Vinod Kambli: पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली और दिग्गज सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो खूब वायरल रहा. उनकी दोस्ती के खूब चर्चे रहे. रमाकांत आचरेकर के स्मारक समाहरोह में जब बीमार कांबली को जिसने भी देखा उसका दिल टूट गया. वीडियो में जिगरी यार के लिए सचिन भी निराश नजर आए. अब कांबली को लेकर एक और पूर्व क्रिकेटर का दर्द छलका है. उन्होंने सालों बाद कांबली से मुलाकात का किस्सा बताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ठीक से बोल भी नहीं पाते हैं कांबली


विनोद कांबली कभी मैदान में अपना जलवा बिखरते थे, लेकिन अब उनकी हालत बेहद गंभीर है. कांबली शारीरिक और मानसिक तौर पर पूरी तरफ से मजबूत नहीं हैं. वह न ही ठीक से बोल पाते हैं और न ही ठीक से चल पाते हैं. कोच आचरेकर की स्मारक समाहरोह में पूर्व भारतीय क्रिकेटर समीर दिघे भी शामिल हुए, जिन्होंने मुंबई टीम में कांबली के साथ कई सालों तक खेला. उन्होंने कांबली के साथ मुलाकात की और फिर अपने दिल का हाल जाहिर किया.


क्या बोले समीर दिघे?


टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान पूर्व क्रिकेटर दिघे भावुक नजर आए. उन्होंने कहा, 'मैं उनसे कई सालों बाद मिला. उन्होंने उठकर मुझे गले लगाया और 'सम्य' कहकर पुकारा. मैं उन्हें इस हालत में नहीं देख सकता था. मुझे बहुत बुरा लगा और मेरी आंखों में आंसू थे. हमने 14 साल तक (मुंबई के लिए) एक साथ खेला है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे उन्हें अच्छी सेहत दें.'


ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: यशस्वी का नहीं चला जादू... विराट भी फेल, ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन दिया 'रेड अलर्ट'


कांबली को थी नशे की लत


विनोद कांबली को नशे की लत की समस्या थी. जानकारी के मुताबिक उन्होंने कई बार रिहैब सेंटर के चक्कर लगाए. लेकिन हर दिन उनकी समस्या बढ़ती नजर आई है. हाल ही में पूर्वकप्तान कपिल देव ने उन्हें आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था.