलाड़ियों ने मेजबान टीम की धज्जियां उड़ा दीं. लेकिन 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ' में विराट, रोहित, पंत और जायसवाल का नाम नजर नहीं आया है. आईसीसी ने नॉमिनेशन में 3 नाम दिए हैं, जिसमें एक साउथ अफ्रीकी, एक पाकिस्तानी और एक भारतीय प्लेयर के नाम हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्को यानसेन का नाम शामिल


साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने पिछले महीने अपनी घातक गेंदबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 13 विकेट लेकर अपना खौफ भरा. वहीं, दूसरा नाम पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का है. रऊफ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दमखम दिखाया था. 


कौन है भारतीय खिलाड़ी?


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन शतक जमाया था. कोहली ने भी शतक से वापसी की. वहीं, पंत ने भी अपनी बैटिंग से प्रभावित किया. लेकिन चर्चा में आए थे टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह. उन्होंने मैच में 8 विकेट अपने नाम कर कंगारू टीम को नतमस्तक कर दिया था.


ये भी पढ़ें.. सचिन को क्यों नहीं पहचान रहे थें कांबली? 14 बार जा चुके रिहैब सेंटर, अब पूर्व कप्तान ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ


बुमराह-यानसेन में होगी टक्कर


इस अवॉर्ड की रेस में तीनों गेंदबाजों की तुलना करें तो जसप्रीत बुमराह और मार्को यान्सेन में टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों का प्रदर्शन हारिस रऊफ से कई ऊपर नजर आता है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से शुरू होगा जिसमें बुमराह के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी.